Posts

Showing posts from October, 2023

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 80 बैलगाड़ी व 678 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 11400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4205 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7405 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7080 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण करने वालो पर पुलिस की दबिश, आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना बेड़िया पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 30 अक्टूबर को थाना बेड़िया पर मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुनर्वास बकावा में खेत नाले के पास मे 02 व्यक्ति अवैध शराब की भट्टी मे शराब बनाकर आस पास के इलाको मे सप्लाय कर अवैध व्यवसाय कर रहे है । मुखबीर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा गया, जहां 02 व्यक्ति नाले के किनारे 03 केन लेकर खडे दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई जिसमे एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला व एक आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया । पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छगन पिता नुरा अजनारे जाति भील उम्र 45 वर्ष निवासी पुनर्वास बकावा का होना बताया एवं भागने वाले व्यक्ति के का नाम पता पुछते चुन्नीलाल पिता झेतरिया निवासी पुनर्वास बकावा का हो...

नामांकन के अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र

Image
कुल 70 प्रत्याशियों ने भरे नाम निर्देशन पत्र  31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 02 नवंबर को होगी नाम वापसी खरगोन। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के छटवे और अंतिम दिन आज 30 अक्टूबर को 38 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 70 प्रत्याशियों द्वारा 88 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।   30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से जवानसिंह सिंह सुखलाल मण्डलोई, अश्विन धुपे, सुरसिंह छतरसिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से श्यामसिंह रावत, रामकुमार तुलसीराम, शांतिलाल आर्वे, लाखनसिंह गड़गोती, मणिशंकर डोंगरे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से फूलचंद वासन्दे, मंशाराम सोलंकी, कैलाश रोकड़े, सुश्री मयूरी धानक, रमेशसिंह सोलंकी, दीपक मोय, नरेन्द्र वासुरे, शंकरलाल बिल्लौरे, शोभाराम औंकार, अनिता मण्डलोई, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से शैरू ननसिंग यादव, राजाराम भीमा खाण्डे, नरेन्द्र गोपाल कंचोले, अ. सत्तार, केशरीलाल, संजय सोलंकी,...

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए फिर 08 लोगों पर की जिला बदर की कार्यवाही

Image
  खरगोन। जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 08 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।         जिला बदर किए गए 08 लोगों में जैतापुर थाना मेनगांव निवासी गोल्डी ऊर्फ जसमीतसिंह पिता गुरूवरसिंह भाटीया, डेडगांव थाना कसरावद निवासी अखिलेश पिता रमेशचन्द्र जायसवाल, तवड़ीपुरा थाना सनावद निवासी अरविन्द ऊर्फ प्रवीण पिता रामलाल कुशवाह, भील मोहल्ला सनावद निवासी सोहेल पिता अहमद, सगड़ियाव थाना सनावद निवासी मेहबुब ऊर्फ बबलु पिता नियामत खां, टवड़ी मोहल्ला हाल न्यू काजीपुरा खरगोन निवासी सलाम ऊर्फ सलमान पिता गुलाम शेख, जैतापुर थाना मेनगांव निवासी बबलू ऊर्फ चरणप्...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की बंफर आवक, 14000 क्विंटल हुई कपास की आवक, जानिए किसानों क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 73 बैलगाड़ी व 860 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 14000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 6000 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7375 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7070 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना गोगांवा के व्दारा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया । 28 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो सिकलीकर जिनका हुलिया दोनों के सिर पर काले रंग का चोडा पगड़ी बंधी होकर एक ने सफेद रंग की टी-शर्ट व काले रंग की लोअर तथा दुसरे ने काले रंग जैसी टी-शर्ट व ब्लू जीन्स जैसी पहने हुये दोनो की पीठ पर बैग टंगे है । जो बेहरामपुर फाटा शिव मंदिर के पास खंडवा खरगोन रोड़ पर बैग में रखे अवैध हथियार बेचने हेतु किसी का इंतजार कर रहे हैं । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो दो सिकलीकर हुलिया के बेहरामपुर फाटा शिव मंदिर में लगे लाईट के नीचे पेड़ी पर बैठे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा उसके कब्जे से 23 नग देशी पिस्टल जिसकी किमत 4,60,000/-रुपये व 06 देशी कट्टे जिसकी अनुमानित कीमत 90,000/-रुपये पु...

अवैध देशी शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 16 पेटी शराब जप्त

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना कसरावद पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 28 अक्टूबर को चौकी खामखेड़ा थाना कसरावद पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, रात्रि में ग्राम ग्राम सूरवा नदी पुलिया से कार क्रमांक MP 09 CB 6932 मैं अवैध शराब भरकर जावेगी मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर आने जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखते हुए ग्राम तीरगांव तरफ से एक कार आते हुए दिखाई दी जिसे हमराही बाल की मदद से रोका कार चालक कार को खड़ी करके भाग गया कार की तलाशी लेते कार की डिक्की में देसी मदिरा प्लेन शराब की 16 पेटी रखी हुई थी कुल 144 लीटर शराब कीमती 52,000 रुपए एवं कार क्रमांक MP 09 CB 6932 को विधिवत जप्त की गई । उक्त कृत्य अपराध 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से फरार आरोपी कार क्रमांक MP 09 CB 6932 के चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 504/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । गिरफ्तार आरोपियो के नाम -  01. आरोपी कार क्रमांक MP 09 CB 6932 का चालक फरा...

पथ संचलन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चले, 15 शाखा के एक साथ एक समय पर चरैवेती चरैवेती यही तो मंत्र है अपना को धैय मान

Image
खरगोन। परंपरानुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन विजयादशमी के उपलक्ष्य में रविवार को नगर की 15 शाखा में एक साथ निकला, जो की चरैवेति संचलन के स्वरूप में रहा। 200 मोहल्लो में स्वयंसेवको ने एक साथ कदम से कदम मिलाए। 15 शाखा के स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल करते हुए निकलें। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। सभी संचलन के वक्ताओं ने कहा 'स्व' की संकल्पना को लेकर स्वभाषा, स्वभूषा, स्वदेशी, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक शिष्टाचार के लिए समाज को जागृत करने का आह्वान किया। संघ का पथ संचलन समाज में शक्ति और अनुशासन का प्रतीक है। शक्ति के बगैर कोई भी राष्ट्र महान नहीं बन सकता।  प्रत्येक नागरिक को देश हित में जीना होगा 2047 में स्वराज के शताब्दी वर्ष में भारत को विश्व गुरु के सिंहासन पर आरूढ करना है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को देश के हित में एवं राष्ट्र के लिए जीना होगा। आज वैश्विक बाजारवाद एवं सांस्कृतिक मार्क्सवाद ने भारत की मूल संस्कृति व आत्मा को मिटाने का प्रयास किया है। भारत के प्रत्येक नागरिक को जातिगत भेदभाव को भुलाकर सामाजिक स...

भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव के समर्थन मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा संबोधित, हाथ करघा हैंडलूम से महेश्वरी साड़ी बनते देखा

Image
खरगोन के मंडलेश्वर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा को  संबोधित किया ,जहां बड़ी संख्या मे मौजुद जनसमूह और बहनों से महेश्वर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव की जीत और प्रदेश में सरकार बनाने के साथ केंद्र में मोदी सरकार बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा ।  आयोजन मंच पर स्वागत के बाद सांसद गजेंद्र पटेल और भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव ने जनता को संबोधित किया ।  भाजपा प्रत्याशी राजकुमार मेव ने किसानों को सिंचाई योजना से लाभ और ग्रीन बेल्ट के रहवासियों की जमीन को  राजस्व में बदलने की मांग की ।  सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस निशाना साधा ,  प्रियंका गांधी को लेकर तंज कसते हुए सीएम  शिवराज सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने झूठ बोलना सीखा दिया ।  प्रियंका गांधी कहती है भाजपा ने केवल 27 लोगो को नौकरी दी जबकि भाजपा ने 65 हजार नई भर्ती की है । सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना से व्यथित है कांग्रेस । सीएम शिवराज सिंह ने आमजन से फिर सरकार बनाने काआशीर्वाद मांगा ।  सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि आप लोग मेरा परिवार हो...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की बंफर आवक, जानिए किसानों क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 52 बैलगाड़ी व 571 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4700 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7380 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7050 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

चार दिनों की अवकाश के बाद खुली मंडी, निमाड के सफेद सोने की 7400 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 20 बैलगाड़ी व 475 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 7400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4730 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7315 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

तड़के 4 बजे शेर पर सवार होकर आई माता महाकाली, श्रृद्धालुओं को दिए दर्शन

Image
भगवान नरसिंह व हिरण्कश्यप की सवारी के बाद हुआ कार्यक्रम समापन खरगोन। न दिन में मरू न रात में मरू, न अस्त्र से मरू न शस्त्र से मरू, न इंसान से मरू न पशु से मरू, न जमीन में मरू न आसमान में मरू, यह वरदान राक्षण हिरण्कश्यप को मिला था, जिसे मारने के लिए स्वयं भगवान श्रीहरि ने नरसिंह अवतार लिया था ंऔर राक्षस हिरण्कश्यप का वध किया था। ऐसा ही कुछ प्रसंग भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में हुआ। यहां भावसार क्षत्रिय समाज की 405 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत खप्पर का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, जिसका भगवान श्री नरसिंह द्वारा हिरण्कश्यप के वध के पश्चात समाप्त हुआ। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि की महानवमी को तड़के 4 बजे माता महाकाली की सवारी निकाली गई। माता महाकाली शेर पर सवार होकर आई और भक्तों को दर्शन दिए। महानवमी पर गरबियों पर सर्वप्रथम गणेश जी निकले। उसके बाद माता महाकाली की सवारी निकली। महाकाली के बाद भगवान नरसिंह व हिरण्कश्यप की सवारी निकली। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों द्वारा गाई गई गरबियों पर माता महाकाली 50 मिनट तक...

नामांकन जमा करने का दूसरे दिन 05 प्रत्याशियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र

Image
30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी खरगोन। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 21 अक्टूबर को प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार मेव ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। आज 23 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन कुल 05 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 06 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।        नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के दूसरे दिन 23 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती नंदा ब्राह्मणे ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारती राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ,  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आत्माराम पटेल तथा विधानसभा क्...

दशहरा जुलूस पर रखी जाएगी 236 कैमरों से निगरानी

Image
खरगोन। 24 अक्टूबर को जिले में दशहरा त्यौहार शांतिपूर्वक एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाया जा सके और इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।        24 अक्टूबर को निकलने वाले दशहरा जुलूस पर 236 सीसी टीव्ही कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी। यह सभी सीसी टीव्ही कैमरे खरगोन नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। इनमें से 130 कैमरे पुलिस प्रशासन के हैं और 106 कैमरे नगरपालिका खरगोन की ओर से लगाए गए हैं।        आमजन से अपील की गई है कि दशहरा का त्यौहार वे आपसी सद्भाव के साथ पारंपरिक रूप से मनाएं। जिले में विधानसभा चुनाव-2023 की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

आचार संहिता के चलते चैकिंग के दौरान 17 लाख 40 हजार रुपए नगदी के साथ पकड़ाया व्यापारी

Image
खरगोन। जिले विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सख्त चैकिंग अभियान जारी है। इसी दौरान सोमवार सुबह  खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा के पाइंट पर चेकिंग के दौरान व फ्लाइंग स्काड टीम ने कार से 17 लाख 40 हजार नगदी बरामद की है। पुलिस ने इस पर एक्श लिया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी करने के बाद सख्त चैकिंग अभियान भी जोरों पर जारी है। इसी दौरान फ्लाइंग स्काड टीम खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 185 के चेकिंग पाइंट पर एक कार से 17 लाख 40 हजार रूपये नगद बरामद हुए। थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया कि कार चालक का नाम संजू अग्रवाल है जो सेगावा का एक व्यापारी है पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि खरगोन से सेगावा नगद लेकर जा रहा था। चूंकि पूरी जांच की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र खरगोन के रिटर्निंग आफिसर भास्कर गाचले ने बताया कि जब्त की गई राशि के संबंध में कार्यवाही के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

सुदूर जंगलों मे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टियां, 05 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जब्त

Image
खरगोन। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 22 अक्टूबर को आबकारी वृत्त बड़वाह एवं सनावद में छापामार कार्यवाही कर 05 लाख रुपये की कच्ची मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया गया है और तीन आरापियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की लगातार हो रही कार्यवाही और सर्चिंग से बचने के लिए शराब माफियाओं ने अब अपने शराब बनाने के अड्डे को सुदूर जंगलो में स्थानांतरित कर दिया था। मगर रविवार को आबकारी और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब माफियों को घने जंगलों में भी धर दबोचा है।         वृत बड़वाह में आबकारी वृत बड़वाह व सनावद व वन अमले के दल द्वारा संयुक्त रूप से 22 अक्टूबर 2023 को अलसुबह कार्यवाही की गई। जिसमें वृत के ग्राम सुलगाँव ,  कुंडी तथा कड़ीयाकुंड के जंगलों में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबध्द कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आज की कार्यवाही में अलग-...

निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला, दो पटवारी निलंबित

Image
खरगोन। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी एस कलेश ने दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भीकनगांव तहसील के पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल की ड्यूटी चेक पोस्ट क्रमांक-02 भातलपुरा में दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एसएसटी (स्थैतिक निगरानी टीम) में लगाई गई थी। चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान 17 अक्टूबर को पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे। जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय झिरन्या में रखा गया है। 

भावसार समाज ने महाअष्टमी पर निकाली "51 मीटर चुनरी" यात्रा

Image
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को नवरात्रि की महाअष्टमी पर "51 मीटर चुनरी" यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा शाम 5 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर से प्रारंभ हुई, जो बावड़ी बस स्टैंड होते हुए जमींदार मोहल्ले स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। यहां मां हिंगलाज को 51 मीटर की चुनरी ओढाई गई और महाआरती की गई। चुनरी यात्रा के अंत में समाजजनों के लिए पुर्ण फलाहार की व्यवस्था भी की गई थी। वही हिंगलाज माता मंदिर में दोपहर में हवन भी संपन्न हुआ। इस दौरान समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार सहित, सभी मंडलो के अध्यक्ष, संचालक मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण, महिला मंडल कार्यकरिणी सहित समाज के सभी महिला-पुरूष, बच्चे एवं मोहल्लेवासी शामिल हुए। गरबा पंडाल में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई नुक्कड़, दिलाई शपथ खरगोन। जमींदार मोहल्ला स्थित मां हिंगलाज माता मंदिर में शनिवार को रात्रि में आयोजित हुए गरबे के दौरान गरबा पंडाल में मतदाता जागरुकता को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा सुनील भावसार द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई। साथ ही उपस्थित सभी धर्मप्रेमी को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ भ...

116 पेटी अवैध शराब परिवहन करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा विशेष अभियान मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस निर्देश पर जिले का थाना मेनगांव चौकी जैतापुर की पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 10 नवंबर को थाना मेनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कसरावद तरफ से खरगोन तरफ 01 व्यक्ति आईशर वाहन क्र. HR-55-V-2750 से अवैध शराब लेकर आने वाला है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपी राजकुमार पिता कैलाश गोस्वामी निवासी मुरली गौसाई पुरवा गजसिंहपुर थाना परसरपुर जिला गौण्डा(उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था । पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण मे घटना दिनांक से ही फरार अन्य आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिरों को लगाया गया था, परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर 20 अक्टूबर को पुलिस द्वारा उक्त अपराध मे शामिल आरोपी कपील पिता हंसराज चौधरी उम्र 43 साल निवासी ग्राम बीरडाना जिला फतेहबाह हरियाणा को गिरफ़्तार किया गया है । उक्त अपराध मे लिप्त वाहन मालिक की तलाश जारी है जिसकी गिरफ़्त...

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 12 लोगों पर की जिला बदर की कार्यवाही

Image
जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।   इमरान पिता फरीद खान निवासी संजय नगर मस्जिद के पास खरगोन, अयाज ऊर्फ कादर पिता फरीद निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, फारूख पिता रफीक मंसूरी निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, रामु पिता मडिया निवासी बन्हुर थाना बिस्टान, प्रहलाल पिता चन्दर कोली निवासी चारण बस्ती तालाब पास ऊन, मुकेश पिता सुरेन्द्र मानकर निवासी चारण बस्ती तालाब पार ऊन, गोलू ऊर्फ कुलदीप पिता भागीरथ चौहान निवासी फ्रींगज मोहल्ला भीकनगांव, विष्णु ऊर्फ कल्लु पिता छोटेलाल पाठक निवासी ग्राम मुख्त्यारा थाना बलव...

त्योहारों के चलते सोमवार से 3 दिन बंद रहेगी मंडी

Image
खरगोन मंडी में 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेगा नीलामी कार्य खरगोन। आगामी दिनों में आने वाले नवमी एवं दशहरा त्यौहार के कारण कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज एवं कपास की नीलामी का कार्य 23 से 25 अक्टूबर 2023 तक बंद रहेगा। मण्डी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि असुविधा से बचने के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक अपनी उपज मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर ना आए।

विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी: नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने वाले रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त, विधानसभावार अलग-अलग कक्ष निर्धारित

Image
खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खरगोन जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारियों की सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। खरगोन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181-भीकनगांव, 182-बड़वाह, 183-महेश्वर, 184-कसरावद, 185-खरगोन एवं 186-भगवानपुरा से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन संबंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किय...

रविवार व सोमवार की मध्यरात्रि में निकलेगा माता का खप्पर

Image
405 वर्ष पुरानी परंपरा का होगा निर्वहन खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा पिछले 405 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत महाअष्टमी एवं महानवमी पर माता का खप्पर निकाला जाता है। इसी के तहत इस वर्ष रविवार महाअष्टमी पर माता अंबे एवं सोमवार महानवमी पर माता महाकाली का खप्पर निकाला जाएगा। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि 405 वर्षों से खप्पर निकालने की परंपरा चली आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम झाड़ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। महाअष्टमी पर गरबियों के साथ पहले भगवान श्री गणेश निकलते है। इसके पश्चात माता अंबे की सवारी निकाली जाती है। महानवमी पर भी पहले गरबियों के साथ भगवान श्री गणेश जी निकलते है और बाद में माता महाकाली शेर पर सवार होकर निकलती है। इसके बाद महानवमी के दिन भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्य के वध के पश्चात कार्यक्रम का समापन होता है। कार्यक्रम भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न होता है। यह निभा रहे है वर्षो पुरानी परंपरा खप्पर आयोजन समिति के मनोहर भावसार, हेमंत भावसार, भोला...

ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े आभूषण ले उड़े बदमाश

Image
बिस्टान नगर में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दो अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण चुराकर भाग गए। नगरीय क्षेत्र में पहली दफा हुई इस तरह की घटना से सर्वत्र सनसनी मची हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। समूचे क्षेत्र की नाकाबंदी कर सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटना हताई चौक स्थित आकाश ज्वेलर्स पर घटित हुई। ज्वेलर्स नरेंद्र कैलाश सोनी ने बताया कि दोपहर 12 बजे वे दुकान पर बैठे हुए थे। इस समय एक स्पोर्ट बाइक से दो युवक दुकान पर आए। उन्होंने बच्चों के लिए सोने का पेंडल दिखाने को कहा। दोनों ने दो हजार 100 रुपए मूल्य का सोने का एक पेंडल पसंद किया और रुपए देने लगे। इस बीच एक युवक ने बहन को लाने की बात कहते हुए दुकान से बाहर होकर बाइक स्टार्ट कर ली। इधर, दूसरे युवक ने सोनी को बातों में उलझाया और सोने के आभूषणों की डिबिया उठाई और पलक झपकते ही भाग कर बाहर खड़ी स्टार्ट बाइक पर बैठ गया। ओर दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले।

खरगोन में निमाड़ के सफेद सोने की 9800 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 47 बैलगाड़ी व 608 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4400 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7200 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6850 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

कलेक्टर ने आबकारी अमले की ली बैठक, मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

Image
खरगोन।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों को लेेकर आज 19 अक्टूबर को आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मदिरा के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी भी मौजूद थे।        कलेक्टर शर्मा ने जिले के महाराष्ट्र से लगे क्षेत्रों से मदिरा के अवैध परिवहन की संभावना को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आबकारी सेक्टर में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण और परिवहन पर सतत निगरानी रखी जाए और कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त पाये जाने वाले वाहनों को तत्काल जब्त करने की कार्यवाही की जाए। चुनाव के दौरान ऐसी कार्यवाही में किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। चुनाव के समय हम सभी भारत निर्वाचन आयोग के अधीन काम कर रहे हैं और हमें विधानसभा चुनाव पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराना है। जिले में कहीं से भी शिकायत नहीं आना चाहिए कि अमुख जगह मदिरा का अवैध रूप से निर्माण किया ...

खरगोन में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 8600 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 42 बैलगाड़ी व 532 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7200 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6850 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई। खरगोन मंडी में 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेगा नीलामी कार्य  आगामी दिनों में आने वाले नवमी एवं दशहरा त्यौहार के कारण कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज एवं कपास की नीलामी का कार्य 23 से 25 अक्टूबर 2023 तक बंद रहेगा। मण्डी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि असुविधा से बचने के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक अपनी उपज मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर ना आए।

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 8500 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 30 बैलगाड़ी व 531 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7400 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

मतदाता जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला दिलाई शपथ

Image
खरगोन। निर्वाचन आयोग एवं नोडल अधिकारी  प्रशांत आर्य सहायक आयुक्त के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य  अशोक सिंह पवार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सी एम राइज  विद्यालय टेमला द्वारा लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने स्वीप प्लान के तहत जागो मतदाता की मानव श्रृंखला बनाई कार्यक्रम अधिकारी संतोष जायसवाल ने शतप्रतिशत एवम निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई छात्र-छात्राओं ने गगन भेदी नारों के साथ रैली निकालकर स्कूल प्रांगण में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक पवन भावसार अलकेश पाटीदार का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर उपप्राचार्य भागीरथ पाटीदार ,जगदीश पाटीदार ,जगदीश मंडलोई ,परसराम कुशवाह, कैलाश मनाग्रे ,कड़वा पटेल के साथ समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में संतोष जायसवाल ने दी ।