पथ संचलन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर चले, 15 शाखा के एक साथ एक समय पर चरैवेती चरैवेती यही तो मंत्र है अपना को धैय मान


खरगोन। परंपरानुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन विजयादशमी के उपलक्ष्य में रविवार को नगर की 15 शाखा में एक साथ निकला, जो की चरैवेति संचलन के स्वरूप में रहा। 200 मोहल्लो में स्वयंसेवको ने एक साथ कदम से कदम मिलाए। 15 शाखा के स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदमताल करते हुए निकलें। जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। सभी संचलन के वक्ताओं ने कहा 'स्व' की संकल्पना को लेकर स्वभाषा, स्वभूषा, स्वदेशी, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक शिष्टाचार के लिए समाज को जागृत करने का आह्वान किया। संघ का पथ संचलन समाज में शक्ति और अनुशासन का प्रतीक है। शक्ति के बगैर कोई भी राष्ट्र महान नहीं बन सकता। 

प्रत्येक नागरिक को देश हित में जीना होगा

2047 में स्वराज के शताब्दी वर्ष में भारत को विश्व गुरु के सिंहासन पर आरूढ करना है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को देश के हित में एवं राष्ट्र के लिए जीना होगा। आज वैश्विक बाजारवाद एवं सांस्कृतिक मार्क्सवाद ने भारत की मूल संस्कृति व आत्मा को मिटाने का प्रयास किया है। भारत के प्रत्येक नागरिक को जातिगत भेदभाव को भुलाकर सामाजिक समरसता को बढ़ाना होगा। राष्ट्र निर्माण का यह कार्य हमें स्वयं के उदाहरण से ही करना होगा। आज भारत विश्व पटल पर अग्रणी देश है। ये विश्व गुरु होने के ही संकेत है। हम सभी आज के दिन अपने देश की उन्नति के लिए कार्य करने का संकल्प ले। देश के प्रत्येक व्यक्ति युवा, वृद्ध, बाल, मातृ शक्ति हम सभी को मिलकर अपनी भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना है। 

इन शाखाओं का निकला पथ संचलन

नगर प्रचार प्रमुख से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को शहर की 15 बस्तियों की 15 शाखाओं का अलग-अलग पथ संचलन में बारह सौ से अधिक स्वयंसेवक निकले। इनमें जैतापुर बस्ती की बालाजी शाखा, सरस्वती बस्ती की गंगेश्वर शाखा, रामकृष्ण बस्ती की रामकृष्ण शाखा, श्रीनाथ बस्ती की श्रीनाथ शाखा, विद्या मंदिर बस्ती की महाराणा प्रताप शाखा, नवगृह बस्ती की नवगृह शाखा, अंबेडकर बस्ती की अंबेडकर शाखा, श्रीराम बस्ती की श्रीराम शाखा, बाकी माता बस्ती की सिद्धनाथ शाखा, रामपेठ बस्ती की सिद्धमाता शाखा, मोटी माता बस्ती की केशव शाखा, नर्मदा बस्ती की विवेकानंद शाखा, कुंदा बस्ती की कुंदा शाखा, दाता हनुमान बस्ती की दाता हनुमान शाखा व टैगोर बस्ती की वीर सावरकर शाखा का पथ संचलन निकला। 

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश