Posts

Showing posts from August, 2023

11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए कर सकेंगे आवेदन

Image
भारत निर्वाचन आयोग ने फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की बढ़ाई तिथि खरगोन। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी। 11 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत 11 सितंबर तक दावा-आपत्...

अवैध शराब विक्रय करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

Image
अवैध शराब 175 लीटर जप्त व महुआ लाहन 210 लीटर पुलिस द्वारा किया नष्ट, कुल कीमत लगभग 47,250/- रुपये खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 30 अगस्त को थाना भगवानपुरा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब व अवैध महुआ लहान ग्राम भगवानपुरा एवं अम्बाखेड़ा मे अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी परि.भापुसे आनंद कलादगि के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भगवानपुरा एवं अम्बाखेड़ा मे दबीश दी गई । दबीश के दोराना पुलिस टीम को अलग अलग जगह से हाथ भट्टी महुआ अवैध शराब कुल 175 लीटर, कुल किमती 26250 रूपये व कुल महुआ लाहन कुल 210 लीटर, कुल किमती 21,000 रूपये को जप्त/नष्ट किया गया व 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे जप्तशुदा शराब के अनुसार 04 प्रकरण 34(1) आबकारी अधिनियम व 01 प्रकरण 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।  गिरफ्तार आरोपियो के ...

55वां शिवडोला : भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के कारवां में होगी 21 पौराणिक झांकी, सात अखाड़े, 12 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, दो नगाड़ा दल आकर्षण का केंद्र

Image
 21 झांकियों से सजेगा शिवडोला खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी के भादौ बदी दूज 1 सितंबर शुक्रवार के वार्षिक नगर भ्रमण (शिवडोला) कार्यक्रम में मुख्य झांकी के साथ पौराणिक प्रसंगों पर बनी 21 से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। साथ ही शिवडोला में 12 नृत्य दल, सात अखाड़े, 10 ढोल-ताशा दल, दो नगाड़ा दल शामिल होंगे। शिवडोला को भव्य बनाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया भादौ बदी दूज शुक्रवार 1 सितंबर को भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी का डोला निकलेगा। 55वें शिवडोला में भगवान श्री सिद्धनाथ जी महादेव व भगवान श्री महाबलेश्वर जी महादेव की मुख्य झांकी के साथ 21 से अधिक पौराणिक विषयों पर बनी झांकियां रहेंगी। आशाधाम ग्रुप की झांकी के माध्यम से बाबा अमरनाथ के दर्शन होंगे। शिवडोला समिति अध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया श्री बीसा नीमा महाजन समाज की राम दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। आदर्श नगर नवयुवक मंडल की झांकी में भगवान...

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ खेलों का आयोजन

Image
खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र खरगोन जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी के निर्देशन पर ब्लॉक कसरावद के राष्ट्रीय स्वयंसेविका प्रतिभा सोनी के द्वारा कसरावद के शासकीय महाविद्यालय कसरावद के खेल मैदान पर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमे विभिन्न प्रकार के बैडमिंटन,100 मी दौड़, प्लान्क चैलेंज खेलों का आयोजन रखा गया जिसमे विजेताओं एवम उपविजेताओ को कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों शासकीय महाविद्यालय कसरावद के प्राचार्य डॉ आर एस ठाकुर व शा महावि कसरावद के सहायक प्राध्यापक आर एल हिगोले के द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड ट्रॉफी प्रदान की गई जिसमें विजेताओं के स्थान इस प्रकार है बैडमिंटन में बालक वर्ग में प्रथम रणवीर माथुर ,द्वितीय प्रवीण मोहिनी,बालिका वर्ग में प्रथम मनीषा वर्मा ,द्वितीय नंदिनी यादव,100 मी दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम राकेश डावर ,द्वितीय धीरज तंवर ,तृतीय शुभम रावल बालिका वर्ग में प्रथम सलोनी भालसे,द्वितीय पूजा पंवार,तृतीय भूमिका सोलंकी ,प्लान्क चैलेंज में बालक वर्ग में प्रथम धर्मेंद्र सपले, द...

55वां शिवडोला : सिद्धनाथ महादेव को चढ़ाएंगे गुलाब जामुन, हलवा, चना फ्राय, आलबूड़ा का महाभोग, नगर में शिवभक्तों के स्वागत की होड

Image
भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव के नगर भ्रमण में सजेंगे 70 से अधिक सेवा स्टॉल नगर में शिवभक्तों के स्वागत की होड, अनेक प्रकार के व्यंजनों का प्रसाद बंटेगा खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव भादौ वदी दूज शुक्रवार 1 सितंबर को नगर भ्रमण पर निकलेंगे। नगर के सेवाभावी व्यक्ति, संगठन व संस्थाएं देवाधिदेव महादेव को नाना प्रकार के व्यंजनों का महाभोग लगाकर सेवा स्टॉल पर प्रसादी स्वरूप वितरित करेंगे। इनमें सवा लाख आलूबड़े, शुद्ध घी का खसखस-बादाम हलवा, मिर्च भजिये, पोहा, चना फ्राय, नमकीन पूड़ी, चना रोस्ट, भेलपुरी, फलिहारी मिक्चर, साबुदाना खिचड़ी, बूंदी, शरबत, चाय, फल आदि के सेवा मंच सजाए जाएंगे। श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर सार्वजनिक श्रावण मास समिति खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया शिवडोला के 55वें वर्ष भादौ वदी दूज 1 सितंबर, शुक्रवार को सेवा मंच लगाने की होड़ लगी है। शिवडोला मार्ग पर सेवा मंच लगाने के लिए मंगलवार दोपहर तक सेवाभावी संगठन, संस्था व व्यक्तियों के 70 से अधिक नाम प्राप्त हुए हैं। इनमें बावड़ी बस स्टैंड पर रवि जोशी मित्र मंडल का हलवा, सब्जी-पूड़ी, पोहा, दूध कोल्डिंक, खिचड़ी का सेव...

अवैध देशी शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
गिरफ्तारशुदा आरोपी कई जिलों से है फरार 08 पेटी अवैध देशी शराब जप्त खरगोन। जिले के थाना मेनगांव चौकी जैतापुर की पुलिस टीम द्वारा अवैध देशी शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 29 अगस्त को चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 02 व्यक्ति सफेद रंग की कार क्र. MH-43-BA-2741 से अवैध शराब लेकर खरगोन तरफ से आने वाला है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर चौकी के सामने वाहन चेकिंग लगायी गई ।  थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार क्र. MH-43-BA-2741 आते दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक गया । जिसमे 01 चालक और 01 अन्य व्यक्ति बैठा था तथा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम कान्हा उर्फ जोन्टी उर्फ आयुष व विशाल बताया । पुलिस टीम द्वारा रोकी गई कार की तलाशी लेने पर कार के पिछले हिस्से मे भूरे रंग के 08 कार्टून दिखाई दिए । जिन्हे खोल कर देखने पर उसमे 08 पेटीया शराब की भरी हुई पाई गई । दोनों व्यक्तियों से शराब परिवहन करने का लाईसेंस व दस्तावेज होने का पूछने पर कोई लाईसेंस व दस्तावेज नहीं होना बताया गया ।  गाङ...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2100 क्विंटल चने की 22 क्विंटल मक्के की 250 क्विंटल सोयाबीन की 300 क्विंटल तुवर की 4 क्विंटल वही मूंग की 5 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2746 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5700 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2005 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9000 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4880 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8101 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। अनाज मंडी में नीलामी कार्य 30 अगस्त से 3 सिंतबर तक बंद खरगोन। खरगोन अनाज मण्डी में रक्षा बंधन, भुजरिया पर्व व शिवडोला पर्व होने से नीलामी कार्य 30 अगस्त से 3 सिंतबर तक बंद रहेगा। इस संबंध में मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल तुलावटी संघ मंडी समिति ने अनाज नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। म...

शिकार के चक्कर में कुएं में गिरा तेंदुआ, ग्रामीणों के उड़े होश

Image
खरगोन। जिले के कसरावद के समीप सायता गांव में एक किसान के खेत में बने कुएं में बीती रात एक तेंदुआ और सूअर गिर गया था। सुबह जब गांव वालो ने तेंदुए और सूअर को कुएं में तैरता देखा तो फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी। मिली जानकारी के अनुसार रात में यह तेंदुआ शिकार की तलाश में भटकते हुए यहां पहुंच और सूअर का शिकार करने में 40 फीट पानी से भरे गहरे कुएं में जा गिरा। किसान सुबह खेत पर पहुंचा तो कुएं में उसे दहाड़ने की आवाज सुनाई दी।जब उसने अंदर देखा तो कुएं में तेंदुआ और सूअर तैरता हुआ दिखाई दिया। उसने गांव वालों को इस बात की खबर दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। वन अमला मौके पर पहुंचा और सूअर व तेंदुए का रेस्क्यू करने लगे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हुए। हालांकि तेंदुए के कुएं में गिरने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।  खरगोन डीएफओ प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि रात में शिकार के पीछे दौड़ते हुए तेंदुआ कुएं में गिर गया था। सुबह करीब 10:30 बजे सुअर को कुएं से बाहर निकाल लिया गया था। तेंदुए के रेस्क्यू के लिए मजबूत जाल, रस्से और पिंजरे की जरूरत होती है। टीम द्वारा सामान ...

खरगोन अनाज मंडी में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा

Image
खरगोन। खरगोन अनाज मण्डी में रक्षा बंधन, भुजरिया पर्व व शिवडोला पर्व होने से नीलामी कार्य 30 अगस्त से 3 सिंतबर तक बंद रहेगा। इस संबंध में मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल तुलावटी संघ मंडी समिति ने अनाज नीलामी कार्य में भाग नहीं लेने का आवेदन प्रस्तुत किया है। मंडी सचिव के अनुसार 30 अगस्त को रक्षाबंधन, 31 को भुजरिया पर्व, 1 सितंबर को शिवडोला पर्व व 2 को शनिवार होने से मंडी में व्यापारी व तुलावटी संघ मौजूद नहीं रहेंगे। वहीं 3 सितंबर को रविवार होने से अनाज मण्डी में नीलामी कार्य बंद रहेगा। जिले के समस्त किसान बन्धुओं से आग्रह है कि अवकाश के दिनों में मंडी प्रांगण में अनाज बेचने के लिए नहीं लाए। #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

शिवडोला समिति में नवीन पदाधिकारी व सदस्य नियुक्त: सकल हिंदू समाज के अध्यक्षों व सदस्यों को समिति में किया शामिल

Image
खरगोन । भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी का वार्षिक नगर भ्रमण भादौ बदी दूज 1 सितंबर को शाही ठाठ-बांट व भक्ति-भाव के साथ होगा। चल समारोह को भव्य व दिव्य रूप प्रदान करने के लिए सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति (शिवडोला), श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन में नवीन पदाधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति की है। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी सहित पदाधिकारी व सदस्यों की औपचारिक बैठक में सकल हिंदू समाज खरगोन द्वारा नगर के समस्त समाज अध्यक्षों एवं सदस्यों के नाम शामिल करने हेतु सूची प्रस्तुत की। सूची अनुसार शिवडोला समिति में नवीन पदाधिकारी व सदस्य शामिल किए हैं जो निम्नानुसार हैं। इसमें संरक्षक बबलू पाल, दीपक डंडीर, नितिन मालवीया, लोकेंद्रसिंह रावत, उपाध्यक्ष राजेश धारे, कृष्णपालसिंह राठौर (भमू), सचिव बाबूलाल राठौर, रणजीतसिंह डंडीर, सहसचिव रेवाराम तायड़े नियुक्त किए गए। साथ ही सर्वसमाज के अध्यक्ष व सदस्यों को भी शिवडोला समिति में सदस्य नियुक्त किया है। इसमें सदस्य ओमप्रकाश पाटीदार, नरेंद्र वर्मा, रजनीश दांगी, सुरेश पाटीद...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2800 क्विंटल चने की 5 क्विंटल मक्के की 330 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 6 क्विंटल वही मूंग की 6 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2748 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5401 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1988 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9355 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4890 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8302 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

गांधी नगर वासियों ने भवन स्वामित्व की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

Image
मांग पूर्ण न होने तक, चलेगा चरण बद्ध आंदोलन खरगोन। नगर सुधार न्यास खरगोन द्वारा निर्मित आवासीय कालोनी गांधी नगर के बाशिंदे अपने भवन के स्वामित्व की मांग को लेकर चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय ले चुके है। गांधी नगर संघर्ष समिति के रवि गुप्ता एवम एम. एल. गिरनारे ने बताया कि महामहिम राज्यपाल द्वारा 2016 के राजपत्र में दिए गए निर्देशानुसार 30 वर्ष की लीज पूर्ण करने वाले भवन पट्टाधारियों को भवन का स्वामित्व दिया जाना हे। परंतु गांधी नगर के 459 भवन मालिको को इसका लाभ नही मिल पाया हे और स्थानीय निकाय द्वारा महामहिम राज्यपाल के राजपत्र में प्रकाशित निर्देशों को अनदेखा कर गांधी नगर वासियों से लीज पुनः 30 वर्ष की अवधि हेतु नवीनीकरण कराने हेतु दबाव बनाया जा रहा है जो की विधि सम्मत नही है।  उक्त परिदृश्य में शनिवार रात्रि को गांधी नगर वासियों ने एक बैठक सम्पन्न कर भवनों के स्वामित्व (फ्री होल्ड) की मांग को लेकर गांधी नगर संघर्ष समिति के नेतृत्व में चरण बद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसका शंखनाद 28 अगस्त सोमवार को श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष से किया यहा प्रातः 11 बजे से गांधी नग...

17.1 फ़ीसदी लोगों ने फीडबैक दिए, देश में मिली 15वीं रैंक: स्वच्छता सर्वेक्षण: 7 सेल्फी प्वाइंट बनाएं, राधावल्लभ मार्केट में जगमग हुआ फव्वारा

Image
ओडीएफ डबल प्लस व स्टार रैंकिंग के लिए सजावट , 2500  अंक मिलेंगे खरगोन । कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन में खरगोन शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारी चल रही है। हाल में इंडिया स्मार्ट सिटी के अंतर्गत महानगरों का सर्वेक्षण हुआ है। सिटिजन फीडबैक की ताजा जारी रैंकिंग में खरगोन शहर को राष्ट्रीय स्तर पर  15 वीं रैंक मिली है। शहर की आबादी के  17.1  प्रतिशत लोगों ने सफाई व्यवस्था पर अपने फीडबैक दिए थे। पहले स्थान पर उज्जैन रहा। यह फीडबैक एक से  10  लाख आबादी के शहरों का था। आगामी सर्वेक्षण में शहर की सफाई को बेहतर अंक मिले इसके लिए ओडीएफ डबल प्लस व स्टार रैंकिंग के प्रयास चल रहे हैं। इस बार का सर्वे  7000  अंकों का होगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में यह फीडबैक बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे। ओडीएफ डबल प्लस वह स्टार रैंकिंग के  1250-1250  अंक मिलेंगे। नपा के मुताबिक एक सप्ताह के भीतर दोनों ही मापदंड पर रखने के लिए टीम के पहुंचने के आसार हैं। स्टार रैंकिंग के लिए शहर में सात प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है। जबकि ओडीएफ प्लस प्लस के लिए शह...

छात्रावास में अच्छा भोजन न देने व बुरा व्यवहार बरतने पर वार्डन निलंबित

Image
खरगोन । छात्रवास की बालिकाओं को गुणवत्तायुक्त भोजन न प्रदान करने और छात्रवास में ही पति के निवास करने पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने आभापुरी कस्तुरबा गंाधी आवासीय बालिका छात्रवास की वार्डन श्रीमती अनिता कौशल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। वार्डन द्वारा बालिकाओं के प्रति कार्य व्यवहार ठीक नहीं होने की शिकायते प्राप्त होने पर झिरन्या विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक द्वारा  26  अगस्त को छात्रवास का निरीक्षण किया गया था। पदीय कर्तव्य के प्रति अत्यंत लापरवाह होने पर कलेक्टर श्री वर्मा ने सिविल सेवा (आचरण) नियम  1965  के नियम  3  के विपरीत होने से मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण ,  नियंत्रण एवं अपील) नियम  1966  के नियम  9 (1)  के तहत वार्डन श्रीमती कौशल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि के दौरान वार्डन श्रीमती कौशल को मूलभूत नियम  53  के तहत विधिवत जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।      वहीं कलेेक्टर वर्मा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रवास में वार्डन का पद रिक्त होने से आ...

55वां शिवडोला रूट हुआ “त्रिनेत्रधारी” : श्री सिद्धनाथ महादेवजी का नगर भ्रमण मार्ग पर लगाए 100 सीसीटीवी कैमरे

Image
गायत्री मंदिर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाकर की जाएगी निगरानी खरगोन। राजाधिराज अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी भादौ बदी दूज 1 सितंबर को शाही ठाठ-बांट व विशाल लाव-लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर रहेंगे। आराध्य देव के दर्शन-पूजन के लिए जिले सहित प्रदेशभर के करीब तीन से चार लाख श्रद्धालु आएंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन समूचे शिवडोला मार्ग को “त्रिनेत्रधारी” बना रहे हैं। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। विशेष कंट्रोल रूम बनाकर एक ही स्थान से शिवडोला की निगरानी की जाएगी। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया प्रतिवर्षानुसार भादौ बदी दूज, 1 सिंतबर को भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव का वार्षिक नगर भ्रमण होगा। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेवजी की मुख्य झांकी के साथ करीब 25 झांकीं, 20 से अधिक साउंड सिस्टम, 15 लोकनृत्य दल, सात अखाड़े, 10 से अधिक ढोल-ताशा, एक नगाड़ा दल, एक भजन मंडली सहित दो घुड़सवार शामिल होंगे। समूचे शिवडोला मार्ग पर सेवाभावी, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, व्यक्तियों द्वारा...

न्यायालय परिसर में वकील को हथकड़ी लगाकर लाने पर, वकील और आरक्षको के बीच हुई कहासुनी

Image
  खरगोन। न्यायालय परिसर में शनिवार को एक अभिभाषक को हथकड़ी लगाकर पेशी पर लाना दो आरक्षकों को महंगा पड़ गया। न्यायालय परिसर में अभिभाषकों के आपत्ति जताने पर आरक्षकों के बीच हुई कहा सुनी के बाद मामला गर्मा गया और शिकायत एसपी ऑफिस पहुंच गई। अभिभाषकों ने आरक्षकों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाने के साथ ही नियम विरुद्ध हथकड़ी लगाकर वकील को कोर्ट लाने की शिकायत की। वकीलों ने एएसपी से मुलाकात कर बताया कि जिस वकील को गिरफ्तार किया है उसे आरक्षकों ने अस्पताल सहित न्यायालय परिसर में हथकड़ी लगाकर घुमाया जबकि नियमानुसार गम्भीर मामलों में हथकड़ी लगाई जा सकती है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा आपत्ति जताने पर कोतवाली में पदस्थ दो आरक्षकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर दुर्व्यवहार किया, जिससे अभिभाषकों में आक्रोश है। आरक्षकों के आचरण पर संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाय। इस दौरान अधिवक्ता क्या कुछ कह रहे है सुनिए  #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

श्री महामृत्युंजय महोत्सव में श्याम समर्पण भजन संध्या: निकलेगी निशान यात्रा, सजेगा दरबार जलेगी बाबा की ज्योत

Image
खरगोन। शिव उपासना के श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 60 दिवसीय श्री महामृत्युंज महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके निमित्त पवित्रा एकादशी के शुभ दिवस 27 अगस्त रविवार महाआरती पश्चात श्रीश्याम समर्पण भजन संध्या का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री उमाशंकर महादेव मंदिर बिस्टान नाके से श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर तक निशान यात्रा ढोल ताशे के साथ निकाली जावेगी जिसमे आकर्षक रथ में बाबा का शीश भी विराजित रहेगा। जो की यात्रा विराम पर श्री महामृत्युंजय धाम पर आलौकिक दरबार में बाबा की ज्योत के समक्ष शोभामान होगा एवम रात्रि महाआरती पश्चात निमाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक कर्ण प्रिय भजनों से श्री श्याम समर्पण भजन संध्या में बाबा रिंझाएगे। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबीयो से पुण्यर्जन का निवेदन किया है। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

सांसद की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक: नपा अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट करेगी फिर होगी कार्यवाही

Image
सभी बसों पर रेट लिस्ट चस्पा होना चाहिए, आम जनता को नही हो नुकसान- सांसद  खरगोन। सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद पटेल ने कहा कि सभी बसों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा किये जायें। किराए को लेकर आम जनता को नुकसान नहीं होना चाहिए। इसके लिए समय-समय पर जांच भी आवश्यक है। इसके साथ ही बैठक में नगर में यातायात व्यवस्था को ठीक करने पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि नपा लगातार अनाउंसमेंट करे और लाइन मार्क भी करे। इसके पश्चात कार्यवाही करें। ठेले वाले अंदर की ओर लगाए। एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि ओवरलोडिंग भी कई बार हादसे का कारण बनी है। इसे भी चेक करें। साथ ही रिंग रोड के लिए यातायात विभाग द्वारा नगर पालिका को पत्र जारी किया जाएगा। घायल पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया बैठक के दौरान उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने ने 9 मई को डोंगरगांव में हुए बस दुर्घटना में आपातकाल में सहयोग किया था। ग्रामीणों ने बस दुर्घटना होते हुए घायलों को जिला व अन्य अस्पतालों में पहुचाने के...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल चने की 6 क्विंटल मक्के की 22 क्विंटल सोयाबीन की 300 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 12 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2690 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5556 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1950 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4865 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 8601 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

शिवडोला में दिखेगा चंद्रयान: झांकी, अखाडे़, सेवा स्टॉल की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु

Image
शिवडोला काउंट डाउन... खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी 55वां नगर भ्रमण भादौ बदी दूज, 1 सितंबर शुक्रवार को शाही ठाठ-बांट से होगा। शिवडोला को भव्यता प्रदान करने के लिए झांकी, अखाड़े व स्टॉल संचालक श्रद्धालु दिन-रात तैयारी कर रहे हैं। भारत के वैज्ञानिक संस्थान इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान-3 रॉकेट की झांकी भी शिवडोला की शोभा बढ़ाएगी। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों की धार्मिक, पौराणिक सहित अन्य विषयों पर बनी झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया 55वें शिवडोला को भव्य बनाने के लिए श्रद्धालु व सेवाभावी संगठन बीते कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं। इस वर्ष शिवडोला में झांकी, अखाड़ों, नृत्य दल व सेवा स्टॉल की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। प्रतिवर्ष शिवडोला में राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुति देने वाले वंदे मातरम् युवा संगठन द्वारा चमेली की बाड़ी के पास स्थायी झांकी के माध्यम से देशभक्ति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें चंद्रयान को ले जाने वाले स्पेश क्राप्ट क...

मतदाता बनने के लिए 6 दिन शेष: 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जन्मे युवा मतदान केंद्रों पर जाकर जुड़वा सकते हैं नाम

Image
खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 2 अगस्त से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इस पुनरीक्षण कार्य में 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व जन्मे युवा नजदीकी मतदान केंद्र पर या वोटर हेल्पलाइन एप्प या क्यूआर कोड के माध्यम से जुड़वाने की कार्यवाही कर सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार जिले की 6 विधानसभाओं में बीएलओ इस कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभाओं के गाँवों में एमडीवी (मोबाइल डिस्प्ले वैन) क्यूआर कोड के साथ घूम रही है। इसमें वीडियो युक्त एलईडी लगाई गई है जो भारत निर्वाचन आयोग की मतदान प्रक्रिया से भी अवगत करा रही है। 2 अगस्त से 23 अगस्त तक कि स्थिति में फॉर्म-6, से 8 तक 51626 आवेदन प्राप्त किये गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार अब तक फॉर्म-6, 23662 प्राप्त हुए है। इसमें फॉर्म-6 जिसके माध्यम से नवीन मतदाता जो 1 अक्टूबर 23 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। उनके आवेदन होते है। जबकि फॉर्म-7, 6153 प्राप्त हुए है। इसके माध्यम से मतदाता सूची से नाम कांटने की प्रक्रिया की जाती है। इसके अलावा फॉर्म-8, 21811 प्राप्त हुए ...

मिट्टी की मूर्ति बना रहे कोलकाता के कलाकार

Image
  खरगोन। 19 सितम्बर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में लोगों ने अपने अपने घरों में जहां प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी की है तो वहीं पूजा पंडाल भी सजाने को लेकर उत्सव समितियां सक्रिय हो चुकी हैं। अब सबसे बड़ी बात यह है कि पूजा में मिट्टी की प्रतिमा ही शुभ मानी जाती है इस बात को सब जानते हैं पर रेट में सस्ता होने के कारण लोग पीओपी की मूर्ति खरीदकर घर ले आते हैं यह ठीक नहीं है। पीओपी की प्रतिमा को जब हम पानी में विसर्जन करते हैं तब वह पानी में घुलती नहीं है इससे पर्यावरण को खतरा है। यही कारण है कि कुछ जागरूक लोग अब मिट्टी की प्रतिमा को ही महत्व दे रहे हैं तो वहीं अभी भी पीओपी की प्रतिमाओं की भरमार बनी हुई है। डायवर्शन रोड पर चावला जी के कंम्पाऊन्ड में मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले कलकत्ता ( बंगाल ) के नादिया जिले के ग्राम गोटपाड़ा के मूर्तिकार तापस कुमार पाल आकर्षक भगवान गणपति ओर दुर्गा माता की मूर्तिया बना रहे  हैं और लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। मूर्तिकार तापस के साथ चार लोगों की टीम है सभी साथी बंगाल के है वे पहली बार खरगोन में मूर्ति बनाने के लिए आये...

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये संकल्पित संभागायुक्त ने ली बैठक: संभाग के हर जिले में दूर-दराज के क्षेत्र में लगेगा मेगा मेडिकल कैप- मालसिंह

खरगोन । इंदौर संभाग के प्रत्येक जिले में एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन आने वाले समय में होगा। संभागायुक्त मालसिंह ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से संभाग के सभी सीईओ जिला पंचायत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने कहा कि यह मेगा मेडिकल कैंप ऐसे स्थान पर होना चाहिए ,   जहां अभी स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्थल का चयन ऐसे स्थान पर करें जहां पर  40  डॉक्टर आवश्यक मशीनों के साथ मौजूद रहकर ग्रामीणों का इलाज कर सके। इस मेगा कैम्प में मेडिकल कॉलेज और इंदौर के निजी हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ जिला स्तर के डॉक्टर भी उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देंगे। मेडिकल कैंप में एक्स-रे ,   सोनोग्राफी मशीनों सहित पैथोलॉजिकल टेस्ट भी हो सकेंगे। संभाग आयुक्त द्वारा इस संबंध में संजय सराफ को समन्वय कर तिथि तय करने के निर्देश दिए।        संभागायुक्त द्वारा बैठक में संभाग के सभी जिलों में मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं के बीच समीक्षा की गई। उन्होंने निर्द...