अवैध शराब विक्रय करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब 175 लीटर जप्त व महुआ लाहन 210 लीटर पुलिस द्वारा किया नष्ट, कुल कीमत लगभग 47,250/- रुपये

खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 30 अगस्त को थाना भगवानपुरा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध शराब व अवैध महुआ लहान ग्राम भगवानपुरा एवं अम्बाखेड़ा मे अवैध रूप से बेचने के लिए रखी हुई है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी परि.भापुसे आनंद कलादगि के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम भगवानपुरा एवं अम्बाखेड़ा मे दबीश दी गई । दबीश के दोराना पुलिस टीम को अलग अलग जगह से हाथ भट्टी महुआ अवैध शराब कुल 175 लीटर, कुल किमती 26250 रूपये व कुल महुआ लाहन कुल 210 लीटर, कुल किमती 21,000 रूपये को जप्त/नष्ट किया गया व 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे जप्तशुदा शराब के अनुसार 04 प्रकरण 34(1) आबकारी अधिनियम व 01 प्रकरण 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम  -

1. कैलाश उर्फ घीसिया पिता नुरजी अवासे जाति बारेला उम्र 38 साल निवासी पटेल फल्या भगवानपुरा

2. कालू पिता नुरजी अवासे जाति बारेला उम्र 46 साल निवासी पटेल फल्या भगवानपुरा

3. लालसिंह पिता मोत्या उम्र 41 वर्ष निवासी निचला फाल्या  भगवानपुरा

4. ज्ञानसिंह पिता नानला जाति बारेला उम्र 29 वर्ष निवासी सिरवेल सुकला कुन्डिया फाल्या

5. गजरसिंग उर्फ गजरु पिता देवीसिंग जाति भील उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अम्बाखेड़ा बाथु फाल्या

जप्तशुदा मश्रुका  का विवरण

कुल अवैध देशी शराब 175 लीटर कुल कीमत 26,250/- रुपये व महुआ लाहन कुल 210 लीटर कुल किमती 21,000/- रू जप्त/नष्ट की गई ।

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजू चौहान व थाना प्रभारी परि.भापुसे आनंद कलादगि, उनि.शंकरसिंह मुझाल्दा, उनि.प्रियंका जमरे, सउनि.महेन्द्रसिंह, प्रआर.695 जामलिसंह, आर.411 रोहित पेटल, आर.459 कृष्ण ठाकुर, आर.900 बिरेश सापलिया, आर.448 मोनू , मआर.995 आकाक्षासिंह  का विशेष योगदान रहा ।


#लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश