श्री महामृत्युंजय महोत्सव में श्याम समर्पण भजन संध्या: निकलेगी निशान यात्रा, सजेगा दरबार जलेगी बाबा की ज्योत

खरगोन। शिव उपासना के श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में 60 दिवसीय श्री महामृत्युंज महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके निमित्त पवित्रा एकादशी के शुभ दिवस 27 अगस्त रविवार महाआरती पश्चात श्रीश्याम समर्पण भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री उमाशंकर महादेव मंदिर बिस्टान नाके से श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर तक निशान यात्रा ढोल ताशे के साथ निकाली जावेगी जिसमे आकर्षक रथ में बाबा का शीश भी विराजित रहेगा। जो की यात्रा विराम पर श्री महामृत्युंजय धाम पर आलौकिक दरबार में बाबा की ज्योत के समक्ष शोभामान होगा एवम रात्रि महाआरती पश्चात निमाड़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक कर्ण प्रिय भजनों से श्री श्याम समर्पण भजन संध्या में बाबा रिंझाएगे। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति ने सनातन धर्मावलंबीयो से पुण्यर्जन का निवेदन किया है।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश