Posts

Showing posts from November, 2022

जितेंद्र रावत को पैसा एक्ट क़ानून का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Image
भगवानपुरा।  बनिहार देवली में ग्राम सभा आयोजित किया गया पैसा एक्ट कानून का अध्यक्ष जितेंद्र रावत को नियुक्त किया गया सर्व समिति से सभी ग्राम वासी सामिल हुऐ मंत्री कमलेश मारू, सरपंच रोहित निहाले, पटेल ज्ञानसिंग , महेश वर्मा, रायसिग सापल्या , यशराम रावत जयस महेश सोलंकी महेश आर्से मुकेश, जगदीश धरम समेत सभी ग्राम वासी शामिल हुए सभी मुद्दों पे चर्चा होगी। 

खरगोन - घर के वेंटीलेशन पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूला युवक... मौके पर हुई मौत कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

Image
खरगोन। शहर के चिश्तिया नगर में युवक ने अपने ही घर के वेंटीलेशन पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के समय युवक घर पर अकेला था और उसकी पत्नी बाजार गई थी जब घर वापस लौट तो पूरे मामले का खुलासा हुआ मृतक का नाम वसीम खान है फांसी लगने का कारण अज्ञात है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पंचनामा बनाया खरगोन कोतवाली से पुछताछ करने पर बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही बता सकते है क्या हुआ।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 110 बैलगाड़ी, 443 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं बुधवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 110 बैलगाड़ी वह 443 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 8295 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में बुधवार को कपास के 7400 न्यूनतम भाव रहे वही ₹8880 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8500 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 102 बैलगाड़ी, 460 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं मंगलवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 102 बैलगाड़ी वह 460 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 8430 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में मंगलवार को कपास के 7500 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9110 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8600 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 112 बैलगाड़ी, 516 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं सोमवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 112 बैलगाड़ी वह 516 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 9420 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में सोमवार को कपास के 7000 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9105 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8700 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 76 बैलगाड़ी, 380 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं शुक्रवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 76 बैलगाड़ी वह 380 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 6840 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 7100 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9405 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8750 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

खरगोन में बढ़ती जा रही यूरिया की किल्लत किसान हो रहे परेशान

Image
खरगोन। जिले में खाद की किल्लत बढ़ती जा रही है। प्रशासन के जिले में पर्याप्त स्टॉक के दावों के बीच किसान जिला मुख्यालय पर खाद खरीदने पहुंच रहे है। हालात यह है कि शासकीय गोदामो में खाद नही। गुरुवार को उमरखली स्थित शासकीय गोदाम पर सुबह 6 बजे से किसान खाद के लिये कतार में लगे। जबकि गोदाम में खाद नही था। किसानो की बढ़ती संख्या देख नायब तहसीलदार ने व्यवस्था सम्भाली। किसानों को शासकीय गोदाम से टोकन देकर निजी दुकानों से खाद उपलब्ध कराई जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ा। किसानों को बिस्टान रोड स्थित ओर ओरंगपुरा स्थित निजी दुकानों पर भेजा गया। वहाँ जाने पर दोबारा कतार में लगे। नायब तहसीलदार ने बताया एक किसान को तीन बोरी खाद दिया जा रहा है। शासकीय गोदाम पर खाद नही होने से निजी प्रतिष्ठानों से खाद बिक्री कराई जा रही है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 77 बैलगाड़ी, 335 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं गुरुवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 77 बैलगाड़ी वह 335 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 6180 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में गुरुवार को कपास के 6500 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9190 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8600 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 120 बैलगाड़ी, 322 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं बुधवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 120 बैलगाड़ी वह 322 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 6630 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में बुधवार को कपास के 6500 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9040 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8500 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

सेगांव में नव साक्षरता कार्यक्रम की बैठक संपन्न

Image
खरगोन।  नव साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय बैठक हुई जिसमें जिला साक्षरता अधिकारी बी रायक  द्वारा विकास खण्ड में संचालित साक्षरता कार्यक्रम की पंचायत वार समीक्षा की गई।  बैठक में समस्त ग्राम शिक्षा प्रभारी , अक्षर साथी, जन शिक्षक ,बीएसी  के द्वार साक्षरभारत कक्षाएं के संचालन की चर्चा की गई।    समीक्षा बैठक में अनुपस्थित ग्राम प्रभारी का एक दिन के वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए गए।  सेगांव बीआरसी खंडे ने बताया कि सभी असाक्षर साथी की जानकारी  मोबाइल एप्स के माध्यम से दर्ज करवाएं।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 105 बैलगाड़ी, 386 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं मंगलवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 105 बैलगाड़ी वह 386 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 7300 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में मंगलवार को कपास के 6500 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9005 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8500 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

गौवंश/मवैशी अवैध रूप से परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
गौवंश से भरे 01 मिनी ट्रक (आयसर) पुलिस द्वारा जप्त  जप्तशुदा मशरुके की कुल किमती रुपये 10,12,500/- रुपये खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर राकेश गुप्ता व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध गोवंश परिवहन पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले अवैध गोवंश परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना बिस्टान की अवैध गोवंश परिवहनकर्ताओ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है । घटना का संक्षिप्त विवरण शनिवार को बिस्टान पर सूचना प्राप्त हुई की 01 मिनी ट्रक मे अवैध रूप से गोवंश भरे हुए है और वध हेतु महाराष्ट्र तरफ ले जा रहे है, उक्त गाड़ी खरगोन तरफ से उमरखली रोड़ होते हुए भगवानपुरा तरफ जाने वाली है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा थाना बिस्टान क्षैत्र के आवली...

सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण पर प्रदेश में पहले स्थान पर खरगोन पुलिस

Image
पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मुलाकात कर शिकायतों को निराकरण किया ।  प्रथम स्थान अर्जित करने पर पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना प्रभारी एवं शिकायत शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन की प्रशंसा की  खरगोन। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही बहुआयामी योजना सीएम हेल्प लाइन 181 के तहत समस्त सहकारी विभागों में आमजन को समय पर सहायता न मिलने की स्थितियों में आमजन सीधे सीएम हेल्प लाइन नंबर 181 पर शिकायत कर अपनी समस्या बता सकता है । उक्त शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायत को संबंधित विभाग को ट्रांसफर कर उसके जल्द से जल्द निकाल हेतु वरिष्ठ कार्यलयों द्वारा सुपरविजन किया जाता है । इसी प्रकार पुलिस से संबंधित शिकायतों का पूरा लेखा जोखा पुलिस कार्यालय में भी रखा जाता है, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मवीर सिंह जी द्वारा प्रत्येक शिकायत का बारीकी से अवलोकन किया गया साथ ही प्रत्येक शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत मिलकर उनकी बताई समस्याओं का तत्काल ...

ग्राम जामली के पास खेत में पानी देने जा रहे बाईक पर सवार किसान को पीछे से अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Image
खरगोन। मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम जामली में पीपरखेड़ा निवासी किसान अपने खेत में पानी देने जा रहे थे इसी दौरान अचानक पीछे से एक अज्ञात वाहन ने किसान की बाइक को टक्कर मार दी जिससे किसान बाइक पर सवार एक अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें तत्काल आसपास मौजूद लोगों के द्वारा खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है वहीं पूरे मामले में अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोमारिया, पिता घन्यश्याम , उम्र 55 वर्ष, पिपरखेड़ा व उदय पिता प्रताप उम्र  35 निवासी दगड़खेड़ी हादसे में गंभीर घायल हुए जिन्हें खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां जिला अस्पताल में घायल का उपचार किया जा रहा है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 130 बैलगाड़ी, 522 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं सोमवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 130 बैलगाड़ी वह 522 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 9700 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में सोमवार को कपास के 6500 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9000 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8500 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

जिले का प्रतिनिधित्व करेगी दिव्या चौबे

Image
  मंडलेश्वर(निप्र)। शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर की छात्रा दिव्या चौबे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में होने वाली संभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में खरगोन जिले का प्रतिनिधित्व करेगी ।  दिव्या ने 18 नवंबर को  पी जी कॉलेज खरगोन में संपन्न प्रश्न मंच प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था । प्राचार्य डॉ लता मन्सारे ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रसार प्रचार हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । युवा उत्सव में भाग लेगी निशा यादव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा उत्सव 22 ..23 में शासकीय महाविद्यालय मंडलेश्वर की छात्रा कु निशा यादव जिले का प्रतिनिधित्व करेगी महाविद्यालय के युवा उत्सव प्रभारी डॉ एस एस ठाकुर ने बताया की  संस्था की इस छात्रा ने रंगोली विधा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था । संभाग स्तर पर जाने वाली दोनो छात्राओं को प्राचार्य डॉ लता मन्सारे प्रो राजगुरु पाटीदार , डॉ मुकेश साठे।  डॉ एम एस चौहान डॉ ओ एस परिहार , डॉ एस एस ठाकुर , डॉ संतोष बर्डे, डॉ प्रवीर पांडेय , डॉ विजय सिंह मंडलोई , डॉ धर्मेन्द्...

तैराकी में शहर की अरनी ने किया कमाल, जीता गोल्ड

Image
खरगोन। इंदौर सहोदया स्कूल काम्पलेक्स में आयोजित इंटन स्कूल सहोदया स्वीमिंग प्रतियोगिता में शहर के उद्योगपति प्रितेश अग्रवाल की बेटी अरनी ने गोल्ड जीता है। अरनी ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर पदक जीतकर  प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उद्योगपति अग्रवाल ने बताया कि अरनी एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वी की छात्रा है। कोच योगेश वाजपाई, एलबी सर ने बताया माह के अंत में आईपीएससी स्विमिंग कंपीटिशन में स्कूल की ओर से अरनी प्रतिनिधित्व करेगी। उल्लेखनीय है कि अरनी की छोटी बहन अवनी भी इसी स्कूल की छात्रा होकर शुटिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। अवनी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर 7 पदक अपने नाम किए है। दोनों बहनों की उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन सहित परिवार में खुशी की लहर व्याप्त है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 150 बैलगाड़ी, 527 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं शुक्रवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 150 बैलगाड़ी वह 527 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 10150 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 7490 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9090 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8700 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

एबीवीपी खरगोन द्वारा जनजाति गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भव्य रूप से मनाई गई

Image
जिसने अपनी संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज, पूजा पद्धति छोड़ कर अन्य पंथ को अपना लिया ऐसे लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए - निलेश सोलंकी टंट्या मामा, बिरसा मुंडा अपनी संस्कृति, रीति रिवाज, पूजा पद्धति का रक्षण किया है अंग्रेजो के प्रलोभन में आकर मतांतरित नहीं हुएं- निलेश सोलंकी  खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में आज खरगोन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम में अभाविप मालवा प्रांत के संगठन मंत्री श्री निलेश सोलंकी ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो मान - सम्मान जनजाति समाज को स्वतन्त्रता के पश्चात मिलना था वो 75 वर्ष बाद देश के नायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर देश के प्रधानमंत्री जी ने जनजाति गौरव दिवस घोषित कर जनजातीय समाज के शहीद वीरो को सम्मान दिया।  आज पुरे देश का समाज गौरावित महसूस कर रहा है। जो सम्मान स्वाधीनता के पश्चात मिल जाना था वह सम्मान कांग्रेस ने कभी नहीं दिया सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने का काम किया है। सोलंकी ने आगे कहा कि जनजाति समाज यह स्वाभिमानी समाज है, यह सम...

खरगोन नवग्रह मेले का आयोजन 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक करने का समिति ने लिया निर्णय

Image
शहर में करोड़ों के निर्माण कार्यों की हुई स्वीकृति खरगोन।  खरगोन नगर पालिका परिषद के साधारण व्यापक सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को नपा कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि बैठक में प्रस्तुत ऐजेण्डे में उल्लेखित विषयों का वाचन किया। जिसमें सर्वप्रथम नगर पालिका स्वामित्व की लीज पर आवंटित भवन/भूमि/दुकानों को भू-स्वामी अधिकार के तहत संपरिवर्तन किया जाने, पट्टे पर अंतरित भवन/भूमि/दुकानों की लीज अवधि समाप्त होने पर नवीनीकरण किया जाने, नगरपालिका स्वामित्व की दुकानों की छत लीज पर आवंटित किये जाने, अस्थायी दुकानों को स्थायी लीज में परिवर्तन किए जाने, सम्पत्तिकर वार्घिक भाड़ा मूल्य में कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार वृद्धित दरें लागू किए जाने, जल-मल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार अधिरोपित किए जाने, अस्थाई दुकानों के किराये में वृद्धि किए जाने, नगर के गायत्री मंदिर के पास राजेन्द्र नगर से हटाये गये परिवारों का व्यवस्थापन किये जाने, शहर में स्थित सिवरेज लाईनों के चेम्बर्स की समय-समय पर सफाई के लिए मशीन क्रय किये जाने हेतु प्राप्त न्यूनतम दर क...

खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड अफजल की रिमांड खत्म कोतवाली पुलिस ने अफजल को भेजा जेल

Image
  खरगोन। कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड बिच्छू गैंग का मुख्य सदस्य अफजल को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था पूरे मामले में आरोपी अफजल को खरगोन न्यायालय मैं पेश किया था जहां से आरोपी अफजल की कोतवाली पुलिस ने 17 नवंबर तक रिमांड मांगी थी आज रिमांड खत्म होने पर आरोपी अफजल को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में फिर से पेश किया जहां से न्यायालय के द्वारा आरोपी अफजल को जेल भेजा गया आरोपी अफजल सेकोतवाली पुलिस ने रिमांड के खरगोन दंगे से जुड़े मामलों में पूछताछ की गई है पुलिस ने आरोपी से विमान के दौरान पूछताछ की गई थी जिसमें कई तथ्य सामने आए जिस पर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है बता दे कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों खरगोन दंगे का मास्टरमाइंड अफजल व बिच्छू गैंग का मुख्य सदस्य को गिरफ्तार किया था पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था जहां से आरोपी की रिमांड मांगी थी आज रिमांड खत्म होने पर आरोपी को जेल भेजा।

किसानों के लिए राहत भरी खबर नर्मदा घाटी विकास विभाग संभाग-18 में किसानों की फसलों के लिए छोड़ा पानी

Image
  खरगोन। जिले में इन दिनों किसानों के द्वारा रवि की फसल की बुवाई कर दी गई है ऐसे में पानी की बड़ी समस्या खड़ी हो रही थी इसी को देखते हुए नर्मदा घाटी विकास विभाग संभाग 18 में किसानों की समस्या हल करते हुए विभाग के द्वारा नाहर के जरिए पानी छोड़ा गया है बता दे किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है क्योंकि इस समय किसान पानी के लिए परेशान हो रहे थे खेतों में पानी की आवश्यकता थी इसी को ध्यान में रखते हुए नर्मदा घाटी विकास विभाग संभाग 18  के द्वारा पानी छोड़ दिया गया है । वही विभाग के द्वारा नाहर के जरिए पानी छोड़े जाने के बाद किसान भी खुश नजर आ रहे हैं हालांकि अधिकारी पूर्व मामले में जानकारी देते हुए बताते हैं कि पानी छोड़े जाने से क्षेत्र की हजारों एकड़ जमीन सिंचित होगी वही किसानों के लिए राहत भरी खबर है कि आप नर्मदा घाटी विकास विभाग संभाग 18 के  द्वारा नाहर के जरिए पानी छोड़ा गया

खरगोन जिले के पहाड़ी इलाकों के 35 गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

Image
खरगोन। जिले के पहाड़ी इलाकों के 35 गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर परिसर में धरना देकर नाराजगी दर्ज कराई एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली, गांव में मोबाइल टावर, सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने पर सुचारु करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ग्रामीणों जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई समय से मूलभूत सुविधा की मांग कर रहे लेकिन प्रशासन के द्वारा मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है वही मांगों से वंचित होने पर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल के कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी दर्ज कराई वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाए।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 148 बैलगाड़ी, 578 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं गुरुवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 148 बैलगाड़ी वह 578 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 10800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में गुरुवार को कपास के 7305 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9145 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8700 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

खनिज विभाग की कार्यवाही से डम्पर मालिको में हड़कंप मचा

Image
  खरगोन (श्याम मेवाड़े)। गत दिनों लोक जाग्रति समाचार ने दिनाक 13 नवम्बर को जिला खनिज अधिकारी की लापरवाही से सरकार को 12 करोड़ रुपए का चूना लगा खबर प्रमुखता से प्रकाशित की जिसमे उल्लेख किया गया था की नेमावर से डम्पर, हाइवा काटकुट बड़वाह,करही मार्ग से होकर नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल में पेतालिस हजार में बालू रेत बेची जाती है जिसके मद्देनजर जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान ने काटकुट सनावद क्षेत्र में रेत से भरे हाइवा, डम्पर पर मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 3 बजे आसपास ओखलेश्वर महादेव मंदिर के पास कार्यवाही को अंजाम दिया खनिज अधिकारी सावन चौहान सहित तीन अन्य कर्मी थे एक जवान दो ड्राइवर साथ थे ।  श्री चौहान बताते है कि इस बड़ी कार्यवाही को अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई सूत्र बताते है कि अगर दो किमी मीटर इस कार्यवाही करने के बाद आगे खनिज का अमला बढ़ता तो निश्चित ही 5 से अधिक गाड़िया पकड़ में आ सकती थी क्यों की जो गाड़िया खबरी के अनुसार मौजूद थी फोन पर सूचना मिलते ही रुक गई । विभाग ने पांच हाइवा डम्पर सहित एक डम्पर पर कार्यवाही करते बलवाड़ा थाना,सनावद थाने के सुपुर्द किए अधिकारी श...

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 181 बैलगाड़ी, 694 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं बुधवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 181 बैलगाड़ी वह 694 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 13100 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में बुधवार को कपास के 7220 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9220 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8750 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 132 बैलगाड़ी, 734 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं सोमवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 132 बैलगाड़ी वह 734 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 12900 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में सोमवार को कपास के ₹7500 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9305 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8800 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

खनिज अधिकारी की लापरवाही से शासन को लाखों रुपए राजस्व की हानि

Image
  खरगोन (श्याम मेवाडे)। खनिज अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए रोज नए नए दाव पेतरे अजमा रहे है । पहले सरकार को 12 करोड़ का नुकसान पहुंचाया अब कोर्ट में जल्द जजमेंट करने का कह रहे है हवाला सरकार को नुकसानी देकर दुवाही दे रहे है । मामला वर्ष 2022 में डिजाइन ग्रुप को दिए रेत ठेका की खुलती परते,हुआ यूं कि खनिज अधिकारी ने नवीन रेत टेंडर जारी किए जिसका ठेका 12 करोड़ रुपए में प्रस्तावित हुआ डीजयाना ग्रुप ने 6करोड़ के लगभग की राशि जमा कराई लेकिन सरकार के फरमान के आगे खनिज अधिकारी अपनी लापरवाही को दिखा नहीं पाए और गलतियों को छुपाने के लिए वर्ष 2022 में रेत टेंडर नीलामी कर दी जिसका एग्रीमेंट 15 जून से 30 तारीख तक किया जाना था जो की डीजायना ग्रुप ने नही किया क्यों की 1 जुलाई से नेशनल ग्रीन टीयुबनल ngt द्वारा रोक माह अगस्त तक रोक लगाई जाती है ।  हम आपको बता दे की खनिज विभाग ने आर के गुप्ता कंट्रकशन ने वर्ष 2019 से वर्ष 2023 तक रेत का ठेका  लिया था जो की वर्ष 2021 दिसंबर तक रहा सरकार ने ठेका निरस्त कर दिया 12 करोड़ की रिकवरी निकली । रेत ठेका इस दौरान कोरोनाकाल जैसे महा बीमारी से क...

उद्योग, व्यापार को बढ़ावा देने का यही सही अवसर, सरकारी योजनाओं की लें मदद: कलेक्टर

Image
चेंबर ऑफ कॉमर्स के वार्षिक सम्मेलन में निकला निष्कर्ष खरगोन। व्यापार, व्यवसाय के हितों के लिए काम कर रही संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक सम्मेलन   श्रीराम धर्मशाला में आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार उद्योगों, व्यापार, व्यवसाय बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद कर रही है। यही सही समय है नए उद्योग, व्यापार शुरु करें। इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।  आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने नए उद्योगों के लिए नियमों में कई परिवर्तन किए है, वहीं एक जिला एक उत्पाद को भी बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे जिले सहित ग्रामीण क्षेत्र के उद्योगों खासकर नए व्यापारियों को अपना कारोबार स्थापित करने का मौका मिल रहा है। कलेक्टर ने कहा  इसके अलावा निर्यात के क्षेत्र में कहां. कहां दिक्कतें आ रही हैं। फंड की कहां कमी आ रही है। नए उद्योग कारखाने स्थापित करने में क्या दिक्कतें है, इन पर भी गौर करते हुए सहयोग दिया जा रहा है।  एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा प्रतिस्पर्धा के दौर में सुरक्ष...

खरगोन दंगे का मुख्य आरोपी, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Image
खरगोन। शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव आगजनी और हिंसा के बाद भडके दंगे के एक और फरार 10 हजार रूपये के इनामी मास्टरमाइंड आरोपी अफजल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अफजल पिता अशरफ खरगोन शहर में बिच्छु गैग का सरगना भी था। खरगोन कोतवाली थाना पुलिस ने दंगे के दौरान बेची गई 4 पिस्टल जप्त कर सात आरोपीयो को भी हिरासत में लिया है। एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला ने मीडिया को बताया की सांप्रदायिक दंगो के दौरान अफजल की अहम भूमिका रही थी। एसपी धर्मवीर सिह के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। बिच्छू गैंग शहर में चलाने वाला अफजल सिकलीगर से अवैध हथियार खरीदकर लेकर आता और लोगो बेचता था। दंगे के दौरान भी 4 पिस्टल आरोपी ने बेची थी। दंगे के बाद से ही फरार था। पुलिस को आशंका है की आरोपी से और भी खुलासे हो सकते है। पुलिस आरोपी की रिमांड लेकर और पूछताछ कर रही है। एसडीओपी शुक्ला ने बताया की अफजल पर 15 से अधिक है अपराध दर्ज है। एक बार एनएसए के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। फरार अफजल पर 10 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था। आरोपी से पूछताछ की ...

किसानों व आम नागरिकों से जुड़े बिंदुओं पर राजस्व विभाग की बैठक सम्पन्न

Image
एक सप्ताह में 1517 पट्टे वितरण की कार्यवाही पूरी करेंगे तहसीलदार 65 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने के लिए जारी होगी अधिसूचना टीएल बैठक में राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देशो की आरओ बैठक में कलेक्टर ने की समीक्षा खरगोन । मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजनान्तर्गत एक सप्ताह में 1517 पात्र व्यक्तियों के पट्टे बनाने की कार्यवाही पूरी की जाएगी। योजना के प्रथम फेज में 1517 आवेदन पात्र पाए गए है। इन पात्र व्यक्तियों को पट्टे देने के लिए शनिवार को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सभी तहसीलदार प्रारूप ग की कार्यवाही जल्द पूर्ण कर वितरण की कार्यवाही भी पूरी करें। राजस्व अधिकारियों की बैठक में 65 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने के सम्बंध में भी समीक्षा की गई। भू-अभिलेख अधीक्षक श्री पवन वास्केल ने बताया कि गत गुरुवार को इस संबंध में बैठक कर कार्यवाही की गई है। अब सिर्फ 65 गांवों की अधिसूचना जारी होना है। इन गांवों की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी। इसमें भगवानपुरा के 23, झिरन्या के 35, और बड़वाह...

खरगोन में मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार

Image
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर ग्रामीण राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देर्शाे के परिपालन में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन मंे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियांे को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना बरुड पर पुलिस टीम द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। 9 नवंबर को फरियादी निवासी बसनेर ने थाना बरुड पर सूचना दी थी कि मोटरसाइकिल कोई अज्ञात बदमाश ग्राम देवली के खेत से चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बरुड पर अपराध क्रमांक 300/22 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना पर से थाना बरुड पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की चोरी मुकेश एवं गिलदार ने की है जिसपर स...

14 नवंबर को आशीर्वाद और मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

Image
  बड़वाह। जगदगुरु रामन्दाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज दक्षिण पीठाधीश्वर नाणीज धाम रत्नागिरी महाराष्ट्र उप पीठ ओमकारेश्वर, ग्राम अली बुजुर्ग तहसील सनावद जिला खरगोन में 14 नवंबर सोमवार को पधार रहे है।एक दिवसीय कार्यक्रम में स्वामीजी का प्रवचन के पश्चात दर्शन और दर्शन के अलावा भक्तो की समस्या सुनकर उन्हें मार्गदर्शन करेंगे।समस्या मार्गदर्शन कार्यक्रम के लिए समस्या पर्ची कार्यक्रम स्थल पर 14 नवंबर को प्रातः7 बजे निःशुल्क वितरित की जावेगी| कार्यक्रम सुबह 10 बजे तक जगदगुरु श्री के प्रवचन से सम्पन्न होगा। आशीर्वाद और मार्गदर्शन में मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की निःशुल्क सेवा आश्रम से जुड़े भक्त सुनील ठाकुर संजय बालापुरे प्रभाकर कोली ने बताया कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज के सानिध्य मे आशीर्वाद और मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है|साथ ही मां नर्मदा परिक्रमा वासियों की निःशुल्क सेवा के साथ उनके विश्राम हेतु नवीन निर्माण कार्य भी किया जा रहा है|कार्यक्रम में खरगौन जिले के 22 गांवों में संचालित आरतियों के भक्त गण, प्रदेश के बुरहानपुर,बड़वानी,धार,इंदौर,...

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है - कमलनाथ

Image
बड़वाह। कमलनाथ ने कहा.कि भारत जोड़ो यात्रा की आवश्यकयता इसलिए पड़ी क्योंकि देश के संविधान पर अटैक हो रहा है।राहुल गांधी 3700 किमी पैदल रहे हैं।आम जनता को मंहगाई बेरोजगारी और किसानों की परेशानी के बारे में बता रहे हैं।इससे बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है।वह अपना काम करें।इस दौरान कांग्रेस नेता कार्यकर्ता पूरे समय जय.जय कमलनाथ के नारे लगाते रहे।  मोरटक्का स्थित यात्रा के रुकने के स्थल का निरीक्षण किया राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर के बाद प्रदेश में दाखिल होगी और इसके आयोजन स्थल होने वाले कार्यक्रम एवं स्थल सहित अन्य बातों की जानकारी लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सनावद आए। जहां पर उन्होंने हेलीकॉप्टर से आकर मोरटक्का स्थित यात्रा के रुकने के स्थल का निरीक्षण किया। वहां से श्री नाथ सनावद के बस स्टैंड स्थित पहुंचे।जहां पर राहुल गांधी की होने वाली नुक्कड़ सभा के बारे में स्थानीय नेताओं से चर्चा की।ब्लॉक समन्वयक निलेश रोकड़िया विधानसभा सह.समन्वयक सोभाग पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी देकर कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।इस दौरान पूर्व...

शराब के नशे में टावर से युवक ने लगाई छलांग

Image
अहरिखेड़ा चौकी क्षेत्र के खुरगाव में युवक दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में टावर पर चढ़कर ऊपर से लगाई छलांग नीचे गिरने से हुई मौत खरगोन में एक युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा । शराब के नशे में बीएसएनल के नेटवर्क टावर के ऊपर चढ़कर लगाई छलांग नीचे गिरने से हुई मौत । आसपास के रहागिरो ने 100 डायल को दी सूचना । युवक के शव को 100 डायल लेकर पहुंचाया अस्पताल । घटनाक्रम में बंशी पिता मुन्ना लाल उम्र 30 की हुई मौत । पुलिस मामले की कर रही जांच। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा। वही युवक ने करीब 1 घंटे तक टावर पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा । डायल से पहुंचने से पहले टावर से लगाई छलांग नीचे गिरने से मौत हो गई पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है ग्रामीणों की समझाइश के बाद भी युवक ने नीचे उतरना नहीं समझा

जिला खनिज अधिकारी की लापरवाही से सरकार को 12 करोड़ रुपए का चूना लगा

Image
  मंडलेश्वर (श्याम मेवाड़े)। जिले में  रेत माफिया व्यारा न्यारे हो रहे है सावन चौहान की आंखों पर पट्टी बंधी जिले में रेत का ठेका दो वर्ष पूर्व आर के गुप्ता कंट्रकाशन ने लिया रायलटी होने से सकून की सांस शासकीय ठेकेदार एवम रहवासी लेते थे इस दरमियान नगर आसपास अंचल में आसानी से बालू रेत उपलब्ध महज बीस हजार में हो जाती थी वही आज वर्तमान बालू रेत आसमान पर भाव हो गया जिससे कई शासकीय प्राइवेट भवन वालो के पसीने छूट गए । रेत रायलटी जिले में नही होने कई शासकीय कार्य बंद है वर्ष 2021 में रेत ठेकेदार का टेंडर 10 प्रतिशत बड़कर मिलता तो सरकार को 20 करोड़ का फायदा होता लेकिन खनिज विभाग की लापवाही से ऐसा नहीं हो सका ,नगर में रेत का रेड  450000 हजार रुपए एवम ट्रेक्टर से नो हजार में रेत मिलती है चोरी चुपके जिसे देखकर भी खनिज विभाग अनदेखा कर देता । खनिज विभाग ने नवीन टेंडर लगाए जिसमे dsr सही नही होने के चलते रायलटी नही हुई जिसका खामियाजा सरकार को 12 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है चोरी चुपके  देवास जिले से बड़वानी के नाम से रायलटी लेकर डंपर वाले नगर में काटकुट से होकर बड़वाह , करही मार...

खरगोन में चल रहे अवैध पैट्रोल डीजल के कारोबार पर छापा, 5 करोड़ की नकली पेट्रोल डीजल बनाने की सामग्री जब्त

Image
4 स्थानों पर दो एसडीएम और एक एसडीओपी सहित 4 विभागों के अधिकारी जांच में जुटे खरगोन। प्रदेश में खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के अवैध कारोबार पर 4 विभागों ने बालाजी बायो डीजल पम्प और इससे जुड़े 3 स्थानों पर कार्यवाही की। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया की पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के अवैध संग्रहण और संगठित तरीके से विभिन्न स्थानों पर पेट्रोेल-डीजल बेंचे जाने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को खरगोन-कसरावद एसडीएम तथा एसडीओपी मण्डलेश्वर को निर्देशित किया गया। प्रारम्भिक जांच में करीब 3 लाख डीजल या केरोसिन या बायो डीजल मिला है। जिसकी अनुमानित कीमत 4 से 5 करोड़ होने की सम्भावना है। यह पूरा संग्रहण बिना किसी नियम व अनुमति के किया जा रहा था। इसके अलावा संग्रहण स्थलों पर यूरिया और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहू भी बरामद हुआ है।  पेट्रोल पंप सहित तीन गोडाउन सील  कलेक्टर श्री कुमार और एसपी श्री धर्मवीर सिंह ने निमरानी स्थित  कार्यवाही स्थलों का निरीक्षण किया। इन दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप सहित 3 गोडाउन को सील करने के निर्देश दिए। निम...

नाबालिग के साथ बलात्‍कार करने वाले आरोपी को 20 का सश्रम कारवास

Image
खरगोन। जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र में   दिनांक 10.06.2018 को पीडिता अपने दादा-दादी को बस में बिठाने बस स्‍टेण्‍ड गयी थी जो लौटकर नहीं आयी। पीडिता को गांव व आसपास तलाश किया किन्‍तु वह नहीं मिली। पीडिता के पिता ने  घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस थाना मेनगांव द्वारा पीडिता को आरोपी विश्‍वास के कब्‍जे से दस्‍तयाब कर उसके कथन लिये तब पीडिता ने बताया कि विश्‍वास ने उसे फोन कर शादी का बोलकर जुलवानिया बुलाया जिससे पीडिता आरोपी की बातों में आकर जुलवानिया चली गई जहां से आरोपी विश्‍वास उसे नासिक ले गया और वहां उसके साथ बलात्‍कार किया। पुलिस थाना मेनगांव द्वारा अभियोग पत्र न्‍यायालय खरगोन में प्रस्‍तुत किया जहां न्‍यायालय द्वारा आरोपी विश्‍वास को दोषी पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्‍ड से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी जिला लोक अभियोजन अधिकारी खरगोन  महेन्‍द्र कुमार भानुप्रिय द्वारा की गई।

फोटो निर्वाचन नामावली में कार्य शुरू कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

Image
खरगोन। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने फोटो निर्वाचक नामावली में विशेष कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के साथ नवीन कलेक्टर भवन के सभागृह में बैठक की वही बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अटल व्हाट्सएप पूर्ण वाले मतदाताओं को जोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है मतदाता सूची में अपना नाम 8 दिसंबर तक सम्मिलित करा सकते हैं मतदान केंद्र पर विशेष कैंप आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा यह कैंप 12 नवंबर, 13 नवंबर, 19 नवंबर वही 20 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होंगे वही दावा आपत्ति निराकरण 26 सितंबर को तक होगा वही निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा बता दे विधानसभा चुनाव से पहले नवीन मतदाताओं को जोड़ने का कार्य शुरू हो गया।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 160 बैलगाड़ी 684 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं शुक्रवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 160 बैलगाड़ी वह 684वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 12600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 7320 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9051 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8700 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 149 बैलगाड़ी 641 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं गुरुवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 149 बैलगाड़ी वह 641 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 11800 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में गुरुवार को कपास के7100 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9060 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8600 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने भिड़त,हादसे में बाइक चालक का पैर काटा 20 फीट दूर जाकर गिरा

Image
खरगोन। जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के बनूर फाटे पर ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई हादसे में बाइक चालक का पैर काटकर 20 फीट दूर जाकर गिरा , गंभीर अवस्था में खरगोन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन से इंदौर रेफर किया हादसे में एक 19 वर्षीय युवती भी गंभीर रूप से घायल हुई जिसका खरगोन जिला अस्पताल में उपचार जारी ।

खनिज अधिकारी ने खाली टेक्ट्ररो के प्रकरण दर्ज किये

मंडलेश्वर (श्याम मेवाड़े) । खनिज अधिकारी सावन चौहान केवल रात की अंधेरे में गांव में उत्खन्न करने वाले अवैध रेत माफियाओं पर कार्यवाही करते है दिन में जो माफिया सेटिंग से चला रहे रेत का अवैध कारोबार वह बेखौफ धड्डले से रेत का उत्खनन कर रहे है विगत 29 .8.2022 को ग्राम सुलगाव में खनिज विभाग ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया जिन खदान से ट्रेक्टर भरे जा रहे थे वाह सावन झांकने तक नहीं गए उन पर कार्यवाही नही करना संशय का विषय है गांव में निवास करने वाले ग्रामीणों के घरों के सामने खड़े खाली ट्रेक्टरो पर कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचा दिया एक ट्रेक्टर मालिक नाम न छपने की शर्त पर बताया कि 28 तारीख को सुलगाव से गोगवा नर्मदा किनारे वाला रास्ते में पानी भरा जिससे रेत उत्खनन नही हुई लेकिन खनिज अधिकारी सावन ने खाली ट्रैक्टरों का प्रकरण बनाकर यह साबित करने का प्रयास किया की यह ट्रेक्टर गोगवा से भगाकर सुलगाव गांव में ले आए ,ग्रामीण जन नाराज होकर घेर लिया किंतु चतुर सावन ने एस डी एम व पुलिस बुलाकर खाली ट्रेक्टर के केस बना दिए जिनके केस बनाए ट्रेक्टर 1 महीने से ज्यादा समय अवधि में 35000 हजार दंड देकर छुटकार...

नवविवाहिता महिला की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज़ मामला

Image
मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष से पर प्रताड़ना का लगाया आरोप खरगोन।   30 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहरीली दवा पीने से संदिग्ध मौत के बाद 30 वर्षीय महिला करम बाई का  नायब तहसीलदार की मौजूदगी में जिला अस्पताल में डाॅक्टरो की टीम ने पोस्टमार्टम किया। मायके पक्ष ने बिस्टान थाने के बन्हेर निवासी नवविवाहिता 30 वर्षीय करम बाई को सुसराल पक्ष पर प्रताडित करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाॅच की शुरू कर दी है। इधर मौके पर पहुंचे नयाब तहसीलदार ने बयान लिये। नयाब तहसीलदार का मानना पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का खुलासा होगा। पुलिस विवेचना कर रही है। हालांकि पूरे मामले में परिजनों और पति का कहना है की अज्ञात कारणों के चलते तबीयत खराब हुई थी। महिला का पति बाइक पर बिठाकर खरगोन अस्पताल ला रहा था। इस दौरान रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। इधर मायके वालो का कहना है की जहरीली दवा पीने से महिला की मौत नही हुई। सुसराल पक्ष प्रताडित करता था। हलाकि डॉक्टरों का मानना है की महिला की मौत जहरीली दवा पीने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस ...