शहर में करोड़ों के निर्माण कार्यों की हुई स्वीकृति खरगोन। खरगोन नगर पालिका परिषद के साधारण व्यापक सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को नपा कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने बताया कि बैठक में प्रस्तुत ऐजेण्डे में उल्लेखित विषयों का वाचन किया। जिसमें सर्वप्रथम नगर पालिका स्वामित्व की लीज पर आवंटित भवन/भूमि/दुकानों को भू-स्वामी अधिकार के तहत संपरिवर्तन किया जाने, पट्टे पर अंतरित भवन/भूमि/दुकानों की लीज अवधि समाप्त होने पर नवीनीकरण किया जाने, नगरपालिका स्वामित्व की दुकानों की छत लीज पर आवंटित किये जाने, अस्थायी दुकानों को स्थायी लीज में परिवर्तन किए जाने, सम्पत्तिकर वार्घिक भाड़ा मूल्य में कलेक्टर गाईड लाईन अनुसार वृद्धित दरें लागू किए जाने, जल-मल एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सेवाओं के लिए उपभोक्ता प्रभार अधिरोपित किए जाने, अस्थाई दुकानों के किराये में वृद्धि किए जाने, नगर के गायत्री मंदिर के पास राजेन्द्र नगर से हटाये गये परिवारों का व्यवस्थापन किये जाने, शहर में स्थित सिवरेज लाईनों के चेम्बर्स की समय-समय पर सफाई के लिए मशीन क्रय किये जाने हेतु प्राप्त न्यूनतम दर क...