खरगोन में बढ़ती जा रही यूरिया की किल्लत किसान हो रहे परेशान





खरगोन। जिले में खाद की किल्लत बढ़ती जा रही है। प्रशासन के जिले में पर्याप्त स्टॉक के दावों के बीच किसान जिला मुख्यालय पर खाद खरीदने पहुंच रहे है। हालात यह है कि शासकीय गोदामो में खाद नही। गुरुवार को उमरखली स्थित शासकीय गोदाम पर सुबह 6 बजे से किसान खाद के लिये कतार में लगे। जबकि गोदाम में खाद नही था। किसानो की बढ़ती संख्या देख नायब तहसीलदार ने व्यवस्था सम्भाली। किसानों को शासकीय गोदाम से टोकन देकर निजी दुकानों से खाद उपलब्ध कराई जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ा। किसानों को बिस्टान रोड स्थित ओर ओरंगपुरा स्थित निजी दुकानों पर भेजा गया। वहाँ जाने पर दोबारा कतार में लगे। नायब तहसीलदार ने बताया एक किसान को तीन बोरी खाद दिया जा रहा है। शासकीय गोदाम पर खाद नही होने से निजी प्रतिष्ठानों से खाद बिक्री कराई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश