खनिज विभाग की कार्यवाही से डम्पर मालिको में हड़कंप मचा

 






खरगोन (श्याम मेवाड़े)। गत दिनों लोक जाग्रति समाचार ने दिनाक 13 नवम्बर को जिला खनिज अधिकारी की लापरवाही से सरकार को 12 करोड़ रुपए का चूना लगा खबर प्रमुखता से प्रकाशित की जिसमे उल्लेख किया गया था की नेमावर से डम्पर, हाइवा काटकुट बड़वाह,करही मार्ग से होकर नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल में पेतालिस हजार में बालू रेत बेची जाती है जिसके मद्देनजर जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान ने काटकुट सनावद क्षेत्र में रेत से भरे हाइवा, डम्पर पर मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 3 बजे आसपास ओखलेश्वर महादेव मंदिर के पास कार्यवाही को अंजाम दिया खनिज अधिकारी सावन चौहान सहित तीन अन्य कर्मी थे एक जवान दो ड्राइवर साथ थे । 

श्री चौहान बताते है कि इस बड़ी कार्यवाही को अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई सूत्र बताते है कि अगर दो किमी मीटर इस कार्यवाही करने के बाद आगे खनिज का अमला बढ़ता तो निश्चित ही 5 से अधिक गाड़िया पकड़ में आ सकती थी क्यों की जो गाड़िया खबरी के अनुसार मौजूद थी फोन पर सूचना मिलते ही रुक गई । विभाग ने पांच हाइवा डम्पर सहित एक डम्पर पर कार्यवाही करते बलवाड़ा थाना,सनावद थाने के सुपुर्द किए अधिकारी श्री चौहान ने कहा कि कार्यवाही के दौरान रायलटी नही दिखाई साथ ही ओवर लोड गाड़िया थी आगामी करवाही जारी है अवेध परिवहन कार्यवाही की गई ।

हम आपको बता दे की खनिज विभाग द्वारा आन लाइन रेत रायलटी जारी होती है डंपर पकड़ने के दौरान जिला खनिज अधिकारी ने आन लाइन चेक करना चाहिए था की कितने मीटर की रायलटी कहा से किस स्थान के लिए निकले रात्रि तक चली कार्यवाही में दूसरा दिन बुधवार भी कार्यवाही केवल ओवर लोड या अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हो इसमें समय खत्म हो गया केवल जांच करने में ।

महेश्वर तहसील में धड्डले से मिट्टी परिवहन का अवैध खेल चल रहा दिन भर ट्रेक्टर ट्रालिया भरकर पीली मिट्टी का परिवहन करने में जुटे है प्राप्त जानकारों के अनुसार शहर जुड़े आसपास के ट्रेक्टर दिन में पीली मिट्टी और रात के अंधेरे में जेसीबी से रेत खोदू भरू भर कर हजारों रुपए में बेचा  जाता है राजनीति के गलियारों में भाजपाई कांग्रेस के लोग इस मिट्टी डुलाई में लगे है आओ पता करे कोन मंत्री से जुड़े नेता कार्य को अंजाम दे रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश