Posts

Showing posts from June, 2022

मुख्यालय की सड़को की स्थिति दयनीय जिम्मेदार जनप्रितिनिधि नेता लापरवाह

Image
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। मुख्यालय  पर सड़कों की हालत आज भी दयनीय स्थिति में हे जो लम्बे समय से क्षेत्रवासियो के आवागमन में परेशानी का कारण बनती आ रही है। हम बात कर रहे है तहसील मुख्यालय से 9किमी दूर चांदपुरा से कदवाली फाटे तक दूरी एक किलोमीटर का मार्ग जर्जर अवस्था में पहुँच गया है। जो आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। क्षेत्र से कितने ही विधायक व सांसद निकल गए लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। चांदपुरा और कदवाली के  ग्रामीणों ने बताया की यह एक किलोमीटर का मार्ग बहुत तकलीफो भरा रहता है खासकर बारिश के मौसम में मरीजों व बुजुर्गों को ले जाने में बहुत मुसीबत उठाना पड़ती है। सड़क पर बड़े बड़े गड्डो से वाहनचालकों को हादसे का डर बना रहता है इसके साथ ही एम्बुलेन्स व जननी एक्सप्रेस वाहनों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों को वर्तमान विधायक व सांसद से मार्ग निर्माण की आस लगी है। लेकिन यह आस कब पूरी होती है कह नही सकते। आज भी सांसद विधायक इसी मार्ग से गुजरते है,सिरवेल सहित महाराष्ट्र सीमा को यह मार्ग जोड़ता है रोजाना सेकड़ो छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है।

इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन बजरंग दल द्वारा

Image
खरगोन। उदयपुर में हुई नृशंस घटना को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आव्हान पर सनावद रोड बस स्टेंड खरगोन में प्रातः 11 बजे राष्ट्र भक्ति के नारों के साथ आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि आतकवाद का पुतला दहन में जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने कहा कि देश के अंदर आज मुस्लिम कट्टरता, जिहाद ओर तालिबानी विचारधारा रखने वाले लोग पांव पसार रहे हैं। जिनके निशाने पर आए दिन कोई न कोई हिंदू समाज का व्यक्ति आ रहा है। उदयपुर की घटना भी इसका एक उदाहरण है। बजरंग दल जिला संयोजक हेमेंद्र कानूनगो ने कहा कि हत्यारों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने के बाद प्रधानमंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी। ऐसा जघन्य कृत्य करके हिंदुओं में खौफ पैदा करने का काम किया गया। उन्होंने राष्ट्रपति से कन्हैयालाल हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराते हुए दोषियों को अविलंब फांसी की सजा दिलाने एवम तालिबानी व कट्टरवादी विचारधारा के लोगों को अविलंब चिह्नित कर गिरफ्तार करने तथा हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मा...

धर्म ध्वजा स्थापना के साथ अनुरोध अक्षत नगर भ्रमण पर

Image
सकल हिंदू समाज ने किया महेश्वर जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने का आव्हान खरगोन। जगन्नाथ पुरी जैसी महेश्वर में निकलने वाली निमाड़ के जगन्नाथ की रथ यात्रा में सनातन धर्मावलंबीयो को आमंत्रण देने हेतु सकल हिंदू समाज खरगोन द्वारा अनुरोध अक्षत प्रचार रथ को बुधवार  श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर मां कुंदा के तट से धर्म ध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया गया। प्रचार रथ के माध्यम से शुभ वाणी द्वारा निमाड़ी कलाकारों के द्वारा बनाए गए कर्णप्रिय गीत के माध्यम से 1 जुलाई को महेश्वर जगन्नाथ रथ यात्रा का न्योता दिया जा रहा है इस अवसर पर सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल सहित नरेंद्र चौहान, सुधीर कुलकर्णी, गोविंद राठौर, रवि जैन, दीप जोशी,  विपिन तारे आदि उपस्थित थे।

शराब पीने से पति-पत्नी की मौत

Image
पंचायत चुनाव में मतदान के लिए गुजरात से गांव लौटे थे, पुलिस जांच में जुटी खरगोन/भगवानपुरा । जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे पुलिस और आबकारी विभाग के अभियान के बीच बीती रात भगवानपुरा थाना क्षेत्र में एक दंपती की शराब पीने से मौत हो गई। शराब पीने के बाद दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने (ओवर डोज) या शराब के जहरीली होने के कारण दोनों की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500/- रूपये का अर्थदण्ड

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री राकेश सनोढिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी प्रेमनारायण उर्फ प्रेमसिंह निवासी- करबाखेड़ी  थाना नटेरन जिला विदिशा को धारा 304 ए भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास  500/- अर्थदण्ड, से दण्डित किया। प्रकरण की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विदिशा श्रीमती ज्योति गोयल द्वारा की गई। अभियोजन के अनुसार कहानी यह है कि, फरियादी जलाल मोहम्मद ने दिनांक 21.04.2017 को आरक्षी केंद्र सत्पदा (करारिया) में एफ.आई.आर. लेखबद्ध कराई कि उक्त दिनांक को रात 100ः00 बजे वह उसके दरवाजे पर बैठा था, उसका भाई ताज मोहम्मद सोसायटी से घर आ रहा था कि ट्रक क्रमांक एमपी09 जी. एफ. 3451 के चालक ने तेजी वह लापरवाही से चलाकर ट्रक शमशाबाद रोड से विदिशा की तरफ लाया और उसके भाई ताज मोहम्मद को घर के सामने विदिशा शमशाबाद मेन रोड ग्राम सांकलखेड़ा खुर्द के टर्निंग पर टक्कर मार कर अगला पहिया ऊपर चढ़ा दिया, जिससे ताज मोहम्मद की मृत्यु हो गई। विवेचना के दौरान आरोपी प्रेमनारायण उर्फ प्रेमसिंह के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने से अ...

इंदौर में टीआई ने खुद को गोली मारी, मौत

Image
सांवेर के चंद्रवतीगंज थाने में पदस्थ थे हाकम सिंह, पुलिस कंट्रोल रूम की घटना खरगोन रिपोर्टर हर्षराज गुप्ता। इंदौर ग्रामीण के चंद्रावती गंज थाने के टीआई हाकम सिंह ने शुक्रवार दोपहर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वे यहां एक महिला एसआई से मिलने पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में एक महिला एसआई के भी घायल होने की सूचना है। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे हैं। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनका तबादला इंदौर ग्रामीण के थाने पर हुआ था। पुलिस मुख्यालय में टीआई ने गोली मारकर आत्महत्या की, पहले महिला ASI को सीने में मारी गोली फिर खुद की कनपटी पर कर दिया फायर आईटी सिटी इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने गोली मारकर आत...

कलयुग के भगवान जगन्नाथ हैं: महंत ह्रदयगिरीजी

Image
  खरगोन। कलयुग के भगवान जगन्नाथ है और निमाड़ में एकमात्र जगन्नाथ भगवान का मंदिर महेश्वर में है जगन्नाथ पुरी में जिस प्रकार से रथयात्रा निकलती है वैसी ही नियमों के आधार पर महेश्वर में भी 1 जुलाई शुक्रवार को जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकलने वाली है उसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं उक्त न्यौता जगन्नाथ संयास आश्रम के महंत श्री हृदय गिरी जी महाराज ने सकल हिंदू समाज की महती बैठक में सनातन धर्मावलंबी यो को दिया। आयोजन समिति से जुड़े दीप जोशी ने बताया कि श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर खरगोन में गुरुवार प्रात 11 बजे सकल हिंदू समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी उक्त बैठक में महंत जी ने रथ यात्रा में खरगोन वासियों की सहभागिता को लेकर विचार विमर्श किया उल्लेखनीय है कि महेश्वर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के निमित्त 29 जून को राष्ट्र वंदना कवि सम्मेलन, 30 जून को भगवान जगन्नाथ जी के पट खुलेंगे 30 जून को दोपहर 3:00 बजे वाहन जन जागरण हेतु रेली निकलेगी रात्रि में भजन संध्या और 1 जुलाई को सुबह 10:00 बजे रथ यात्रा निकलेगी रथ पर भगवान जगन्नाथ जी सुभद्रा जी एवं बलभद्र भगवान के विग्रह बैठ...

बालक से गलत काम करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 20 वर्ष कठोर कारावास एवं 5000/- अर्थदण्ड की सजा

विदिशा। (सिरोंज) माननीय न्यायालय श्रीमान अमजद अली अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय सिरोंज द्वारा बालक के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को धारा 377 भादवि में 20 वर्ष का कठोर कारावास व 2000/- का अर्थदण्ड एवं 3 सहपठित धारा 4 लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम में 20 वर्ष का कठोर कारावास  एवं 3000/- के अर्थदण्ड से दंडित किया गया। उक्त प्रकरण में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी मनीष वर्मा द्वारा की गई।  अभियोजन कहानी इस प्रकार है कि, दिनांक 05.03.2021 की सुबह 8 बजे की बात है पीड़ित बालक की मां घर पर थी तथा उसका बड़ा बेटा पीड़ित बालक उम्र 12 साल जो कि, मानसिक कमजोर है, मोहल्ले में खेल रहा था, जब वह बहुत देर तक वापस नहीं आया तो वह उसे गॉव में ढूढने गई तब गॉव वालो ने उसे बताया कि अभियुक्त पीड़ित बालक को गॉव के पास वाले खेत की तरफ ले गया है वह पीड़ित बालक को ढूढ़ने के लिए अभियुक्त के खेत पर गई तो देखा कि आरोपी अपनी पेंट पहन रहा था तथा पीड़ित बालक के शौच की जगह से खून निकल रहा था तथा वह रो रहा था। अभियुक्त उसे देखकर भाग गया। मां ने अपने पुत्र से पूछा तो बालक ने आरोपी द्वारा उसके साथ अप्...

योजना में अपात्रों को पात्र बनाकर लाभ दिलाने और अवैध वसूली मामले 6 लोगो पर मामला दर्ज

सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायत की जांच के लिए दो अधिकारियों से कलेक्टर ने कराई जांच खरगोन। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपात्रों को लाभ दिलाने और विभिन्न जोड़ो से पंजीयन कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले लोगो पर कोतवाली थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। शासकीय योजना में अवैध वसूली को लेकर 31 मई को सीएम हेल्पलाईन पर शिकायत के बाद कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने डिप्टी कलेक्टर श्री ओमनारायण सिंह और नगर पालिका सीएमओ श्री प्रियंका  शासकीय योजना में हुई धांधली के मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शासकीय योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। जिले से जितने भी हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लिए पोर्टल पर पंजीयन करवाया था। सभी की जांच एसआइटी बनाकर की जाएगी। ज्ञात हो कि गत 31 मई को ग्राम पंधानिया के विजय राणे ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की थी। इसमें विजय ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत खरगोन में गत 21 मई को हुए आयोजन में विजय कोचले द्वारा पांच हजार रुपये की मांग करने के आरोप लगाए थे। वहीं ऐसे अन्य मामल...

खेल सामग्री के क्रय प्रकिया में पाई गई अनियमितता पर 98 जनशिक्षको की रूकी 1-1 वेतनवृद्धि

बड़वानी। कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेषसिंह रघुवंशी ने सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में खेल सामग्री की क्रय प्रक्रिया में अनियमितता पाई जाने एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के जाॅच प्रतिवेदन के आधार पर एवं संबंधित जनशिक्षको को कारण बताओ सूचना पत्र पर दिये गये उत्तर से असंतुष्ट होते हुये 98 जनशिक्षको की 1-1 वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जारी किये है। इसमें विकासखण्ड बड़वानी के 18, विकासखण्ड पाटी के 14, विकासखण्ड राजपुर के 14, विकासखण्ड ठीकरी के 11, विकासखण्ड सेंधवा के 16, विकासखण्ड पानसेमल के 17, विकासखण्ड निवाली के 8 जनशिक्षक सम्मिलित है।  सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड बड़वानी में जनशिक्षक अभिनंदन भावसार, हीरालाल बड़ोले, आशीष मण्डलोई, यशवंतसिंह चौहान, मनोज सिसोदिया, कैलाश पंवार, राधेश्याम यादव, विजयसिंह चौहान, अश्विन भट्ट, मगनसिंह चौहान, दौलतराम खेड़े, कमलेश पांचाल, मंगत डावर, कैलाश डावर, प्रियंका भदौरिया, राकेश अस्तरे, प्रदीप सागोरे, संजय चौहान, विकासखण्ड पाटी के जत...

अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन/बिस्टान। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु संदेहियों पर निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशों के परिपालन मे थाना बिस्टान मे अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 11.06.22 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संगम मैरीज गार्डन के पास बिस्टान पर एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जिसकी गतिविधियां भी संदिग्ध है और संभवतः उसके पास अवैध पिस्टल ...

योजना का अपात्रों को लाभ दिलाने और अवैध वसूली में एक शिक्षक और एक सचिव लिप्त

Image
7 से अधिक लोगों पर हो सकती है एफआईआर, एक-एक शिक्षक और सचिव को किया निलंबित सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर ने गठित किया था दल खरगोन। मई माह के आखरी दिन सीएम हेल्पलाईन पर शासकीय योजना में अपात्रों को पात्र बताकर लाभ दिलाने और अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। सीएम हेल्पलाईन और व्यक्तिगत रूप से फोन पर तथा मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के बाद कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने डिप्टी कलेक्टर श्री ओमनारायण सिंह और नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल को संयुक्त रूप से जांच सौंपी। समिति बनाने के बाद पीड़ित लोगों की सुविधा के लिए समिति ने नम्बर जारी किए। जारी किए गए नम्बरों पर पीड़ितों ने अपनी-अपनी समस्याएं बतलाई। साथ ही कई पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए गए। जांच के बाद जिन्होने अपात्र लोगों को पात्र बताकर योजना का लाभ दिलाया गया और अवैध वसूली की गई। उन पर कार्यवाही की गई है। प्राथमिक तौर पर जांच में लिप्त पाए गए शा. हाईस्कूल कदवाली के शिक्षक श्री रोहित मनाग्रे और माण्डवखेड़ा के सचिव श्री मालसिंह बर्डे को निलंबित किया गया है। 12 दिनों तक कि गई गहन जांच समिति के सदस्य और डिप्ट...

शराब के लिए रूपये मॉगने और मारपीट करने वाले आरोपीगण को 01 वर्ष का कारावास

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री राकेश सनोढिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने शराब के लिए रूपये मॉगने और मारपीट करने वाले आरोपीगण विशाल एवं उसके भाई संजय निवासी- पीलिया नाला टपरा विदिशा को धारा  327 भादवि में 01 वर्ष का सश्रम कारावास  500/- अर्थदण्ड, से दण्डित किया। प्रकरण की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विदिशा श्रीमती ज्योति गोयल द्वारा की गई। अभियोजन के अनुसार कहानी यह है कि, दिनांक 09.02.2014 को रंगई काली माता मंदिर के पास विशाल तथा उसका भाई फरियादी सल्लू सेन पुत्र महेश सेन को मिले और सल्लू सेन से शराब के लिए रूपये मॉगने लगे। उसके द्वारा मना करने पर दोनों ने मिलकर उसके साथ झूमाझटकी कर मारपीट करने लगे एवं संजय ने रॉड से फरियादी के सिर में मारा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना कोतवाली में की थी। जिस पर से पुलिस ने विवेचना कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया।        

नगरीय निकायों के लिए आचार संहिता लागू

Image
जिले की 6 निकायों के 114 वार्डों के 262 संभावित मतदान केंद्रों पर होगा मतदान खरगोन। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन-2022 के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निवार्चन की आचार संहिता बुधवार से लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार जिले की खरगोन, बड़वाह और सनावद नगर पालिकाओं सहित कसरावद, करही पाडल्याखुर्द और बिस्टान के 114 वार्डों के संभावित 262 मतदान केंद्रों पर मतदान सम्पन्न होगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ नगर पालिका निगम के महापौर पद के लिए 20 हजार व पार्षद पद के लिए 5 हजार और नगर पालिका परिषद के पार्षद पद के लिए 3 हजार तथा नगर परिषद के पार्षद पद के लिए 1 हजार रुपये की निक्षेप राशि जमा करानी होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी को निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा। निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय सीमा भी निर्धारित की है। महापौर पद के लिए जहां 10 लाख से अधिक जनसंख्या है उनके लिए अधिकतम व्यय सीमा 35 लाख रुपये व पार्षद पद के लिए 8.75 लाख रुपये और 10 लाख से कम वाले नगर निगम के महापौर पद के लिए 15 लाख रुपये व...

रुपये लेकर अपात्रों का सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की जांच होगी

Image
खरगोन। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनान्तर्गत अपात्रों से रुपये लेकर लाभ दिलाने वालों की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सीएम हेल्पलाईन और मीडिया के हवाले से की गई शिकायतों की जांच की जाएगी। इसके अलावा कुछ कतिपय सामाजिक कार्यकर्ताओ की भी इसमें बड़ी भूमिका होने की शिकायत है। शिकायतों में बताया गया है कि 5-5 हजार रुपये लेकर अपात्र युवक और युवतियों का नाम सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इसकी जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री ओमनारायण सिंह और नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल को संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया है। ऐसे लोगों द्वारा रुपये लेकर लाभ दिलाने की शिकायत सत्य पायी जाती है तो प्रशासन अपनी तरफ एफआईआर दर्ज कराएगा। साथ ही इस कार्य में अगर शासकीय कर्मियों की भूमिका पायी जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।