रुपये लेकर अपात्रों का सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की जांच होगी






खरगोन। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनान्तर्गत अपात्रों से रुपये लेकर लाभ दिलाने वालों की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सीएम हेल्पलाईन और मीडिया के हवाले से की गई शिकायतों की जांच की जाएगी। इसके अलावा कुछ कतिपय सामाजिक कार्यकर्ताओ की भी इसमें बड़ी भूमिका होने की शिकायत है। शिकायतों में बताया गया है कि 5-5 हजार रुपये लेकर अपात्र युवक और युवतियों का नाम सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इसकी जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री ओमनारायण सिंह और नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल को संयुक्त रूप से अधिकृत किया गया है। ऐसे लोगों द्वारा रुपये लेकर लाभ दिलाने की शिकायत सत्य पायी जाती है तो प्रशासन अपनी तरफ एफआईआर दर्ज कराएगा। साथ ही इस कार्य में अगर शासकीय कर्मियों की भूमिका पायी जाती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम