अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
3 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा,किमती 35,000 रूपये जप्त भिकनगांव । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ के क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम करने हेतु विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना भीकनगाँव की अवैध मादक पदार्थ रखने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है । घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.02.2022 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अवैध मादक पदार्थ गाँजा खरगोन खण्डवा रोड ग्राम कोदला जागीर फाटे पर दो व्यक्ति अपने हाथो मे सफेद थैली लेकर खडे दिखे । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा , जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मद्रास पिता हरदास जमरे जाति बारेला उम्र 43 साल निवासी ग्राम रेहकल्या थाना झिरन्या तथा दुस...