संस्कृति मंत्री से कि मेलो से प्रतिबन्ध हटाने कि मांग



खरगोन। भगवान कि कृपा और युगपुरुष माननीय श्री नरेन्द्रजी मोदी कि सार्थक पहल पर प्रदेश कि शिवराज सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर चलाए गए वेक्सिनेशन महाअभियान के कारण आज मध्यप्रदेश कोरोना कि तिसरी लहर को पस्त कर चुका है अब आवश्यक है कि आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए रोजगार उन्नमुखी कार्यक्रम चलाए जावे और इस हेतु मेलो पर लगे प्रतिबन्ध अविलंब हटाए जावे उक्त मांग श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ खरगोन ने एक ज्ञापन के माध्यम से संस्कृति मंत्री उषा दीदी ठाकुर से कि।

श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया कि नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर श्री मंडन मिश्र कि पावन नगरी मंडलेश्वर में अपने अल्प प्रवास पर आईं प्रदेश कि पर्यटन एवम संस्कृति मंत्री उषा दीदी ठाकुर से श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष हरीश गोस्वामी के नेतृत्व में माननीय मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन भेट किया। ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात संस्कृति मंत्री ने श्री नवग्रह मेले के अलावा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में मेलो के आयोजन कि स्वीकृति देने कि बात कही इस अवसर पर सर्वश्री पप्पू यादव, गणेश वर्मा, राजू महाजन, दीप जोशी, इमरान पठान, सलीम कसरावद, विवेक निगम, अजय वर्मा ओर असद खान उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश