निमाड़ रेंज खरगोन डीआईजी व कप्तान द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली गई

खरगोन मीटिंग में जिले के एएसपी शहर व ग्रामीण भी रहे मौजूद जिले के समस्त अनु. अधिकारी पुलिस सहित टीआई रहे शामिल

◆ जनवरी माह में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की गई

◆ पुलिस के सामने आने वाली आगामी चुनोतियो से निपटने के लिए कप्तान द्वारा दिये गए टिप्स

खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी परवानो को दृष्टिगत रखते हुए निमाड़ रेंज खरगोन डीआईजी तिलक सिंह एवं पुलिस कप्तान खरगोन सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर नीरज चौरसिया व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जितेंद्र सिंह पंवार की उपस्थिति में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा थाना प्रभारियों की विगत माह जनवरी में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा कर क्राइम मीटिंग ली गई। 

डीआईजी एवं पुलिस कप्तान द्वारा संयुक्त रूप से निम्न पॉइंट पर फोकस करते हुए निर्देशित किया गया कि पुलिस का आमजनता के साथ स्वभाव हमेशा शालीन ओर नम्र हो जिससे उनमे पुलिस के प्रति विश्वास की भावना अधिक से अधिक स्थापित हो। थाने पर आये पीड़ित अथवा फरियादी की छोटी से छोटी परेशानी को सुन उसे हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए। जनता के बीच जाकर जनसंवाद किया जावे। उनके सुझवो को सुना जाए जो सही बात हो उसे अमल में लाया जाए। डायल 100 पर आए हर इवेंट को गम्भीरता से लिया जाए और रिस्पांस टाइम बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए जितनी जल्दी हो सके घटना स्थल अथवा कॉलर के पास पहुँचा जाए। सीएम हेल्प लाइन का ज्यादा से ज्यादा निकाल किया जाए, शिकायतकर्ता की शिकायत के संबंध में वैधानिक कार्यवाही कर शिकायत को संतुष्टि पूर्वक बन्द करवाकर सीएम हेल्प लाइन में जिले की रैंकिंग को सुधारा जाए। सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर में भी ज्यादा से ज्यादा प्रविष्टि कर जिले की रैंकिंग में सुधार किया जावे। हिस्ट्रीशीट बदमाश व गुंडो की लगातार चैकिंग की जाये। जिन अपराधियो के खिलाफ एक से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है उनपर प्रतिबंधात्मत कार्यवाही जैसे जिला बदर आदि की कार्यवाही की जावे। समंस/वारेन्ट की तामीली अधिक से अधिक हो, माफिया अभियान के तहत कालाबाजारी-नकली व मिलावटी सामग्री बेचने वालो व भू माफियाओ, रेत माफिया , शराब माफिया आदि के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए रासुका लगाई जाकर जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही पूर्ण की जावे। किसी भी हालत में अवैध हथियार जिले से सप्लाई नही होना चाहिए आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जाये। गुमशुदगी, अपहरण एवं महिला संबंधी अपराधों में बिल्कुल भी ढिलाई नही की जाये। प्रत्येक थाना प्रभारी ध्यान रखे कि उनके थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लूट, डकैती , चोरी इत्यादि जैसी घटना न होने पाये। नाईट गश्त लगातार करते हुए पुराने आदतन अपराधियो की चेकिंग कर उनपर नजर रखी जाए। बीट प्रणाली को ओर मजबूत किया जाये, युवाओ को साथ लेकर नगर अथवा ग्राम रक्षा समिति में जोड़ा जाये जिससे युवाओ को भी एक नई दिशा मिलेगी और पुलिस को भी कार्य मे सहायता प्राप्त होगी। जुआ-सट्टा, नकली अवैध शराब जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही की जाये। एमव्ही एक्ट के तहत बिना परमिट, बिना लाइसेंस , बिना रजिस्ट्रेशन व ओवर लोडिंग आदि वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे। प्रत्येक थाना क्षेत्रों में प्रमुख बाजार, चौराहे, मंदिर-मस्ज़िद एवं आने जाने के रास्तों पर जन सहियोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाये। इंटरनेट के इस युग मे हर किसी के पास एंड्रॉइड फोन है इसलिए पुलिस भी आधुनिकरण के साथ आगे बढ़ते हुए PHQ से प्राप्त मोबाइल टेबलेट के माध्यम से ई-विवेचना कर प्रकरण का जल्द निकाल करे। कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु कस्बा, बाजार, चौराहे, धार्मिक स्थल इत्यादि स्थानों पर मय हथियार के गश्त करे। आगामी त्योहार शिवरात्रि के संबंध में अभी से सारी तैयारी करने सुनिश्चित करे। किसी भी अफवाह या भ्रामक जानकारी को फैलने से रोके इस हेतु लगातार सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के साथ नज़र बनाये रखे। 

अंत मे डीआईजी महोदय व पुलिस कप्तान द्वारा समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि अपना एवं परिवार के स्वास्थ्य के विशेष ध्यान रखे। किसी भी स्पोर्ट्स ऐक्टिविटी में शामिल होकर स्वास्थ्य का ध्यान रखे। खेल गतिविधि में शामिल होने से तनाव कम होता है और कार्य करने में मन भी लगता है।जब आप स्वस्थ रहेंगे तभी अच्छे से नोकरी कर बेहतर परिणाम दे पाएंगे। अपने थाना स्टाफ का भी विशेष ध्यान रखते हुई अनुभाग स्तर अथवा थाना स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण केम्प लगाना सुनिश्चित करे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश