सरस्वती शिशु मंदीर स्कुल मे आचार्य परिवार एव गायत्री परिवार महिला मण्डल ने रखा माँ बेटी मिलन समाराहों कार्यक्रम




टाण्डाबरुड (विशाल/राहुल)। टाण्डा बरुड मे सरस्वती शिशु मंदीर स्कुल मे गायत्री परिवार ने माँ बेटी मिलन समारोह कार्यक्रम रखा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि गायत्री परिवार से रश्मी गुप्ता जिला सह सत्संग प्रमुख ,श्री मति मनिषा सुगंधि जी ,श्री मति भारती मालवीया जी उपस्थित रहै। वही मनिषा सुंगधि जी द्वारा अपने संबोधन मे बताया गया कि महिलायें समाज के विकास एवं तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उनके बिना विकसित तथा समृद्ध समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती महिलाएं परिवार बनाती है,ओर परिवार घर बनता है, घर समाज बनाता है और समाज ही देश बनाता है। इसका सीधा सीधा अर्थ यही है की महिला का योगदान हर जगह है वही कार्यक्रम मे स्कुल परिवार से प्रधानाचार्य रवि ,आचार्य विशाल गुप्ता गोपाल कुमरावत एव शिक्षिका कोमल कुमरावत, दिव्या कुमरावत, पुजा कुमरावत एवम समिति के अध्यक्ष गुरु, सदस्य मंशाराम कुशवाहा, रमेश कुमरावत, अजय कर्मा,रुपकुमार कुमरावत उपस्थित रहै।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम