Posts

Showing posts from December, 2020

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। भाजपा नव नियुक्त बैडीया ग्रामीण मंडल कार्यकृताओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रेवा गुर्जर धर्मशाला मे समपन्न हुआ पाच पाच शत्र मे चलने वाले कार्यक्रम मे प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महीला आयोग की पुर्व सदस्य ज्योती दीदी योवतीकर व्दारा दीप प्रजलीत कर शुभारम्भ कर कार्यकृताओ को भाजपा के ईतीहास दुसरे सत्र मे प्रदेश कार्य समीती सदस्य राजेन्द्र जी भावसार ने शासन की उपलब्धि के बारे मे तृतीय शत्र मे ओजस्वी वक्ता नरेन्द्र जी श्रीवास्तव अटल ने कार्य पद्धति ए्व सरचना पर चोथे शस्त्र मे रणजीतसिंह डंडीर व्दारा एव प्रथम दिवस के पाचवे सत्र मे प्रदेश प्रवक्ता उमेश जी शर्मा ईन्दोर व्दारा भाजपा की मुख्यधारा पर प्रकाश डाला दुसरे रोज के प्रथम सत्र मे भाजयुमो प्रदेश सयोजक आयुश जी मिश्रा ईन्दोर व्दारा सोशल मिडिया पर दुसरे सत्र मे खरगोन पुर्व सासंद सुभाष जी पटेल व्दारा विगत 6 वर्षो के अन्तोदय कार्यक्रम पर तृतीय शत्र मे पानसेमल के पुर्व विधायक दीवानसिंह पटेल व्दारा व्यकतित्व विकास पर एव चोथे सत्र मे बड़वानी जिला पुर्व जिलाध्यक्ष ओम जी खण्डेलवाल व्दारा हमारा दायित्व पर एव कार्य...

नगर पालिका की लीज की आवासीय भूमि पर बना लिए व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

श्रीराम धर्मशाला को जारी किया नोटिस खरगोन। शहर के बस स्टैंड स्थित नगर पालिका की लीज़ की जमीन पर दुकानों व कॉम्प्लेक्स निर्माण किया है। श्रीराम धर्मशाला संचालकों ने नाले की जमीन पर कब्जा कर निर्माण किया है सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल सहित पुलिस की टीम ने 15 दिन पूर्व बस स्टैंड स्थित श्रीराम धर्मशाला पहुंच कर निरीक्षण कर जांच की थी यहां 8 फीट से ज्यादा जमीन पर नाला निर्माण व रास्ता बंद मिला। एसडीएम ने धर्मशाला के सदस्यों को कहा था कि यह निर्माण तोड़ा जाएगा।  आय व्यय का ऑडिट नही। शिकायत में आरोप है कि यहां धार्मिक स्थल के नाम पर पांच लाख रुपए की दान रसीद बनाई है। ट्रस्ट व धार्मिक स्थल के नाम पर कारोबार हो रहा है। इसकी आय-व्यय का ऑडिट होना चाहिए। नपा की सरकारी जमीन पर सालों से लाखों रुपए कमाई की। वसूली होना चाहिए।  सीएम हेल्पलाइन की शिकायत। मुख्यमंत्री की सीएम हेल्पलाइन पर राजकुमार सोनी ओर मनीष मड़ाहर ने यह शिकायत एक साल पहले की थी जिस पर तत्कालीन सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने जांच कराई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई थी। दुकानें तोडऩे संब...

नए वर्ष के पहले सप्ताह में होगा सपनों को साकार करने वाला रोजगार मेला

खरगोन। नए वर्ष के पहले सप्ताह 8 जनवरी को जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजित होगा। रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय महाविद्यालय में किया जाएगा। रोजगार मेले को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने 24 अधिकारियों के ड्यूटी आदेश जारी कर दिए है। वहीं प्रभारी रोजगार अधिकारी राजपाल सिंह को निर्देश दिए कि रोजगार मेले की हर एक व्यवस्था सुनिश्चित कर पूरा प्लॉन प्रस्तुत करें। रोजगार अधिकारी सिंह ने बताया कि इस बार आयोजित होना वाला रोजगार मेला सपनों को साकार करने वाला होगा। इस मेले में जिले की बड़ी-बड़ी कंपनियों के अलावा पीथमपुर और औरंगाबाद जैसी कई नाम चीन कंपनियां पात्र युवाओं को रोजगार देने के लिए उपस्थित होगी। इस रोजगार मेले में न सिर्फ 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को, बल्कि इंजीनियरिंग व साईंस से जुड़े बेरोजगार युवाओं को भी अवसर मिलेंगे। इस मेले में अडानी की विलमार, महिमा फायबर्स, कोरोमंडल, युरेका फोर्ब्स, जेएमसी एवं धीरज इंफोटेक जैसी बड़ी कंपनियां शिरकत करेगी। 6 हजार से अधिक युवाओं के लिए अवसर 8 जनवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 47 कंपनियां 6 हजार 748 विभिन्न योग्यता वाले युवाओं को अवसर प्रदान करे...

सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों को लेकर अधिकारियों को दो टूक जवाब

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में 300 से दिन से अधिक लंबित शिकायतों को लेकर दो टूक जवाब दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने लंबित शिकायतों को लेकर विभागों द्वारा दिए गए जवाब को लेकर नाराजगी व्यक्त की। सभी जिलाधिकारियों से कहा कि काम करने के मुड़ में आ जाएं। सभी जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण बैठक करें और खासकर लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में संतुष्टि पूर्वक जवाब दर्ज कराएं। पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार न सिर्फ निरीक्षण करना है, बल्कि लंबित प्रकरणों, शिकायतों की भी गहन समीक्षा पहले विभाग सुनिश्चित कर लें। राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने दोनों अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल और श्री बीएस सोलंकी को निर्देश दिए कि दोनों मिलकर एसडीएम के साथ बैठक कर पृथक से लंबित शिकायतों में दिए गए जवाबों की समीक्षा सुनिश्चित करें। वहीं डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को अन्य विभागों की लंबित शिकायतों की निरंतर समीक्षा करने के नि...

बाईक चोरी करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री आरती गौतम जेएमएफसी द्वारा आरोपी रामू उर्फ रामलाल पुत्र प्रभुलाल तंवर उम्र-25 वर्ष निवासी-ग्राम खेरखेड़ी तहसील लटेरी जिला विदिशा की धारा 379 भादवि के प्रकरण मेें न्यायालय द्वारा जमानत निरस्त की गयी।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री किरण कापसे ने घटना के संबंध में बताया कि, दिनांक 16.07.2019 को करीब 05ः00 बजे फरियादी संदीप जैन लोहा बाजार मंे अपनी मोटर साईकिल हीरो कंपनी की एच. एफ डीलक्स क्रमांक MP 40 MN 3834 काली रंग की खड़ी करके विजय जैन से बात करने लगा। जब फरियादी ने पीछे देखा तो मोटर साईकिल नहीं थी एक अज्ञात चोर मोटर साईकिल चोरी करके ले गया था जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना कोतवाली में लेखबद्ध कराई थी। रिपोर्ट के आधार पर विवेचना के दौरान आरोपी रामू उर्फ रामलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के अधिवक्त द्वारा न्यायालय में जमानत आवेदन पेश किया था। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ किरण कापसे के द्वारा किया गया। एडीपीओ किरण कापसे ने अभियुक्त के आदतन अपराधी होने के आधार पर अभियुक्त को जमानत पर न छोड़े जाने का निवेदन किया। ...

अवैध रूप से देशी मदिरा बेचने के लिए रखने वाले आरोपी को सजा

रायसेन। माननीय न्यायालय श्रीमान गौरव अग्रवाल जेएमएफसी गौहरगंज द्वारा जिला रायसेन के पुलिस थाना मण्डीदीप में अवैध रूप से वाणिज्यिक उपयोग के लिए मदिरा रखने वाले आरोपी भारत सिंह आत्मज चरण सिंह आयु 40 साल को दण्डित किया गया एवं 2000/ रूपये का अर्थदण्ड एवं न्यायालय उठने तक की सजा भुगतायी गई। इस मामले में राज्य की ओर से न्यायालय के समक्ष श्री अनिल कुमार तिवारी, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन म.प्र.   अभियोजन कहानी का विवरण इस प्रकार है कि, थाना मण्डीदीप द्वारा आरोपी के अधिपत्य से 19 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेज जप्त किया गया। जिसके संबंध में आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नही था और आरोपी बेचने के उद्देश्यि से उक्तआ मदिरा को अवैध रूप से अपने कब्जे मे रखे हुए था। जिसे पुलिस द्वारा जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त‍ ने अवैध मदिरा को बेचने के लिए अपने कब्जे में रखना न्यायालय में स्वीकार किया गया जिसके आधार पर आरोपी को न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 2000/ रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अवैध रूप से कच्ची मदिरा बेचने के लिए रखने वाले आरोपी...

युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी  खेतिया  विशाल खाडे  द्वारा  छेड़छाड़ करने के आरोप में आरोपी राहुल पिता भगवान निवासी  पानसेमल जिला बडवानी को धारा 354,354ए,354सी,354डी,506,195ए,511 भादवि एंव 66 आइटी एक्ट के तहत जमानत निरस्त कि गई। अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि आरोपी राहुल पिता भगवान निवासी पानसेमल लम्बे समय से फरियादिया  को जान से मारने की धमकी व एसिड अटेक करने , दुष्कर्म की धमकी दे कर एंव फरियादिया  के  माता पिता को अलग अलग मोबाइल  से धमकीया दे रहा था। आरोपी फरियादिया  के फोटो ग्राफ को सोशल मिडीया पर वायरल करने की धमकी दे कर जबरजस्ती मिलने का दबाव बना रहा था  एवं लगातार धमकी देने के बाद फरियादिया  का हर जगह पिछा किया करता  था। दिनाकं 21 दिसम्बर 2020 को शाम के 6.30 बजे के लगभग गली मे सुनसान रोड पर अधेरे मे आरोपी फरियादिया की  गर्दन पकड कर और चोटी खिचते हुये भाग गया एवं उसके परिवार सहित जान से मारने और बदनाम करने की धमकी देने लगा। आरोपी सट्टे पाने जेसे अवैध कारोबार मे भी  लिप्त है।...

लोकस्‍थान पर अवैध शराब रखना पड़ा महंगा न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 28.05.2020 को पुलिस थाना मेनगांव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नागझिरी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर पुलिस थाना मेनगांव ने नागझिरी पहुंचकर देखा तो आरोपी गोरेलाल पिता सुखलाल बोंदरू बाबा मंदीर के पीछे लोकस्थान पर 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब को अवैध रूप से अपने आधिपत्य में रखे हुये पाया गया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट‍ का प्रकरण दर्ज कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से अमरेन्द्र कुमार तिवारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन द्वारा की गई जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को आबकारी एक्ट में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अवैध शराब का परिवहन करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले के थाना कसरावद क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कसरावद पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, कुछ व्यक्ति पीकअप वाहन में अवैध शराब लेकर ओझरा नहर के पास से निकलने वाले है ।    उक्त मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन जितेन्द्रसिंह पंवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) खरगोन डॉ नीरज चौरसिया एक पुलिस टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे।   सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को ओझरा नहर के पास भेजा गया । दौरान मुखबीर के बताये अनुसार कुछ समय बाद चार पहिया वाहन की लाईट दिखी तो रोड पर मोटर सायकिले खडी कर रोड जाम कर दिये ओर ओझरा की ओर से आ रहे चार पहिया वाहन को रुकवाया तो उसमें बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर कर टार्च के उजाले में फोर्स व पंचानो की मदद से पकडा जिनका नाम पता पुछते उनका नाम पता पूछने पर उन्होने उनका नाम (1)रोहित पिता मंशाराम अलावे जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी मंदिल थाना राजपुर, 2) पप्पूा पिता तुकाराम वर्मा जाति कहार उम्र 25 साल निवास...

राजस्व अमले की विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही

खरगोन। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर कार्यवाही करने के निर्देशों के तारतम्य में जिले के समस्त राजस्व अमलें द्वारा शनिवार को कार्यवाहियां की गई। इसके अंतर्गत गोगावां में राजस्व अमले द्वारा किराणा दुकान व होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान तहसीलदार आरसी खतेड़िया द्वारा 4 प्रतिष्ठानों से 7 सिलेंडर जब्त किए गए। इसके अलावा भीकनगांव में राजस्व अमले द्वारा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार देवकौर सोलंकी ने बताया कि गत दिनों से शासकीय भूमि पर मटन मार्केट की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इसके उपरांत शनिवार को नगर परिषद, राजस्व व पुलिस विभाग ने मिलकर लगभग साढ़े तीन हजार वर्ग फिट शासकीय भूमि से कब्जा हटाया गया, जिसकी अनुमानित लागत 60 लाख रूपए आंकी गई है। इसी तरह सेगांव तहसीलदार द्वारा पीडीएस दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार जागृति जाट ने खाद्य विभाग के दल के साथ सेगांव के मिलन होटल से एक और मां भगवती रेस्टोरेंट से दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। रबी वर्ष 2020-21 की फसलों का 31 ...

उपार्जन नीति में प्रावधानो से किसानों को होगी और अधिक सहुलियत- प्रमुख सचिव किदवई

खरगोन। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण प्रमुख सचिव फैज़ अहमद किदवई ने बताया कि उपार्जन नीति में नए प्रावधानों से किसानों को अपनी उपज बेचने में और अधिक सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि किसानों के नाम में दूसरे प्रदेशों से कम दर पर उपज खरीदकर प्रदेश में निर्धारित दर पर बेचने वाले बिचौलियों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। किसान की उपज में पिछले वर्ष की तुलना में अप्रत्याशित वृद्धि मिलने पर एसडीएम /तहसीलदार द्वारा उसका सत्यापन किया जाएगा कि किन कारणों से अचानक वृद्धि हुई है। उसके बाद उसकी उपज निर्धारित मूल्य पर क्रय की जा सकेगी, जिससे अन्य राज्यों की फसल गलत तरीके से बिचालिये किसान के नाम पर प्रदेश में निर्धारित मूल्य पर नहीं बेच सकें। उन्होंने बताया कि अभी तक उपार्जन का काम केवल सहाकारी समिति एवं एनआरएलएम के समूह ही किया करते थे, लेकिन अब नए प्रावधानों में एफपीओ (फार्मर प्रोडक्स आर्गेनाईजर) को भी इसका दायित्व सौंपा जाएगा जिससे उपार्जन कार्यो में बढ़ती भारी भीड़ एवं देरी को कम किया जा सकेगा। मिलर्स प्वाइंट पर उपार्जन केंद्र होंगे स्थापित प्रमुख सचिव श्री किदवई ने बताया कि अब मिलर्स केंद्रो...

अब शिक्षक अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग से बनाएं वाट्सअप ग्रुप

खरगोन। कोविड-19 की परिस्थिति में शिक्षा निरंतरता बनाए रखने के लिए राज्य शासन द्वारा जुलाई से “हमारा घर-हमारा विद्यालय“ शुरू किया गया था। इसके अंतर्गत कक्षा पहली से 5वीं तक के विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पर आधारित नियमित शिक्षण सुविधा घर पर ही रहकर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 5.30 बजे तक रेडियों स्कूल आरंभ किया गया है। साथ ही कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षण व्यवस्था के लिए मप्र दूरदर्शन पर प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक टीवी कक्षा का प्रसार 4 जनवरी से किया जाना प्रस्तावित है। इसी की कड़ी में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए बीच सतत् संपर्क द्वारा शिक्षण प्रक्रिया के व्यवस्थित रूप से संचालन के लिए शिक्षकों को राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने निर्देश जारी किए है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए संकूल स्तर पर सभी सीएसी द्वारा कक्षावार वाट्सअप ग्रुप बनाए गए थे, जिनके माध्यम से पिछले 8 माह से नियमित रूप से विद्यार्थियों तक सामग्री पहुंचाई जा रही ह...

ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

सांसद ने निभाई आदिवासी परंपरा......... जिले के दुर्गम पहाड़ी अंचलो में भी हुआ किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का आयोजन खरगोन। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर जिले की सभी जनपद पंचायतों और ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनके अलावा जिले की समस्त सहकारी संस्थाओं सहित शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों पर भी एलईडी लगाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। भगवानपुरा हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में जनपद स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल की अध्यक्षता में किसान सम्मान राशि वितरण, केसीसी और बर्तन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी जनपदों और ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देखने व सुनने के लिए एलईडी लगाई गई थी। भगवानपुरा में सांसद श्री पटेल ने अपनी चिरपरिचित शैली में आदिवासी परंपरा का निर्वहन करते हुए दुर्गम पहाड़ी अंचल में ग्रामीण किसानों के साथ जमीन पर बैठकर पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान और...

ध्वजा के साथ निकली विशाल वाहन रैली

 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जिला कार्यालय का शुभारंभ अवधपुरी में फिर से मंदिर गीत का हुआ विमोचन खरगोन। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्रजी का भव्य मंदिर सबके सहयोग से बने इस हेतु जनजागृति के लिए 25 दिसम्बर दोपहर 3 बजे विद्या मंदिर बीटीआई रोड से विशाल वाहन रैली निकाली गई जो बावड़ी बस स्टेंड, श्रीनवग्रह तिराहा, पुराना पुल, तवड़ी चौक, पहाड़सिंहपूरा, तालाब चौक, गुरुवामोहल्ला, झंडा चौक, सराफा, गोल बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस चौराहा, बस स्टैंड, श्रीकृष्ण तिराहा, जवाहर मार्ग, राधा वल्लभ मार्केट, ड्रायवर्सन रोड़, माँ गायत्री मंदिर तिराहा से सनावद रोड होते हुवे सरस्वती शिशु मंदिर रामकृष्ण कालोनी पहुची यहाँ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यलय का शुभारंभ नगर संघचालक श्री हरीश अग्रवाल, अखिल भारतीय संत एवम पुजारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित श्री जगदीशजी ठक्कर के कर कमलो से हुआ। इस अवसर पर जिला संयोजक श्री विवेकसिंह तोमर ओर श्री कड़वा पाटीदार ने अपने उद्बोदन मे श्रीराम मंदिर में सभी सनातन धर्मावलम्बियों से सहभागिता देकर पुण्यार्जन का अनुरोध किया ।इस शुभ श्रीराम जन्मभ...

श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों द्वारा निकाली वाहन रैली

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के तह विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आव्हान पर नगर में शुक्रवार शाम चार बजे सनावद रोड़ गायत्री मंदिर से भव्य विशाल वाहन रैली राम भक्तों द्वारा निकाली गई । रैली नगर के पिपलगोंन चौराहा, मोटी माता मंदिर, मेन चौराहा, पटेल चौक, खरगोन रोड़, दशहरा मैदान से बजरंग चौक में पूजा अर्चना के पश्चात चांदनी चौक से शिवालय श्री राम मंदिर पूजन कर  ग्राम डूडगांव से होते हुए कसरावद रोड़ स्थित बाबा साहेब भीमरामराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर बडवाह जिला गौ सेवा प्रमुख कमल नामदेव द्वारा माल्यार्पण कर वापस गायत्री मंदिर पहुचे । यहाँ श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब को पता है अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है । प्रत्येक गांव में इस अभियान को लेकर टोली बनाना है । प्रत्येक गांव के हिन्दू परिवारों से स्वेच्छा से धन संग्रहण कूपन के माध्यम से करना है ताकि राम मंदिर निर्माण में सहयोग हो सके । इस दौरान प्रखंड प्रमुख हेमराज चौहान, बजरंग दल शंकर वर्मा, धर्म जागरण जिला प्रमुख मनोज बिरला,मंडल कार्यवाहक आर एसएस दीपक सिंनगुने, राक...

26 पेटी अवैध शराब के साथ पकडाए तीन आरोपीगण को 2-2 वर्ष का सश्रम कारावास और 25-25 हजार रूपये का अर्थदण्‍ड

शाजापुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय, शाजापुर श्री धर्मेन्द्र सोनी द्वारा आरोपीगण 1. नरेन्‍द्र पिता अमृत लाल आंजना 31 वर्ष नि. देवली 2. किशोर पिता अंवरलाल आंजना 35 वर्ष नि. देवली 3. गोपाल पिता जगन्‍नाथ आंजना 21 वर्ष नि. देवली  जिला शाजापुर को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में दोषी पा‍ते हुए आरोपीगण को 2-2 वर्ष की सजा व 25-25  हजार रूपये कुल 75 हजार रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया। अजय शंकर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 30/08/13 को मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस थाना मक्‍सी के प्रधान आरक्षक रमेश चंद्र यादव ने कार्यवाही करते हुए आरोपीगण से समक्ष पंचान 26 पेटी कार्टून अवैध शराब के जप्‍त किेये व  आरोपीगण को गिरफ्तार किया। वापस थाने पर आकर आरोपीगण के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के पश्‍चात अभियेाग पत्र न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया था। शासन की ओर से पैरवीकर्ता  अजय शंकर, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला शाजापुर के तर्को से सहमत होते हुए आरोपीगण को दण्डित किया गया। 

उपभोक्ता करें अपने अधिकारों का उपयोग

राष्ट्रीय खाद्य उपभोक्ता दिवस पर खाद्य मंत्री श्री सिंह ने किया वर्चुअल संबोधन खरगोन। राष्ट्रीय खाद्य उपभोक्ता दिवस के अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने उपभोक्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने अधिकारों का भरपुर उपयोग करें। भारतीय संविधान में जन साधारण को गरिमामयी जीवन के लिए उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार है और हमें यह अधिकार देता है हमारा संविधान, परंतु अधिकांश नागरिक इन अधिकारों के बारे में नहीं जानते और जो जानते हैं, वे इनका उपयोग नहीं करते। हमें अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को अनुचित व्यापार, व्यवहार अथवा बेईमानीपूर्वक उनके शोषण के विरूद्ध उचित समाधान प्राप्त करने का अधिकार हैं। कई बार शिकायतें बहुत कम मूल्य की होने अथवा शिकायत दर्ज करवाने कहीं दूर जाना पड़ेगा सोचकर उपभोक्ता शिकायत दर्ज नहीं करवाते। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में शामिल नए प्रावधानों में अब उपभोक्ता शिकायतें ऑनलाइन घर बैठे दर्ज करवा सकेंगे एवं सुनवाई में भी वे वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ...

अतिक्रमण हटाने की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

 1 करोड़ से अधिक लागत वाली शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त खरगोन। शासन के निर्देशानुसार शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की दिशा में गुरूवार को खरगोन शहर में एसडीएम सत्येंद्रसिंह के नेतृत्व में एक ही स्थान पर की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। राजस्व, पुलिस और नगर पालिका द्वारा इस कार्यवाही में न सिर्फ आरसीसी से बने पक्के भवन को मुक्त कराया गया, बल्कि निजी कृषि भूमि को डरा-धमकाकर कब्जे वाली भूमि को भी मुक्त कराया। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि 20 वर्षों से मोतीपुरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर की शासकीय भूमि पर परशुराम यादव द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इस स्कूल परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय दोनों संचालित है, लेकिन अतिक्रमण के कारण स्कूल अन्यत्र भवन में संचालित हो रही है। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि परशुराम यादव द्वारा इस क्षेत्र में वृद्धाश्रम के लिए कुछ निर्माण कार्य किया गया था, जिसे आज ध्वस्त कर शासकीय भूमि खाली कराई गई। कार्यवाही के दौरान एसडीओपी रोहितसिंह अलावा, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, बीआरसी सहित राजस्व विभाग एवं नपा का अमला मौजूद...

नवल के जन्म के एक माह के बाद से दादा के हाथों में है परवरिश

खरगोन। शहर स्थित दामखेड़ा कॉलोनी के अजजा परिवार में 31 दिसंबर 2019 को बेटे का जन्म हुआ। जन्म देने के एक माह बाद ही मां सुरली चल बसी और पिता दीतासिंह की ऐसी हालात भी नहीं कि अपने एक माह के पुत्र को गोद में लेकर लाड़ कर सके। पिता दीतासिंह दोनों पैरों से लाचार है, चलना तो दूर अपने दैनिक कार्य भी करना उनके लिए आसान नहीं। कुदरत की ऐसी अनहोनी परिस्थिति के बीच 70 वर्षीय बुजुर्ग दादा तीखिया के हाथों में नवल की परवरिश का जिम्मा आया। तीखिया मजदूरी और बकरी पालन कर अपना जीवन निर्वाह कर रहे है। तीखिया अपनी इस जिम्मेदारी को अनुभव के बगैर निभाते रहे। जन्म से ही नवल वजन इतना अच्छा नहीं था। इसलिए वजन निरंतर गिरता गया। इधर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना पाटीदार नवल के गिरते वजन को लेकर चिंता के साथ रोजाना दादा को एनआरसी में भर्ती करने के लिए समझाती रहीं। छोटे से बच्चे को इस बीच दस्त और स्कीन एलर्जी की शिकायत भी हो गई। आखिरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दादा को डरा धमकाकर बेटे को 10 सितंबर 2020 को जिला अस्पताल स्थित एनआरसी केंद्र में भर्ती कराया। रेडी-टू-इट पोषण आहार से स्थिति में हुआ सुधार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना ...

जिले में बिक रहा है जहरीली व मिलावटी नमकीन

खरगोन (देवेन्द्र मोरे)। जिले में सैव मिक्सर बनाने के कारखाने जगह जगह अवैध रूप से संचालित है रहे हैं। खाद्य सामग्री बनाते और बेचते समय फूड सेफ्टी का कानूनों का पालन जरूरी है। सेव-नमकीन से जुड़े व्यापारी शासन के नियमों का पालन नहीं करते हैं घातक पदार्थों का सेव मिक्चर में इस्तेमाल कर रहे हैं ।हम खरगोन नगर की बात करें तो शहर में चालिसा पचास कारखाने चल रहें हैं जो नमकीन 60 से 70 रुपए किलो बेच रहे हैं जब की चने की दाल 90 से 100 रुपय किलों हे जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच परस्पर संवाद नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिये एक कमेटी का गठन किया जाये, जो व्यापरियों की शंका का समाधान करें। नमकीन निर्माण में अच्छी क्वालिटी का बेसन,तेल, और मसाला इस्तेमाल करना जरूरी है। मिक्चर सेव में इस्तेमाल होने वाला तेल तीन बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। बार-बार इस्तेमाल होने वाला तेल कैंसर कारक बनता है। मिक्चर में तेल के तीन बार इस्तेमाल करने के बाद तेल बेच देने चाहिये, उससे बॉयो डीजल बनता है। जिले में 70 प्रतिशत व्यापारी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। व्यापारीगण खतरनाक रसायनों ...

देशी कट्टा रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

रायसेन। माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, तहसील सिलवानी, जिला रायसेन म0प्र0 द्वारा आरोपी राजकुमार उर्फ राजू आत्मज रामगोपाल आदिवाशी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिचौली थाना सिलवानी जिला रायसेन को धारा 326 एवं 25/27 आयुध अधिनियम में जमानत आवेदन निरस्त किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण यह है कि, दिनांक 10/12/2020 जरिए मोवाईल रामेश्वर रघुवंशी ने सूचना दी की एक अज्ञात व्यक्ति देशी कट्टा लेकर आया था जो झडप के दौरान भाग गया क उक्त सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महोदय हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक आर0 एस0 पाण्डेय, उपनिरीक्षक दीपक वर्मा, आर0 नरेन्द्र रघुवंशी चालक प्र0 आ0 शैलेन्द्र राजपूत मय शासकीय वाहन एम0पी003 ए 2297 के रवाना होकर बर बधु गार्डन पहूँचे जहाँ रामेश्वर रघुवंशी उपस्थित मिला जिसने बताया कि मेरे मोवाइल नम्बर पर नम्बर 8349125375, 6267760296 से फोन आया था कि मुझे वोर साफ करना है जो बात करने घर के पीछे आया और बातचीत करते हुए देशी कट्टा निकाला जिसे पकडने का प्रयास किया गया। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट रामेश्वर रघुवंशी ने दर्ज कराई।

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 21.10.2020 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम आवली में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर सूचना पर विश्वास कर आबकारी विभाग खरगोन ने आवली ग्राम पहुंचकर देखा तो आरोपी नैनसिंग पिता सरदार के रिहायशी मकान में एक केन रखी थी जिसमें 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा अवैध रूप से भरी हुई थी। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट‍ का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे‍ के समक्ष पेश किया। प्रकरण में पैरवी अभियोजन की ओर से की गई जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

मंगलवार को 770 वाहन व 210 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए

खरगोन। मंगलवार को कपास के 770 वाहन एवं 210 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को कपास का अधिकतम भाव 5811, न्यूनतम भाव 4400 व औसत भाव 4750 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1704, न्यूनतम भाव 1570 व औसत भाव 1640 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1215, न्यूनतम भाव 1183 व औसत भाव 1215 रहा। जबकि मक्का का अधिकतम भाव 1335, न्यूनतम भाव 1125 व औसत भाव 1270 रहा। तुअर का अधिकतम भाव 5300, न्यूनतम भाव 4408 व औसत भाव 5250 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4412, न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4270 रहा। नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की अंतिम तिथि हुई 31 दिसंबर खरगोन। समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थी की अर्हता का परीक्षण कर, स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के लिए संबंधित विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रमोट बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश के लिए प्रमोट करने के निर्देश जारी किए गए थे। अब नवीनीकरण के लिए प्रमोट करने की तिथि में वृद्धि की गई है। स्नातक द्व...

दुर्घटनाएं कैसे रोके, विषय पर हुई वर्चुअल मीटिंग

खरगोन। पूरे प्रदेश में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को रोकने तथा सीसीटीवी कैमरों के बेहतर उपयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डीसी सागर ने समस्त जिलों के यातायात प्रभारी, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित की। वर्चुअल मीटिंग में अतिरिक्त महानिदेशक श्री सागर ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों का उपयोग संजय की आंख के समान किया जाना चाहिए। जिले की रोड़ सेप्टी टीम के नोडल अधिकारी अपने क्षेत्रों की सड़कों का निरंतर निरीक्षण करते रहे। इस दौरान दुर्घटना संभावित सड़कों व स्थान को चिन्हित कर रंबल स्ट्रीप, साईन बोर्ड, स्पीड कंट्रोल के साधन साथ ही यातायात के साधनों का उपयोग कर दुर्घटना को रोकने के प्रयास करना चाहिए। कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में वर्चुअल मीटिंग के दौरान यातायात प्रभारी मुकेश हायरी, सहायक उप निरीक्षक बोंदरसिंह जमरा, आरक्षक मोहन बर्फा, क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा उपस्थित रहे। एल्कोहल मीटर का करें सदुपयोग वर्चुअल मीटिंग में पीटीआई श्री सागर ने समस्त यातायात प्रभारियों को निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की स्थिति बढ़ते जा रही है। शराब पीकर वाहन चल...

स्कूलों व आश्रमों में बिजली व पानी के लिए विभागों के साथ होगी बैठक

खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने शिक्षा, छात्रावास एवं आश्रमों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्माण एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा से जुड़े सभी विभागों के साथ बैठक की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि चाहे अभी स्कूल प्रारंभ नहीं हुए हो, लेकिन बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए अपने अमले से सूचियां बुलवाएं। प्रत्येक स्कूल में बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए एमपीईबी व पीएचई के साथ पृथक से प्रति सप्ताह बैठक आयोजित करें। प्रत्येक स्कूल में बिजली व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना संबंधित विभागों का दायित्व है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में पेंटिंग भी व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करना है। इसके लिए इसकी निगरानी संबंधित अधिकारी द्वारा की जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने बैठक में उपस्थित बीईओ व बीआरसी से ब्लॉकवार स्कूलों के पास उपलब्ध अतिशेष राशि की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरूषोत्तम प...

केबल के विवाद में हत्‍या करने वाले 4 आरोपियों को हुआ आजीवन कारावास

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय शाहाबुद्दीन हाशमी, 27 वें अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, इंदौर के समक्ष थाना चन्‍दन नगर के सत्र प्र.क्र. 474/2011 धारा 302, 324, 147, 149, 148 भादवि में निर्णय पारित करते हुए आरोपी बबली उर्फ देवेन्‍द्र पिता मानसिंह उम्र 37 वर्ष, भरत राठौर पिता बाबूलाल राठौर उम्र 45 वर्ष, उक्‍त दोनों निवासी चन्‍दन नगर, इंदौर धर्मेन्‍द्र पिता अन्‍तर सिंह पवार 32 वर्ष, गोवर्धन पिता अन्‍तर सिंह पवार उम्र 40 वर्ष निवासी- मारूती पैलेस, इंदौर आरोपियों को धारा 302/149 में आजीवन कारावास व 2000 रूपये अर्थ दंड से दंडित किया, अर्थ दंड की राशि अदा न किए जाने पर 1 वर्ष के अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का भी आदेश किया गया एवं धारा 324/149 एवं 148 में 1-1 वर्ष का सश्रम कारावास व 500-500 रूपये अर्थ दण्‍ड से दंडित किया गया एवं अर्थ दण्‍ड अदा न किये जाने पर 3-3 माह का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का भी आदेश किया गया। प्रकरण में पैरवी अतिरिक्‍त लोक अभियोजक गोकुल सिंह सिसोदिया द्वारा की गई। उनके द्वारा उक्‍त प्रकरण में सभी महत्‍वपूर्ण अभि...

हत्या करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज

विदिशा। विषेष सत्र न्यायाधीष अनुसूचित जाति/जनजाति श्रीमति माया विष्वलाल ने आरोपी संतोष राय पुत्र ग्याप्रसाद राय उम्र 32 वर्ष निवासी पूरनपुरा जिला विदिशा की जमानत याचिका खारिज की। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक/उपसंचालक आई.पी. मिश्रा द्वारा जमानत की याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर आवेदन का कड़ा विरोध किया गया।  मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती गार्गी झाॅ द्वारा बताया गया कि दिनांक 20.8.2020 को रात 09ः30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति को राहुल शर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय विदिशा मृत अवस्था में लाया गया था जिसकी सूचना डाॅ0 रवि श्रीवास्तव के द्वारा आरक्षी केन्द्र सिविल लाईन विदिषा को दियेे जाने पर मृग क्र. 83/2020 कायम कर अज्ञात मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया। मृतक की पहचान उसके भाई सोनू अहिरवार ने मृतक के चेहरे को देखकर अपने भाई राजमल के रूप में की। सोनू अहिरवार ने बताया कि घटना दिनांक को कुलदीप महाराज उसके भाई मृतक राजमल को मोटर साईकिल पर बैठाकर विदिषा लेकर गये थे रात में कुलदीप ने अपने फोन से उसके भाई से बात कराई तो उसके भाई ने उसे बताया कि कुलदीप महाराज, षुभम उर्फ पिल्ला एवं संतोष राय ...

सहकारिता मंत्री ने वर्चुअल कांफ्रेंस से अधिकारियों को दिए निर्देश

सोसायटियों, पीडीएस दुकानों, सहकारी बैंकों की शाखाओं में मनाया जाएगा सुशासन दिवस खरगोन। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाया जाएगा। सहकारिता विभाग द्वारा भी प्रदेश की सभी सोसायटियों, पीडीएस दुकानों, सहकारी बैंक की शाखाओं तथा मार्केटिंग सोसायटियों में सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मंत्री डॉ. भदौरिया ने सोमवार को मंत्रालय में वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से सुशासन दिवस के आयोजन को लेकर मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिएं। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के भी संबोधन होंगे। उन्होंने बताया कि सुशासन दिवस पर कार्यक्रम विकासखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद व विधायकगण भी भाग लेंगे। सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 10.30 बजे से होगी। भारत...

95 वर्षीय वृद्ध महिला ने दी कोरोना को मात

खरगोन। वैसे तो जिले में कोरोना महामारी से कई लोग अपनी जान गवा चुके है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है, जिनमें हौसला और धैर्य होने से उन्होंने इस महमारी को परास्त किया है। इसी के अंतर्गत खरगोन के पटेल नगर कॉलोनी में निवासरत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्यामलाल भावसार की 95 वर्षीय पत्नी श्रीमती सुभद्राबाई ने कोरोना को मात देकर घर लौटी है। उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि सुभद्राबाई को इस आयु में मधुमेह, रक्ततचाप और दिल की बिमारी थी। इसके बावजूद भी उन्होंने कोरोना महामारी से जंग जीती है। सुभद्राबाई की 13 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इन्हें इंदौर के निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में रेफर किया गया था। यहां उनका 4 दिनों तक उपचार चला। उपचार के दौरान इन्हें 2 यूनिट ब्लड और रोग प्रतिरोग क्षमता बढ़ाने के इंजेक्शन लगाए गए। अंत में उन्होंने कोरोना को पराजित किया और पुनः स्वस्थ होकर 6 दिन बाद खरगोन लौटी।  जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 4800 के पार खरगोन। जिले में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4800 के पार पहुंच गया है। वहीं इस महामारी अब तक 89 व्यक्तियों की जान ...

निरीक्षण प्रतिवेदन के साथ अब निरीक्षण टाईम टेबल करेंगे प्रस्तुत

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने अतिक्रमण, अवैध परिवहन एवं मिलावट को लेकर एसडीएम, खनिज अधिकारी तथा खाद्य औषधि विभाग को निर्देश दिए है। उन्होंने समस्त अनुभागों के एसडीएम को निर्देश दिए कि शिक्षा संस्थान और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार प्राथमिकता से जुट जाएं। पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सूची बनाई गई है, जहां शासकीय परिसरों में अतिक्रमण किया गया है। ऐसे क्षेत्रों को एक सप्ताह में अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया। इसी तरह खाद्य औषधि निरीक्षक नीरज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि विभाग के सभी निरीक्षकों के लिए एक टाईम टेबल बनाएं, जिसमें जिले की सभी तहसीलों में समय-समय पर मिलावट की अत्यावश्यक जांच की जा सके। इसी तरह खाद्य अधिकारी भी टाईम टेबल प्रस्तुत करेंगे, जिसमें कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (जेएसओ) द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर प्रतिवेदन...

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे

खरगोन। गत शनिवार को थाना कोतवाली खरगोन में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नवीन कलेक्ट्रेट भवन के पास मेला ग्राउंड में लाल रंग की कपडे की थैली में गांजा बेचने के लिए खड़ा है। मुखबीर कि सूचना पर थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी रोहित अलावा के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंची और गांजे बेचने वाले आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पुछने पर शेखर पिता मगन, निवासी अयोध्या बस्ती इंदिरा नगर खरगोन का होना बताया। आरोपी के कब्जे 950 ग्राम गांजा जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का होने उसके विरूद्ध थाना खरगोन पर अपराध क्रमांक 814/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम में शामिल उनि अरविंद गौर, आरक्षक पवन, रामसेवक एवं भगवान का विशेष योगदान रहा है।