दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। भाजपा नव नियुक्त बैडीया ग्रामीण मंडल कार्यकृताओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रेवा गुर्जर धर्मशाला मे समपन्न हुआ पाच पाच शत्र मे चलने वाले कार्यक्रम मे प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश महीला आयोग की पुर्व सदस्य ज्योती दीदी योवतीकर व्दारा दीप प्रजलीत कर शुभारम्भ कर कार्यकृताओ को भाजपा के ईतीहास दुसरे सत्र मे प्रदेश कार्य समीती सदस्य राजेन्द्र जी भावसार ने शासन की उपलब्धि के बारे मे तृतीय शत्र मे ओजस्वी वक्ता नरेन्द्र जी श्रीवास्तव अटल ने कार्य पद्धति ए्व सरचना पर चोथे शस्त्र मे रणजीतसिंह डंडीर व्दारा एव प्रथम दिवस के पाचवे सत्र मे प्रदेश प्रवक्ता उमेश जी शर्मा ईन्दोर व्दारा भाजपा की मुख्यधारा पर प्रकाश डाला दुसरे रोज के प्रथम सत्र मे भाजयुमो प्रदेश सयोजक आयुश जी मिश्रा ईन्दोर व्दारा सोशल मिडिया पर दुसरे सत्र मे खरगोन पुर्व सासंद सुभाष जी पटेल व्दारा विगत 6 वर्षो के अन्तोदय कार्यक्रम पर तृतीय शत्र मे पानसेमल के पुर्व विधायक दीवानसिंह पटेल व्दारा व्यकतित्व विकास पर एव चोथे सत्र मे बड़वानी जिला पुर्व जिलाध्यक्ष ओम जी खण्डेलवाल व्दारा हमारा दायित्व पर एव कार्यक्रम के अंतिम पाचवे सत्र मे लोकप्रिय सांसद नंदकुमार सिह चौहान व्दारा आत्म निर्भर भारत पर मोदी सरकार की उपलब्धि पर कार्यकृताओ को जानकारी दी कार्यक्रम का आभार भुतपुर्व क्षेत्र के विधायक हितेन्द्र सिह सोलंकी ने एव कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जी सिगुण्या ने कीया वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र सिह चौहान ने दीये ईस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव दिलीप पटेल बेणीराम पटल्या जीवनलाल जी बिरला पंकज बीरला युवा नेता कुणाल पटेल बेणीराम पटल्या नरेन्द्र गावशिन्दे ओमप्रकाश राठौड़ कपील जायसवाल सहीत कार्यकृता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

लोकसभा 2024 खरगोन बड़वानी लोकसभा सीटों के पल-पल के आंकड़े देखिए LIVE

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

लोकसभा चुनाव रुझान इनसाइड स्टोरी : शेयर बाजार में भारी गिरावट