श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों द्वारा निकाली वाहन रैली

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान के तह विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आव्हान पर नगर में शुक्रवार शाम चार बजे सनावद रोड़ गायत्री मंदिर से भव्य विशाल वाहन रैली राम भक्तों द्वारा निकाली गई । रैली नगर के पिपलगोंन चौराहा, मोटी माता मंदिर, मेन चौराहा, पटेल चौक, खरगोन रोड़, दशहरा मैदान से बजरंग चौक में पूजा अर्चना के पश्चात चांदनी चौक से शिवालय श्री राम मंदिर पूजन कर  ग्राम डूडगांव से होते हुए कसरावद रोड़ स्थित बाबा साहेब भीमरामराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर बडवाह जिला गौ सेवा प्रमुख कमल नामदेव द्वारा माल्यार्पण कर वापस गायत्री मंदिर पहुचे । यहाँ श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सब को पता है अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनने जा रहा है । प्रत्येक गांव में इस अभियान को लेकर टोली बनाना है । प्रत्येक गांव के हिन्दू परिवारों से स्वेच्छा से धन संग्रहण कूपन के माध्यम से करना है ताकि राम मंदिर निर्माण में सहयोग हो सके । इस दौरान प्रखंड प्रमुख हेमराज चौहान, बजरंग दल शंकर वर्मा, धर्म जागरण जिला प्रमुख मनोज बिरला,मंडल कार्यवाहक आर एसएस दीपक सिंनगुने, राकेश वर्मा, सहखंड कार्यवाहक नागेंद्र मुछाला, राजेन्द्र नामदेव, सुनील पटल्या, दिलीप पटेल, कुसुम बिरला, कुणाल सोनी सहित राम भक्त उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश