Posts

Showing posts from June, 2020

खरगोन के समीप टांडा बरुड में बिजली बिल शिकायत निवारण शिविर में मात्र औपचारिकता

Image
टांडा बरूड .....    खरगोन  ( टांडा बरुड  )      जहां कोरोना महामारी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के बिजली बिलों को आधे करने की घोषणा तो की है परंतु वह थोती साबित हो रही है,  वहीं विद्युत मंडल के पदाधिकारी आम उपभोक्ताओं को ऐसी कोई योजना का लाभ नहीं मिलने का बता रहे हैं इस संबंध में खरगोन जिले के टांडा बरूड में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अत्यधिक मात्रा में आए बिलों को लेकर उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से चर्चा की परंतु उनका बिल कम नहीं हुआ, और अपने आवेदन देकर नीराश घर लौटे उधर शासन के अधिकारी नए नए नियम बता कर उपभोक्ताओं को इस योजना से पल्ला झाड़ते नजर आए वहीं आम उपभोक्ता विद्युत मंडल के टोल फ्री नंबर पर भी कई बार शिकायतें कर चुके हैं परंतु कोई फोन उठाने के लिए ही मंजूर नहीं होता है , ऐसी परिस्थितियों में बद से बदतर जीवन जी रहा उपभोक्ता आखिर अपनी व्यथा लेकर जाए तो कहा , उधर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जे. ई. बघेल का कहना है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही हम कार्य कर रहे हैं जितना बिल आएगा ...

लोक जाग्रति समाचार खरगोन पथ व्यवसायियों के प्रकरणों का परीक्षण 10 दिन में करें

    खरगोन (लोक जाग्रति समाचार) नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव ने सभी नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल में पंजीकृत पथ व्यवसायियों के प्रकरणों का परीक्षण 10 दिन में कर स्वीकृति की कार्यवाही भी शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 3 जुलाई को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम एक साथ सभी 378 नगरीय निकायों में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री स्वनिधि हितग्राहियों के बैंक के साथ होने वाले एग्रीमेंट में 50 रूपए के स्टांप पर ही किया जाए। योजना में हितग्राही को 10 हजार रूपए का लोन दिया जाएगा। इसके ब्याज का वहन शासन द्वारा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे

    खरगोन 30 जून 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के दृष्टिगत मप्र के सभी शिक्षण संस्थान अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे पहले समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखे जाने के आदेश जारी किए गए थे। लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में लिए गए निर्णय के अनुसार ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां पूर्व अनुसार यथावत संचालित रहेगी।

हमारे जीवन में योग का महत्वपूर्ण योगदान है,,,,,,,, अभिषेक राठौर

खरगोन  कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र संगठन खरगोन के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक पूनम कुमारी के निर्देशन में ब्लॉक खरगौन के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आकाश राठौड़ के द्वारा घर पर ही रह कर लोगों को अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए पर घर पर रहकर योग के लिए प्रेरित किया गया जिसके अंतर्गत खरगौन ब्लॉक के राजपुरा, रजुर, छटलगांव में युवा मंडलो के स्वयंसेवक ने घर पर परिवार के साथ सूर्य नमस्कार, प्राणायाम ,योगासन किया। युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक राठौड़ ने बताया कि हमारे जीवन में योग बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है आज इस कोरोना बीमारी को योग से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर खत्म कर सकते है। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक शुभम पाटिल राहुल सोनी, योगेश चौहान, सागर राठौड़ आदि उपस्थित थे।

अज्ञात आरोपी पर तीन हजार रूपए का इनाम किया घोषित

    खरगोन 21 जून 2020/ पुलिस अधीक्षक  सुनील पांडेय ने अज्ञात आरोपी पर 3 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून 2016 को थाना भगवानपुरा में फरियादी केदार पिता रड़तिया निवासी सिरवेल की सूचना पर 208/2016 धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान अपहृता व अज्ञात आरोपी की तलाशी प्रारंभ की गई। अपहृता बालक एवं फरार आरोपी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन अज्ञात आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने कहा कि फरार आरोपी को बंदी बनवाने या उसकी सही सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित 3 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा।

खरगोन जिले के ग्राम चोली में किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी

Image
  खरगोन ( देवेन्द्र मोरे /अमन वर्मा )जिले की महेश्वर तहसील के ग्राम चोली में किसानों के द्वारा प्रतिवर्ष ग्राम की आदिम जाति सहकारी मर्यादित संस्था चोली से सोयाबीन के बीज लिए जाते है, किसानों ने बारिश से पूर्व लेकर रख लिए थे,मानसुन आने के बाद किसानों ने सोयाबिज बोया जिसके 5 दिन बाद भी बीज का अंकुरण नही हुआ ,उसके बाद किसान चिंतित हो गए जब ग्रामीण किसानों ने एक दूसरे में चर्चा की तो पता चला कि गांव में किसी के भी खेत में बीज अंकुरित नही हुए है, जिसको लेकर किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी मण्डलेश्वर को शिकायत की गई अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत ने जांच के लिए टीम बनाकर किसानों के खेतो भेजी जिसमे महेश्वर तहसीलदार देवदत्त शर्मा कृषि अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचे समिति प्रबंधक से चर्चा कर खेतो का मुआयना भी किया। जिसमे तहसीलदार ने भी माना कि बीज अंकुरित नही हुए है और जमीन में ही खत्म (सड़ )गया है,,,,    तहसीलदार श्री शर्मा ने सम्बन्धित बीज उत्पादक  बालाजी बीज उत्पादक सहकारी संस्था पर कार्यवाही करने की बात कही है। कार्यवाही तो देश मे होती रहती है लेकिन किसानों का क्या अभ...

खरगोन एन टी पी सी ने स्वास्थ्य विभाग को 2 करोड़ 32 लाख 86 हजार की राशि दी

       बैडिया ।( राजेन्द्र नामदेव) कोविड 19 की जंग में एनटीपीसी थर्मल पॉवर प्लांट द्वारा खरगोन जिले के स्वास्थ्य विभाग को करीब सवा दो करोड़ की राशि के लिए गुरुवार को कलेक्टर भवन में खरगोन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, एसपी सुनील कुमार पांडे, सीजीएम आशिम कुमार गोस्वामी व एचआर जेपी सत्यकाम की उपस्थिति में अनुबंध हुआ । इस राशि से खरगोन स्वास्थ्य विभाग के साथ बड़वाह, सनावद ओर कसरावद हॉस्पिटल के लिए उपकरण ख़रीदे जायेगे । एनटीपीसी के एचआर जेपी सत्यकाम ने 2 करोड़ 23 लाख 86 हजार 4 सौ रुपये की राशि से खरगोन जिले में 250 ऑक्सीजन बेड दिए जाएंगे । जिसमे से से 100 बेड जिला चिकित्सालय, 20 बेड बड़वाह हॉस्पिटल, 20 बेड सनावद हॉस्पिटल, 30 बेड कसरावद हॉस्पिटल व 80 बेड खरगोन के राधाकुंज हॉस्पिटल में देगे । इन उपकरणों से आसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड, ईसीजी मशीन, एबीजी मशीन, सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम आदि खरीदे जायेगे । उपकरण खरीदते ही यह राशि दी जाएगी । श्री सत्यकाम ने बताया कि जुलाई अंत तक सभी उपकरण खरीद लिए जाएंगे ।   *पूर्व में भी लाखों की राशि दे चुके* - एनटीपीसी द्वारा पूर्व में भी सनावद - बड़वाह ...

खरगोन जिले के ग्राम बैडिया में भाजपा नगर द्वारा ज्ञापन सौंपा

  बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)भरतीय  जनता पार्टी बैडिया नगर व्दारा कनिष्ठ अभियंता विधुत मंडल बैडिया जय परमानंदानी को ज्ञापन दीया जिसमे जिसमे कोरोना महामारी के चलते पुरे देश मे लाकडाऊन के कारण बैडिया क्षेत्र एव नगर की दुकानें दो महीने बंद रही ऐसे मे छोटे बड़े हर व्यापारी दुकानदार को आर्थिक परेशानियों से परेशान होना पढा ।ऐसी स्थति मे विधुत मंडल व्दारा जो बिल जाड़ी किये वह आर्थिक तंगी की मार झेल रहे दुकानदारों की परेशानी बढा दी साथ ही गरीब जनता जो मध्यप्रदेश की महत्वाकांक्षी संबल योजना से जुडे थे उन्के बिल भी ज्यादा आये उन्हे ध्यान देकर उचित बिल कम करने की मांग की ज्ञापन देने मे नगर भाजपा अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव जिला मंत्री दिलीप पटेल मंडल मिडिया प्रभारी नरेन्द्र गावशिन्दे युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश वर्मा सहित कार्यकृता मोजुद थे

भक्तामर स्तोत्र के पठन-पाठन से होते है कष्ट दूर---- आचार्य प्रणाम

        बैडिया( राजेंद्र नामदेव) नगर में विराजित परम पूज्य गुरुवर आचार्य श्री108 डॉ प्रणाम सागर जी महाराज ने न्यूज चैनल के माध्यम से बताया कि भक्त को जन्म, जरा और मरण से मुक्ति दिलाने वाला लोकप्रिय एवं प्रभावशाली स्त्रोत भक्तामर है। इस भक्तामर स्तोत्र को दिगम्बर और श्वेताम्बर सम्प्रदाय में श्रद्धा पूर्वक पड़ा जाता हैं क्योंकि यह स्त्रोत स्वयं में सिद्ध है हर कार्य में सफलता दिलाने वाला है।         आचार्य श्री ने बताया कि आचार्य मानतुंग स्वामी ने भक्तामर काव्य की रचना की है। आचार्य प्रणाम सागर जी महाराज ने भक्तामर स्तोत्र का गहन अध्ययन कर प्रत्येक काव्य को अर्थ एवं सन्दर्भ सहीत व्याख्या की है।        अतः आचार्य श्री को भक्तामर बाबा के नाम से भी जाना जाता हैं। आचार्य श्री ने सारा भाई विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन से पी एच डी की डिग्री प्राप्त की है।      इस भक्तामर स्तोत्र का जैन समाज २४ घंटे का अखंड पाठ करके त्योहार मनाते हेओर व्यवहारिक जीवन में शांति अनुभव करते है।         समस्त समाजजनों ने श...

खरगोन जिले के बैडिया में पुलिस और प्रशासन ने किया हाट-बाजार का निरीक्षण

Image
बैडिया (राजेंद्र नामदेव)नगर में रविवार को हाट्ट के दिन मुख्य बाजार में भीड़ देखने को मिली l भीड़ को लेकर राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने सयुक्त रूप से बाजार का निरीक्षण किया l भीड़ भाड़ वाली दुकान संचालकों को हिदायत दी गई l नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल ने बताया कि बेड़िया की लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया l निरीक्षण में कई लोगो ओर दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया गया l उनको शक्त दिशानिर्देश दिया गया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ मास्क लगावे l वही अल्टीमेटम दिया गया कि आगे से इस हरकत की गई तो दुकान को शील कर चालानी कार्यवाही की जाएगी l कोरोनो का प्रोटोकॉल का पालन नही किया गया तो दंडात्मक कार्यवाही भी करेगे l मालूम हो कि नगर में रविवार को हाट्ट बाजार लागता लेकिन लॉक डाउन के चलते हाट्ट बाजार नही लग रहा है इस दिन वाहनों का जाम लगना आम बात है l यहां आस पास का क्षेत्र ग्रामीण होने से बाजार में भीड़ लगी रहती है l इस दौरान टीम में पटवारी नरेन्द्र सोनी, एएसआई अजय दुबे, आरक्षक नरेन्द्र चन्देल, रोबी यादव शामिल थे l

खरगोन में कोरोना से 14 लोगों की मौत 100 की नेगेटिव तथा 8 की आई रिपोर्ट पॉजिटिव

    खरगोन 13 जून 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 100 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जबकि 34 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 77 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 8 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें खरगोन की रंगरेजवाड़ी के 4, पहाड़सिंहपुरा के 2, गौरीधाम कॉलोनी का 1 तथा कसरावद का 1 मरीज शामिल है। वहीं पूर्व में बड़वाह निवासी एक महिला की पॉजिटिव रिपोई आई थी, जो इंदौर में उपचाररत थी, उसकी मृत्यू हो चुकी है। इस तरह जिले में कुल 220 कोरोना से संक्रमित है। इनमें 157 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 14 की मृत्यू तथा 49 मरीज स्थिर है। जिले में कुल 30 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

संत के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हुआ,,,,, पुर्व मंत्री अर्चना चिटनिस

"संत के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हुआ"_अर्चना चिटनिस        बैडिया ( राजेंद्र नामदेव) नगर में विराजित परम पूज्य गुरुवर आचार्य श्री 108 डॉ प्रणाम सागर जी महाराज के दर्शन करने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस पधारी। पूज्य गुरुवर के चरण वंदन कर देश में फैली हुई महामारी से बचने का आशीर्वाद मांगा। पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप बहुत भागयशाली है जो आपको संत प्रवर का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। ऐसे संत बिर्ले ही होते हैं जो स्वयं तप साधना कर जन मानस के लिए समर्पित होते हैं। आचार्य श्री ने श्रीमती चिटनिस को अपने रचित साहित्य भेट किए। श्री मती चिटनिस के साथ जनपद सदस्य श्री दिलीप पटेल , नगर निगम चेयरमैन श्री मनोज तारवाला भी उपस्थित थे।        समाज अध्यक्ष अजय शाह एवं कोषाध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि पूज्य गुरुवर की आज की आहार चर्या पंकज जटाले के यहां सम्पन्न हुई और शांति धारा करने का सौभाग्य मिला श्री दीपक कुमार नरेंद्र कुमार जटाले को प्राप्त हुआ।

खरगोन (बैडिया) संघातमक कार्य का शुभारंभ

बैडिया ( राजेंद्र नामदेव ) मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में विभिन्न संघात्मक कार्य का शुभारंभ किया है इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी गांव एवं बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहे हैं जिसमें गांव व बूथ के उन सभी लोगों को जोड़ा जा रहा है जो भाजपा की विचारधारा में रुचि रखते हो । इस प्रकार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने से भाजपा प्रदेश, जिला व मंडल कार्यालय की सूचना व जानकारियां कम समय में अधिक लोगों तक आसानी से पहुंच सके साथ ही सोशल मीडिया की तकनीकी से क्षेत्र की जनता को एक सूत्र में जोड़ के रखा जा सके।        भाजपा सनावद ग्रामीण मंडल के सह प्रभारी जय करोड़ा एवं मंडल अध्यक्ष कुसुम बिरला ने मंडल के सभी गांव व बूथ पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप की सूची तैयार कर जिले एवं प्रदेश कार्यालय को भेजी है । मंडल सह प्रभारी जय करोड़ा ने बताया है कि "भाजपा सनावद ग्रामीण मंडल एवं बैडिया मंडल के कुल 140 बूथ में से 134 बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं एवं भाजपा...

लोक जाग्रति समाचार

सेल्दा में कोरेन्टेन परिवारों को एनटीपीसी ने बाटा राशन    बैडिया (राजेन्द्र नामदेव)l एनटीपीसी सेल्दा में एक व्यक्ति की मौत के बाद आई पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर ग्राम में हड़कंप मचा हुआ है | स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 35 लोगो के सेम्पल लिए गए | जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है | वही शुक्रवार को कंटेन्मेंट एरिया में एनटीपीसी द्वारा खाद्यान्न राशन का वितरण किया गया | एनटीपीसी के आरएंड आर विभाग के महाप्रबंधक के रहमान ने बताया कि सेल्दा बालाबाद में जिस मोहल्ले में पॉजिटिव केस पाया गया था | उस एरिया में गरीब परिवारों को 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो शकर, 2 किलो दाल व 2 लीटर तेल का वितरण किया गया | वही उस एरिया को एनटीपीसी द्वारा सेनेटाइजर भी कर दिया गया था l साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष काढ़ा का वितरण किया गया | जिसमे 50 घरों में 230 सदस्यों को त्रिकटु चूर्ण के 67 पैकेट का वितरण किया गया l वही परिवारों को इसका उपयोग करने की जानकारी भी दी गई |मालूम हो कि मृतक एलएंडटी कंपनी में मजदूरी का काम करता था | इस दौरान एनटीपीसी बीके थोराट, अशोक जसोरिया उपस्थित थे |

लोक जाग्रति समाचार

खरगोन (राजेन्द्र नामदेव) जिले के बैडिया में हल्की सी हवा मे बैडिया पिपलगोन रोड़ पर ग्राम डुडगाव मे रेवा गुर्जर समीती के सामने बलीराम गुर्जर के मकान के साईड़ से लगी ट्रान्सफार्मर दोनो पोलो के टुटने के कारण जमीन पर गिर गया आसपास रहवासीयो व्दारा बताया गया टान्सफार्मर कल ही बदला गया था

लोक जाग्रति समाचार खरगोन

     खरगोन डीआईजी(लोक जाग्रति समाचार) निमाड़ रेंज तिलक सिंह ने आज बड़वानी का दौरा किया। जहाँ उन्होंने ट्रेनी डीएसपी व सब इंस्पेक्टर की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बताया कि महाराष्ट्र की सीमा पर प्रवासी मजदूरों को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने बहुत अच्छा कार्य किया है। लाखों मजदूर की भोजन पानी व अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से की। उन्होंने कहा कि थानों में भी लाक डाउन के दिशा निर्देशो का पालन करने के निर्देश दिये गए है।   

लोक जाग्रति समाचार खरगोन

    भोपाल  मत्स्योद्योग विकास एवं मत्स्य संरक्षण हेतु मध्यप्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 की धारा-3 के अंतर्गत नदीय नियम 1972 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत मत्स्य प्रजनन काल 16 जून से 15 अगस्त की अवधि बंद ऋतु घोषित की गई है, जिसमें मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन एवं मत्स्य विपणन प्रतिबंधित है।    मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार ‘‘छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका संबंधी किसी नदी नालों से नहीं है और जिसे निर्दिष्ट जल क्षेत्र की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है’’ को छोडक़र समस्त नदियों एवं जलाशयों में बंद ऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।    मध्यप्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 में तथा संशोधित मध्यप्रदेश मत्स्य क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम 1981 में उक्त नियम का उल्लंघन करने पर दोष सिद्ध होने पर अधिकतम पांच हजार रूपए का जुर्माना या एक वर्ष का कारावास या दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है।

लोक जाग्रति समाचार

नागझिरी के पंचायत सचिव व पटवारी को नोटिस जारी खरगोन 11 जून 2020/ खरगोन एसडीएम अभिषेक गेहलोत द्वारा पंचायत सचिव उमेष यादव व पटवारी प्रदीप मंडलोई को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। अपने नोटिस में एसडीएम  गेहलोत ने लिखा है कि गत 9 जून को नागझिरी में पानी-पुरी खाने से 35-40 व्यक्तियों को उल्टी, दस्त की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी गई। इससे यह प्रतीत होता है कि आप मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होकर कोविड-19 जैसे महामारी को लेकर भी सजग नहीं है तथा अपने कर्तव्यों पर निर्वहन करने पर भी गंभीर लापरवाही की जा रही है। एसडीएम श्री गेहलोत ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए नोटिस जारी किया है।

लोक जाग्रति समाचार खरगोन

  खरगोन 11 जून 2020/ शासन के नियमों का पालन नहीं करने पर गुरूवार को शहर की दो दुकानों को सील कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सराफा बाजार स्थित मधुरिमा साडी एवं विशाल कटलरी बिंदिया स्टोर्स पर बगैर मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दोनों दुकानों को सील किया गया। कार्यवाही में नायब तहसीलदार मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक मोबिन खान, राकेश पिपलोदे शामिल रहे।

लोक जाग्रति समाचार खरगोन

स्वयं की खदान और डंपर लेकिन रायल्टी नहीं, 2.27 लाख रूपए का किया जुर्माना खरगोन 11 जून 2020/ खरगोन की खनिज निरीक्षक ने 27 मई को गिट्टी से भरे डंफर को एमपी-09-जीजी-7488 को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। डंफर चालक से जब रायल्टी और ई.टीपी मांगा गया, तो दोनों ही दस्तावेज उसके पास उपलब्ध नहीं थे। इस दौरान वाहन चालक ने अपने बयान में बताया कि गिट्टी परिवहन के लिए वाहन मालिक एवं पट्टाधारी समृद्ध मुछाल द्वारा जारी नहीं किया गया। प्रभारी खनिज अधिकारी ज्ञानेष्वर तिवारी ने प्रेसनोट के माध्यम से बताया कि समृद्ध पिता घीसीलाल मुछाल (उर्फ बंटी माली) की ग्राम आदमपुरा तहसील खरगोन की षासकीय भूमि सर्वे नं.25 रकबा 1.680 हेक्टेयर पर पत्थर गिट्टी (क्रेषर आधारित) उत्खननपट्टा 25 अप्रैल 2017 से 24 अप्रैल 2020 तक स्वीकृत था। पट्टेदार समद्ध मुछाल के नाम पर वहीं डंफर दर्ज है, जो खनिज निरीक्षक द्वारा पकड़ा गया, जो मप्र गौण खनिज नियम 1996 के नियम 53(7) का स्पष्ट उल्लंघन है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा पट्टेदार द्वारा किए गए उल्लंघन के कारण समृद्ध मुछाल (उर्फ बंटी माली) के पक्ष में तहसील खरगोन के ग्राम आदमपुरा के खस...

लोक जाग्रति समाचार खरगोन

खरगोन पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे द्वारा अज्ञात आरोपी पर एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया पुलिस अधीक्षक प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर 2019 को थाना मेनगांव  में( गुम इंसान 69 /19) अपराध 459/2019 धारा 369भादवि का कायम किया गया था।प्रकरण के विवेचना के दौरान अपहता व अज्ञात आरोपी की तलाशी के हर संभव प्रयास किए लेकिन अपहृता एवं अज्ञात आरोपी अदम पता होकर फरार होना पाया गया पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे कहां की फरार आरोपी को बंदी बनवाने में या सुचना देने वाले को₹1000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा