लोक जाग्रति समाचार खरगोन

 


 


भोपाल  मत्स्योद्योग विकास एवं मत्स्य संरक्षण हेतु मध्यप्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 की धारा-3 के अंतर्गत नदीय नियम 1972 की धारा 3 की उपधारा 2 के तहत मत्स्य प्रजनन काल 16 जून से 15 अगस्त की अवधि बंद ऋतु घोषित की गई है, जिसमें मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन एवं मत्स्य विपणन प्रतिबंधित है। 


 


मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार ‘‘छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका संबंधी किसी नदी नालों से नहीं है और जिसे निर्दिष्ट जल क्षेत्र की परिभाषा के अंतर्गत नहीं लाया गया है’’ को छोडक़र समस्त नदियों एवं जलाशयों में बंद ऋतु में मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 


 


मध्यप्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 में तथा संशोधित मध्यप्रदेश मत्स्य क्षेत्र (संशोधन) अधिनियम 1981 में उक्त नियम का उल्लंघन करने पर दोष सिद्ध होने पर अधिकतम पांच हजार रूपए का जुर्माना या एक वर्ष का कारावास या दोनों से दण्डित करने का प्रावधान है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश