खरगोन के समीप टांडा बरुड में बिजली बिल शिकायत निवारण शिविर में मात्र औपचारिकता

टांडा बरूड .....


   खरगोन  ( टांडा बरुड  )      जहां कोरोना महामारी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के बिजली बिलों को आधे करने की घोषणा तो की है परंतु वह थोती साबित हो रही है, 


वहीं विद्युत मंडल के पदाधिकारी आम उपभोक्ताओं को ऐसी कोई योजना का लाभ नहीं मिलने का बता रहे हैं इस संबंध में खरगोन जिले के टांडा बरूड में विद्युत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अत्यधिक मात्रा में आए बिलों को लेकर उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से चर्चा की परंतु उनका बिल कम नहीं हुआ, और अपने आवेदन देकर नीराश घर लौटे उधर शासन के अधिकारी नए नए नियम बता कर उपभोक्ताओं को इस योजना से पल्ला झाड़ते नजर आए वहीं आम उपभोक्ता विद्युत मंडल के टोल फ्री नंबर पर भी कई बार शिकायतें कर चुके हैं परंतु कोई फोन उठाने के लिए ही मंजूर नहीं होता है ,


ऐसी परिस्थितियों में बद से बदतर जीवन जी रहा उपभोक्ता आखिर अपनी व्यथा लेकर जाए तो कहा ,


उधर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जे. ई. बघेल का कहना है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही हम कार्य कर रहे हैं जितना बिल आएगा उतना भरना पड़ेगा ,


सरकार ने घोषणा की है... आप सरकार के पास जाएं



,


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश