खरगोन (बैडिया) संघातमक कार्य का शुभारंभ

बैडिया ( राजेंद्र नामदेव ) मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में विभिन्न संघात्मक कार्य का शुभारंभ किया है इसी क्रम में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार प्रदेश के सभी गांव एवं बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहे हैं जिसमें गांव व बूथ के उन सभी लोगों को जोड़ा जा रहा है जो भाजपा की विचारधारा में रुचि रखते हो । इस प्रकार व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने से भाजपा प्रदेश, जिला व मंडल कार्यालय की सूचना व जानकारियां कम समय में अधिक लोगों तक आसानी से पहुंच सके साथ ही सोशल मीडिया की तकनीकी से क्षेत्र की जनता को एक सूत्र में जोड़ के रखा जा सके।  


 


   भाजपा सनावद ग्रामीण मंडल के सह प्रभारी जय करोड़ा एवं मंडल अध्यक्ष कुसुम बिरला ने मंडल के सभी गांव व बूथ पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप की सूची तैयार कर जिले एवं प्रदेश कार्यालय को भेजी है । मंडल सह प्रभारी जय करोड़ा ने बताया है कि "भाजपा सनावद ग्रामीण मंडल एवं बैडिया मंडल के कुल 140 बूथ में से 134 बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं में हर्ष और उमंग देखा गया है ।"


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश