Posts

देवी महाकाली कलयुग का दरम्यान, चलो वो महिमा थारी

Image
श्री सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में चली आ रही खप्पर की परंपरा लगातार जारी क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा चली आ रही दो दिवसीय खप्पर कार्यक्रम संपन्न खरगोन। नगर के क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) पर शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के खप्पर की परंपरा का 407वें वर्ष श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से निर्वहन किया गया। महानवमी की मध्यरात्रि माता महाकाली की सवारी निकली। 'देवी महाकाली कलयुग का दरम्यान, चलो वो महिमा थारी' निमाड़ी गरबी के माध्यम से मां कालिका की स्तुति की गई। खप्पर समापन के साथ ही क्षत्रिय भावसार समाज के विजयादशमी पर्व की शुरुआत हुई। बुधवार-गुरुवार की रात्रि प्रातः 4:30 माता महाकाली शेर पर सवार होकर निकली और भक्तों को दर्शन दिए। माता महाकाली निमाड़ी गरबियों पर 40 मिनट तक रमती रही। खप्पर में उपस्थित श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते रहे। सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। तत्पश्चात भगवान नरसिंह अवतार व राक्षस राज हिरणकश्यप की सवारी निकली। भगवान नरसिंह द्वारा हिरणकश्यप के वध के प्रसंग पश्चात दो दिवसीय खप्पर कार्यक्रम का स...

आधार कार्ड अपडेट के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे

Image
  खरगोन। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़ी नई शुल्क दरें 01 अक्टूबर 2025 से लागू कर दी। जिला प्रबंध ई-गवर्नेंस श्री दीपक रावत ने बताया कि आधार नामांकन प्रक्रिया अब भी पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। लेकिन बायोमेट्रिक व जनसांख्यिकीय तथा दस्तावेज़ अपडेट के लिए शुल्क की नई व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था के अनुसार बच्चों के लिए 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु में बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो बदलवाना निःशुल्क रहेगा। अन्य परिस्थितियों में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए यह अपडेट भी आगामी 30 सितंबर 2026 तक निःशुल्क रहेगा।          जनसांख्यिकीय अपडेट जिसमें नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल आदि की जानकारी अपडेट करना शामिल है। यदि बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाता है तो इसके लिए कोई शुल्क नहीं है। लेकिन यदि इन्हें अलग से कराया जाता है तो 75 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं दस्तावेज़ अपडेट की प्रक्रिया के अंतर्गत पहचान व पते के प्रमाणपत्...

आनंदी गुण गाऊ महाकाली वो भजुतन पावागढ़ वाली हो...

Image
  तड़के 4.15 बजे निकली मां अंबे की सवारी, श्रृद्धालुओं ने लगाए जयकारें मां के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब खरगोन। क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा 407 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत मंगलवार शारदीय नवरात्र महाअष्टमी की मध्यरात्रि माता अंबे की सवारी निकली। माता अंबे एक हाथ में जलता हुआ खप्पर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर निकली और भक्तों को दर्शन दिए। उपस्थित श्रृद्धालुओं ने मां अंबे के जयकारे लगाए। इस दौरान समाजजन द्वारा गाई गई निमाड़ी गरबियां 'आनंदी गुण गाऊ महाकाली वो भजुतन पावागढ़ वाली..., देवी म्हारी पावानी रे पटरानी भवानी बिन वारे लो..., सरवर हिंडोलो गिरवर बांध सावों भवानी मां...' पर मां अंबे करीब 30 मिनट तक रमती रही। खप्पर अयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में खप्पर की परंपरा एक विरासत के रूप में दी है, जिसका आज भी पूर्ण श्रद्धा-भक्ति के साथ निर्वहन किया जा रहा है। इस परंपरा अनोखी बात है कि इसमें स्वांग रखने वाले व्यक्ति एक ही पीढ़ी के होते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित राजेंद्र पगारे के आचार्यत्व में सर्...

किसानों के साथ जिनिंग संचालकों के लिए आफत साबित हो रही बारिश, खुले में पड़ा करोड़ों का कपास भीगा

Image
कसरावद रोड़ पर तेज बारिश से जिनिंग में बाढ़ से हालात, तिनके की तरह कपास के ढ़ेर को बहा ले गया पानी खरगोन। शहर सहित जिले में मौसम में आया बदलाव राहत के बजाय आफत साबित हो रहा है। अचानक शुरु हुई बारिश किसानों के साथ जिनिंग संचालकों के लिए मुसीबत बन गई है। किसानों के अनुसार जिले में रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है, नतीजतन खेतों में खड़ी फसल गलने लगी है। खासकर कपास फसल को नुकसान हुआ है। वहीं जिनिंग संचालकों के लिए भी बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। कसरावद रोड़ पर शनिवार को तुफानी बारिश हुई। बारिश के चलते जिनिंग में बाढ़ से हालात निर्मित हो गए। इसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव के साथ जिनिंग में रखा सैंकड़ों क्विंटल बहते नजर आ रहा है।  कसरावद रोड़ पर संचालित हो रही केके फायबर्स, टेमला रोड़ पर किसान जिनिंग सहित जुलवानिया रोड़ पर संचालित हो रही जिनिंग फैक्ट्रियों में तेज बारिश से करोड़ों रुपए का कपास भीगकर खराब होने के समाचार मिले है। केके फायबर्स जिनिंग संचालक प्रितेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार दोपहर में अचानक तेज बारिश का दौर शुरु हो गया। महज आधे घंटे ...

श्री सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में होगा खप्पर का कार्यक्रम

Image
खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिध्दनाथ महादेव मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) में 407 वर्षों से लगातार जारी खप्पर कार्यक्रम परंपरागत अनुसार ही मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा। मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) में 30 सितंबर मंगलवार की मध्यरात्रि में माता अंबे एवं 01 अक्टूबर बुधवार की मध्यरात्रि में माता महाकाली का खप्पर निकलेगा।

112 डायल करने पर मिलेगी पुलिस मदद, इसी नंबर से मिलेगी एंबुलेंस और फायर सुविधा

Image
जिले में 21 हाईटेक वाहनों की तैनाती, 100 डायल सुविधा का हुआ कायाकल्प  खरगोन। अपराधों की रोकथाम और नागरिकों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने वाली 100 डायल सुविधा का उन्नयन किया गया है। अब आमजन को 100 डायल करने पर नही बल्कि 112 डायल करने पर पुलिस सुविधा मिलेगी। 10 साल पहले प्रदेशभर में शुरु हुई इस सुविधा का कायाकल्प करने के साथ ही वाहनों को भी हाईटेक किया गया है। जिले में 21 नए एफआरवी वाहन पहुंचे है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों को गुरुवार समारोहपूर्वक जिले के थानों और पुलिस चौकियों पर भेजा गया। डीआरपी लाईन में आयोजित समारोह के दौरान डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी धर्मराज मीना, एएसपी शकुंतला रुहल ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के पुलिस थानों ओर चौकियों पर पहुंचने से पहले इन वाहनों का शहर में फ्लैग मार्च निकालते हुए ट्रायल भी किया गया। सायरन बजाते वाहन शहर के हर मुख्य मार्ग, बाजार में पहुंचे तो लोग बरबस ही इन वाहनों को देखते रह गए।   यह रहेगी सुविधा वाहन में डेस बोर्ड कैमरा, चालक डे्रस कैमरा होने से मौके पर पहुंचते ही सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड होगा, जिसका लाईव ...

17 वाहनों से हुआ कपास खरीदी मुहुर्त, 9121 रुपए मिला भाव

Image
  पहली बार कम आवक के बीच शुरु हुई खरीदी खरगोन। प्रदेश की ए ग्रेड कपास मंडी में गुरुवार से सफेद सोने (कपास) खरीदी की शुरुआत की गई। सीजन के पहले कपास खरीदी का मुहूर्त समारोह पूर्वक किया गया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने मंडी सचिव शर्र्मिला निनामा और व्यापारियों की मौजूदगी में पहले कपास वाहन का पूजन. अर्चन किया। आरती के बाद खरीदी शुरू हुई। अब तक करीब 500 से 800 वाहनों के साथ शुरु होने वाली कपास खरीदी का संभवत: पहला अवसर था जब महज 17 वाहनों के बीच मुहूर्त खरीदी शुरू हुई। पहला वाहन किसान अश्विन दांगी का व्यापारियों ने 9 हजार 121 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा। इसे बाद दूसरा वाहन जगदीश बरफा निवासी गोपालपुरा का 8291 रुपए में खरीदा गया। वहीं न्यूनतम दाम 3805 रुपये रहे। बारिश और फिलहाल आवक कम होने से महज आधे घंटे में ही निलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। मुहूर्त में मिले भावों से किसान सन्तुष्ट नजर आए। विधायक ने बताया फिलहाल बारिश का दौर चल रहा है। जिले में कपास के बंपर उत्पादन की संभावना है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मुहूर्त नीलामी में कपास का भाव 7405 रुपए मिला था। कपास मुहूर्त में मंडी में क...