Posts

खरगोन: पीजी कॉलेज में नहीं है M.A. इतिहास विषय, छात्र परेशान

Image
खरगोन। खरगोन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बन रही है खरगोन पीजी कॉलेज सहित 4 कॉलेज में एम.ए. इतिहास विषय न होने से छात्र-छात्राओं में भारी निराशा है। स्नातक (B.A.) में इतिहास विषय लेकर पढ़ाई कर चुके कई छात्र अब स्नातकोत्तर में उसी विषय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन कॉलेज में यह विकल्प उपलब्ध नहीं है। कॉलेज प्रशासन द्वारा एम.ए. इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल न किए जाने के कारण छात्रों को मजबूरी में अन्य कॉलेजों की ओर रुख करना पड़ रहा है। कई छात्र ऐसे भी हैं जो आर्थिक या पारिवारिक कारणों से बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। जिले में या अन्य कॉलेजों में उन्हें स्नातकोत्तर इतिहास विषय से डिग्री प्राप्त हो पाए क्योंकि देश को आजाद हुए 75 से अधिक साल हो गए हैं परंतु यहां के विद्यार्थी इतिहास विषय से डिग्री कर ही नहीं सकते क्योंकि देखा जाए तो बड़वानी एवं खंडवा में एम ए इतिहास से शिक्षा अध्ययन करने की प्रक्रिया बहुत समय से प्रारंभ हो चुकी है परंतु खरगोन जिले के विद्यार्थी यदि इतिहास विषय लेना चाहते हो तो उन्हें इतिहास विषय ऑनलाइन में आज भी नहीं दिख रहा है इसकी सबसे बड़ी गलती यह है...

धुलकोट व खेरदा में सरपंच चुनाव का कार्यक्रम घोषित

 धुलकोट व खेरदा में सरपंच चुनाव का कार्यक्रम घोषित  खरगोन धूलकोट व खेरदा में सरपंच व भगवानपुरा के वार्ड 09 में जनपद सदस्य के रिक्त पद पर होगा उप निवार्चन मतदान 22 जुलाई को, आयोग ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष 2025 (पूर्वार्द्ध) के लिए विस्तृत समय-सारणी घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 को प्रातः 10ः30 बजे से शुरू होगी। नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2025 दोपहर 3ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 09 जुलाई को प्रातः 10ः30 बजे से होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2025 दोपहर 3ः00 बजे तक रहेगी। अंतिम उम्मीदवारों की सूची तैयार कर प्रतीकों का आवंटन भी 11 जुलाई को ही किया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 22 जुलाई 2025 को सुबह 7ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक होगा। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू होगी, जबकि अन्य पदों के लिए मतगणना 26 जुल...

श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन

Image
खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित अतिप्राचीन श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के पीछे) का दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुक्रवार को पूर्णाहुति के पश्चात समापन हुआ। इसके बाद साबूदाना खिचड़ी एवं नुक्ती की प्रसादी का वितरण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद जैसे ही मंदिर के पट खुले, वैसे ही श्रद्धालुओं ने भोले शंभु-भोलेनाथ के जयकारे लगाए। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मंदिर करीब 300 वर्ष पुराना है। मंदिर का मार्च 2025 में जीणोद्धार के लिए निर्माण कार्य प्रारंभ किया था, जो जून में बनकर पूर्ण हुआ है, जिसकी प्राण-प्रतिष्ठा गुप्त नवरात्रि की आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीय शुक्रवार को अभिजीत नक्षत्र में संपन्न हुई। आचार्य पंडित राजेंद्र पगारे के सानिध्य में श्रीकृष्ण भावसार एवं प्रवीण भावसार ने अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजन विधि के लिए जोड़े से बैठे। प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहले दिन गुरुवार पंचकर्म, जलाधिवास, फुलाधिवास, धान्याधिवास, शयनधिवास होगा। वही दूसरे दिन शुक्रवार पूर्णाहुति के साथ महाआरती के पश्चात समापन हुआ। इस...

ब्लैक मेल और बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास

Image
  फेसबुक पर फंेक आईडी से राजस्थान के युवक ने की थी दोस्ती खरगोन। सोशल मीडिया पर फेंक आईडी बनाकर युवती से दोस्ती कर संबंध बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर 10 वर्ष के कारावास और अर्थदंड से दंडित किया है। पैरवीकर्ता अतिरिक्त लोक अभियोजक राजकुमार अत्रे ने बताया कि आरोपी पवन पिता धर्मेंद्र मीणा (21) पड़ोसी राज्य राजस्थान का होकर लड़की के नाम से आईडी बनाकर 6 माह तक पीडि़ता से चेटिंग करता रहा। उसने ग्रामीण पीडि़ता को अपने बातों के जाल में उलझाया। जब लड़की का भरोसा जीत लिया तो 6 माह बाद अपनी पहचान उजागर की। अभियुक्त ने पीडि़ता को बदनाम करने तथा स्वयं आत्महत्या कर पीडि़ता को फंसाने की घमकी देकर 15 सितंबर 19 को स्नेह.वाटिका खरगोन के पास बुलाया। यहां पहुंची पीडि़ता को एक मकान में ले गया, जहां नशीली मिठाई खिलाकर पीडि़त के साथ बलात्कार किया एवं उसका अश्लील विडियो और फोटो ले लिए। इसके बाद में उसे ब्लेकमैल करने लगा। इसी दौरान पीडि़त की सगाई होने की सूचना मिलने पर अभियुक्त ने उसके मंगेतर को फोन कर रिश्ता तुड़वा दिया। अंतत: पीडि़ता ने अपने परिवार को उस...

करंट से आउटसोर्स कर्मचारी की हुई थी मौत, दो विद्युतकर्मियों पर प्रकरण दर्ज

Image
  विद्युतकर्मियों ने गिरफ्तारी सहित प्रकरण की धाराओं पर जताई आपत्ति, सौंपा ज्ञापन खरगोन। जिले के शिवना विद्युत वितरण केंद्र पर घटित घटना के मामले में पुलिस ने लाईन हेल्पर और ग्रीड ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद विद्युतकर्मी लामबंद हो गए है।शुक्रवार को मप्र विद्युत अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कर्मचारियों पर लगाई गई हत्या की धाराओं सहित गिरफ्तारी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर कार्यालय, एसपी, अधीक्षण यंत्री कार्यालय सहित एसडीएम भीकनगांव को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कर दुर्घटना के कारणों के अनुसार धाराएं लगाए जाने की मांग की।  मोर्चा के अतिंद्र मोहन वर्मा, विजय यादव, प्रभात जोशी, एसएस गुप्ता, इंजी. अरुण गवारे, इंजी. महेंद्र बरडे, सुरेश ठाकुर, मुकेश गोलकर, रियाज हुसैन, महेंद्र सोनी, राजेंद्र तारे, इंजी. राधा वास्कले, इंजी. अंकित पटेल आदि पदाधिकारियों ने एएसपी से मुलाकात कर बताया कि 27 मई को शिवाना वितरण केंद्र में घटित विद्युत दुर्घटना मामले में विभाग के लाइन हेल्पर संविदा भावेश चौधरी तथा आउटसोर्स ग्रिड ऑपरेटर दीपक कुशवाहा पर धारा 105 के ...

200 रुपए के लेनदेन में मजदूर ने ठेकेदार को घोंपा चाकू, इंदौर रेफर

Image
खरगोन। जिले के भीकनगांव थानाक्षेत्र में महज 200 रुपए नही मिलने पर आक्रोषित मजदूर ने मकान निर्माण ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ठेकेदार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब 10 बजे इंदौर रेफर किया गया है।  अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार कमल राठौर निवासी वल्का थाना बमनाला पुलिस चौकी को गंभीर हालत मेें अस्पताल लाया गया था। राठौर को चाकू से गहरा घाव था, गहरा जख्म होने से उसे इंदौर रेफर किया गया है। अस्पताल पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार देरशाम करीब 8 बजे ठेकेदार कमल से उसके पास काम कर रहे मजदूर संजय ने 200 रुपए की मांग की थी, इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद कमल ने संजय को रुपए दे दिए, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार संजय नशे में था और रुपए मिलने के बाद भी कमल के पेट में चाकू घोंप दिया। चिकित्सकों के मुताबिक कमल के पेट में करीब 3 इंच गहरा घाव हुआ है।

इस्कॉन की रथयात्रा में दिखेगा जगन्नाथपुरी का नजारा, 29 को निकलेगी यात्रा

Image
खरगोन। आषाढ़ में शहर से करीब 5 किमी दूर स्थित इस्कॉन मंदिर में जगन्नाथ रथ यात्रा निकाले जाने की तैयारियां की जा रही है। यह रथयात्रा 29 जून को निकाली जाएगी, जिसमें जगन्नाथ पुरी जैसा नजारा दिखाई देगा। इस्कॉन मंदिर प्रबंधन द्वारा रथ यात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है।  श्रीश्री राधा गोपीनाथ मंदिर से मिली जानकारी अनुसार रथयात्रा शाम 4 बजे शुरु होगी, जिसका समापन 5.30 बजे होगा। इस दौरान शास्त्रीय कार्यक्रम, गौर आरती, नरसिंघ आरती और जगन्नाथ कथा जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे। भगवान जगन्नाथ समस्त विश्व के नाथ है और जीवों के प्रति असीम कृपामय है। रथ में विराजमान जगन्नाथजी के दर्शन, दिव्य रथ को खींचने , आरती तथा अन्य सेवा करने वाला सौभाग्यशाली होता है। उक्त रथ यात्रा में शामिल होकर सनातनी धर्मावलंबी यह सौभाग्य हासिल कर सकते है। उल्लेखनीय है कि जगन्नाथ रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ तथा सुभद्राजी को एक ही रथ पर विराजित कर निकाले जाने की परंपरा है।