Posts

श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

Image
खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन की सबसे पुरानी वैध विश्वसखा कॉलोनी में श्री विश्वनाथ महादेवजी के मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य हेतु भूमि का पूजन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष उत्पन्ना एकादशी 15 नवंबर 2025 शनिवार के शुभदिवस को विद्वान पंडित आनंदस्वरूप मलतारे के आचार्यत्व में युवाउद्यमी प्रेहल जैन के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कॉलोनीवासी सर्वश्री नारायण कुमरावत ,हरजीत ठाकुर ,गुरुदत्त परसाई , कृतिन राठौर , दीप जोशी, सावन जोशी,अचल जैन . सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।

एंबुलेंस में मरीज की जगह हो रही थी शराब की तस्करी; एंबुलेंस में छुपा था शराब का बड़ा जखीरा, 52 पेटी मदिरा जब्त

Image
खरगोन। जिले में स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। एंबुलेंस से स्वास्थ्य सुविधाओं की जगह की अवैध शराब की तस्करी जा रही थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई है। एंबुलेंस से परिवहन करते शराब की 52 पेटी हेलापड़ावा चौकी पुलिस ने जब्त की है। कार्रवाई के दौरान ड्राइवर एंबुलेंस छोड़कर मौके से फरार हो गया। दरअसल सोशल मीडिया पर एंबुलेंस से शराब तस्करी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद थाना चैनपुर पुलिस ने 52 पेटी शराब व एंबुलेंस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी के सामने लगे बेरिकेड्स को तोडकर ड्राइवर भागने में सफल हो गया। आज हेलापड़ावा में स्वास्थ्य शिविर आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बना ली और जानकारी देने में आनाकानी करते रहे। आज हेलापड़ावा में स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि तस्करी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। यदि ऐसा नहीं है तो स्वास्थ्य विभाग अंधेरे में पड़ा है।

HYJS टीम ने जिले के इस्कॉन मंदिर मे घुम रहे मनचलो शरारती तत्वों और प्रेमी जोड़ों को समझाइस दे धार्मिक स्थल से भगाया*

 *HYJS टीम ने जिले के इस्कॉन मंदिर मे घुम रहे मनचलो शरारती तत्वों और प्रेमी जोड़ों को समझाइस दे धार्मिक स्थल से भगाया* *खरगोन.* इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए गए HYJS टीम के सदस्यों ने मंदिर के गार्डन से कई प्रेमी जोड़ों और असामाजिक शरारती तत्वों को धार्मिक स्थल से समझाइए दे भगाया |  हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष आवासे ने इस पर चिंता व्यक्त की इस्कॉन मंदिर में न तो कोई सुरक्षागार्ड ना ही प्रबंधक समिति  हिंदू धर्म के धार्मिक स्थलों पर बुरे लोग अच्छाई का मुखौटा पहनकर मंदिरों में आते हैं और हमारी बहन, बेटीयों को बुरी नजर से देखते हैं ।यही बुरे लोग अप्रिय घटनाओं को अंजाम देते हैं वर्तमान में हमारे हिंदू बहन बेटियां लव जिहाद का शिकार हो रही है इसे रोकने के लिए हर हिंदू को जागरूक होना पड़ेगा ताकि हमारी माता बहनों की सुरक्षा हो सके |

खरगोन बस में लगी आग

 खरगोन बस में लगी आग  खरगोन शहर के मध्य पुलिस लाईन के समीप प्रेटोल पम्प से कुछ ही दुरी पर खरगोन से इंदौर चलने वाली मां शारदा बस में आग लग गई जिससे की क्षेत्र में अफरातफरी का माहोल हो गया कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया खरगोन जिले में कटारा व अनफिट यात्री बसों का परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है

देवी महाकाली कलयुग का दरम्यान, चलो वो महिमा थारी

Image
श्री सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में चली आ रही खप्पर की परंपरा लगातार जारी क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा चली आ रही दो दिवसीय खप्पर कार्यक्रम संपन्न खरगोन। नगर के क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) पर शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में माता के खप्पर की परंपरा का 407वें वर्ष श्रद्धा-भक्ति के साथ धूमधाम से निर्वहन किया गया। महानवमी की मध्यरात्रि माता महाकाली की सवारी निकली। 'देवी महाकाली कलयुग का दरम्यान, चलो वो महिमा थारी' निमाड़ी गरबी के माध्यम से मां कालिका की स्तुति की गई। खप्पर समापन के साथ ही क्षत्रिय भावसार समाज के विजयादशमी पर्व की शुरुआत हुई। बुधवार-गुरुवार की रात्रि प्रातः 4:30 माता महाकाली शेर पर सवार होकर निकली और भक्तों को दर्शन दिए। माता महाकाली निमाड़ी गरबियों पर 40 मिनट तक रमती रही। खप्पर में उपस्थित श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते रहे। सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा। तत्पश्चात भगवान नरसिंह अवतार व राक्षस राज हिरणकश्यप की सवारी निकली। भगवान नरसिंह द्वारा हिरणकश्यप के वध के प्रसंग पश्चात दो दिवसीय खप्पर कार्यक्रम का स...

आधार कार्ड अपडेट के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे

Image
  खरगोन। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़ी नई शुल्क दरें 01 अक्टूबर 2025 से लागू कर दी। जिला प्रबंध ई-गवर्नेंस श्री दीपक रावत ने बताया कि आधार नामांकन प्रक्रिया अब भी पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। लेकिन बायोमेट्रिक व जनसांख्यिकीय तथा दस्तावेज़ अपडेट के लिए शुल्क की नई व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था के अनुसार बच्चों के लिए 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु में बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो बदलवाना निःशुल्क रहेगा। अन्य परिस्थितियों में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए यह अपडेट भी आगामी 30 सितंबर 2026 तक निःशुल्क रहेगा।          जनसांख्यिकीय अपडेट जिसमें नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल आदि की जानकारी अपडेट करना शामिल है। यदि बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाता है तो इसके लिए कोई शुल्क नहीं है। लेकिन यदि इन्हें अलग से कराया जाता है तो 75 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं दस्तावेज़ अपडेट की प्रक्रिया के अंतर्गत पहचान व पते के प्रमाणपत्...

आनंदी गुण गाऊ महाकाली वो भजुतन पावागढ़ वाली हो...

Image
  तड़के 4.15 बजे निकली मां अंबे की सवारी, श्रृद्धालुओं ने लगाए जयकारें मां के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब खरगोन। क्षत्रिय भावसार समाज द्वारा 407 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत मंगलवार शारदीय नवरात्र महाअष्टमी की मध्यरात्रि माता अंबे की सवारी निकली। माता अंबे एक हाथ में जलता हुआ खप्पर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर निकली और भक्तों को दर्शन दिए। उपस्थित श्रृद्धालुओं ने मां अंबे के जयकारे लगाए। इस दौरान समाजजन द्वारा गाई गई निमाड़ी गरबियां 'आनंदी गुण गाऊ महाकाली वो भजुतन पावागढ़ वाली..., देवी म्हारी पावानी रे पटरानी भवानी बिन वारे लो..., सरवर हिंडोलो गिरवर बांध सावों भवानी मां...' पर मां अंबे करीब 30 मिनट तक रमती रही। खप्पर अयोजन समिति सदस्यों ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में खप्पर की परंपरा एक विरासत के रूप में दी है, जिसका आज भी पूर्ण श्रद्धा-भक्ति के साथ निर्वहन किया जा रहा है। इस परंपरा अनोखी बात है कि इसमें स्वांग रखने वाले व्यक्ति एक ही पीढ़ी के होते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत पंडित राजेंद्र पगारे के आचार्यत्व में सर्...