श्री विश्वनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन सम्पन्न
खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन की सबसे पुरानी वैध विश्वसखा कॉलोनी में श्री विश्वनाथ महादेवजी के मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य हेतु भूमि का पूजन मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष उत्पन्ना एकादशी 15 नवंबर 2025 शनिवार के शुभदिवस को विद्वान पंडित आनंदस्वरूप मलतारे के आचार्यत्व में युवाउद्यमी प्रेहल जैन के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कॉलोनीवासी सर्वश्री नारायण कुमरावत ,हरजीत ठाकुर ,गुरुदत्त परसाई , कृतिन राठौर , दीप जोशी, सावन जोशी,अचल जैन . सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।


Comments
Post a Comment