आधार कार्ड अपडेट के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे
खरगोन। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार अपडेट से जुड़ी नई शुल्क दरें 01 अक्टूबर 2025 से लागू कर दी। जिला प्रबंध ई-गवर्नेंस श्री दीपक रावत ने बताया कि आधार नामांकन प्रक्रिया अब भी पूरी तरह निःशुल्क रहेगी। लेकिन बायोमेट्रिक व जनसांख्यिकीय तथा दस्तावेज़ अपडेट के लिए शुल्क की नई व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था के अनुसार बच्चों के लिए 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु में बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो बदलवाना निःशुल्क रहेगा। अन्य परिस्थितियों में बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। 7 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए यह अपडेट भी आगामी 30 सितंबर 2026 तक निःशुल्क रहेगा।
जनसांख्यिकीय अपडेट जिसमें नाम, लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल आदि की जानकारी अपडेट करना शामिल है। यदि बायोमेट्रिक अपडेट के साथ किया जाता है तो इसके लिए कोई शुल्क नहीं है। लेकिन यदि इन्हें अलग से कराया जाता है तो 75 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं दस्तावेज़ अपडेट की प्रक्रिया के अंतर्गत पहचान व पते के प्रमाणपत्र जमा कराए जा सकते हैं। इसे माय आधार पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/du के माध्यम से 14 जून 2026 तक निःशुल्क किया जा सकेगा। लेकिन यदि यही कार्य आधार केंद्र पर करवाया जाता है तो शुल्क 75 रुपये लगेगा।
Comments
Post a Comment