Posts

किसानों के साथ जिनिंग संचालकों के लिए आफत साबित हो रही बारिश, खुले में पड़ा करोड़ों का कपास भीगा

Image
कसरावद रोड़ पर तेज बारिश से जिनिंग में बाढ़ से हालात, तिनके की तरह कपास के ढ़ेर को बहा ले गया पानी खरगोन। शहर सहित जिले में मौसम में आया बदलाव राहत के बजाय आफत साबित हो रहा है। अचानक शुरु हुई बारिश किसानों के साथ जिनिंग संचालकों के लिए मुसीबत बन गई है। किसानों के अनुसार जिले में रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है, नतीजतन खेतों में खड़ी फसल गलने लगी है। खासकर कपास फसल को नुकसान हुआ है। वहीं जिनिंग संचालकों के लिए भी बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। कसरावद रोड़ पर शनिवार को तुफानी बारिश हुई। बारिश के चलते जिनिंग में बाढ़ से हालात निर्मित हो गए। इसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव के साथ जिनिंग में रखा सैंकड़ों क्विंटल बहते नजर आ रहा है।  कसरावद रोड़ पर संचालित हो रही केके फायबर्स, टेमला रोड़ पर किसान जिनिंग सहित जुलवानिया रोड़ पर संचालित हो रही जिनिंग फैक्ट्रियों में तेज बारिश से करोड़ों रुपए का कपास भीगकर खराब होने के समाचार मिले है। केके फायबर्स जिनिंग संचालक प्रितेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार दोपहर में अचानक तेज बारिश का दौर शुरु हो गया। महज आधे घंटे ...

श्री सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में होगा खप्पर का कार्यक्रम

Image
खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिध्दनाथ महादेव मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) में 407 वर्षों से लगातार जारी खप्पर कार्यक्रम परंपरागत अनुसार ही मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा। मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) में 30 सितंबर मंगलवार की मध्यरात्रि में माता अंबे एवं 01 अक्टूबर बुधवार की मध्यरात्रि में माता महाकाली का खप्पर निकलेगा।

112 डायल करने पर मिलेगी पुलिस मदद, इसी नंबर से मिलेगी एंबुलेंस और फायर सुविधा

Image
जिले में 21 हाईटेक वाहनों की तैनाती, 100 डायल सुविधा का हुआ कायाकल्प  खरगोन। अपराधों की रोकथाम और नागरिकों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने वाली 100 डायल सुविधा का उन्नयन किया गया है। अब आमजन को 100 डायल करने पर नही बल्कि 112 डायल करने पर पुलिस सुविधा मिलेगी। 10 साल पहले प्रदेशभर में शुरु हुई इस सुविधा का कायाकल्प करने के साथ ही वाहनों को भी हाईटेक किया गया है। जिले में 21 नए एफआरवी वाहन पहुंचे है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों को गुरुवार समारोहपूर्वक जिले के थानों और पुलिस चौकियों पर भेजा गया। डीआरपी लाईन में आयोजित समारोह के दौरान डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी धर्मराज मीना, एएसपी शकुंतला रुहल ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के पुलिस थानों ओर चौकियों पर पहुंचने से पहले इन वाहनों का शहर में फ्लैग मार्च निकालते हुए ट्रायल भी किया गया। सायरन बजाते वाहन शहर के हर मुख्य मार्ग, बाजार में पहुंचे तो लोग बरबस ही इन वाहनों को देखते रह गए।   यह रहेगी सुविधा वाहन में डेस बोर्ड कैमरा, चालक डे्रस कैमरा होने से मौके पर पहुंचते ही सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड होगा, जिसका लाईव ...

17 वाहनों से हुआ कपास खरीदी मुहुर्त, 9121 रुपए मिला भाव

Image
  पहली बार कम आवक के बीच शुरु हुई खरीदी खरगोन। प्रदेश की ए ग्रेड कपास मंडी में गुरुवार से सफेद सोने (कपास) खरीदी की शुरुआत की गई। सीजन के पहले कपास खरीदी का मुहूर्त समारोह पूर्वक किया गया। विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने मंडी सचिव शर्र्मिला निनामा और व्यापारियों की मौजूदगी में पहले कपास वाहन का पूजन. अर्चन किया। आरती के बाद खरीदी शुरू हुई। अब तक करीब 500 से 800 वाहनों के साथ शुरु होने वाली कपास खरीदी का संभवत: पहला अवसर था जब महज 17 वाहनों के बीच मुहूर्त खरीदी शुरू हुई। पहला वाहन किसान अश्विन दांगी का व्यापारियों ने 9 हजार 121 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा। इसे बाद दूसरा वाहन जगदीश बरफा निवासी गोपालपुरा का 8291 रुपए में खरीदा गया। वहीं न्यूनतम दाम 3805 रुपये रहे। बारिश और फिलहाल आवक कम होने से महज आधे घंटे में ही निलामी प्रक्रिया पूरी हो गई। मुहूर्त में मिले भावों से किसान सन्तुष्ट नजर आए। विधायक ने बताया फिलहाल बारिश का दौर चल रहा है। जिले में कपास के बंपर उत्पादन की संभावना है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष मुहूर्त नीलामी में कपास का भाव 7405 रुपए मिला था। कपास मुहूर्त में मंडी में क...

श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति का पुनर्गठन

Image
भड़ोले अध्यक्ष, तिवारी कोषाध्यक्ष और सोलंकी सचिव बनाए गए खरगोन श्री गणेश चतुर्थी के मंगल पावन पर्व पर गांधी नगर स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर की समिति का श्री पुनर्गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष सीताराम भड़ोले, उपाध्यक्ष नेपालसिह चौहान एवं रूपेश गुप्ता, सचिव अनिल सोलंकी, सह सचिव कुलदीप भाटिया और कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी को बनाया गया। एवं संरक्षक पद पर शंकरलाल गुप्ता एवं पदेन संरक्षक क्षेत्रीय पार्षद भगीरथ बडोले को मनोनीत किया गया एवं परामर्शदात्री समिति में गुलाब सिंह सिसोदिया, भगवान सेन, दीप जोशी आचार्य संजय चंदात्रेय एवं नारायण सोनी को लिया गया। मातृशक्ति प्रतिनिधि रक्षा परसाई, कांची कर्मा, चंदा परसाई को बनाया गया।इसके अलावा ग्यारह कार्यकारणी सदस्य और मंदिर समिति के संचालन संधारण हेतु प्रतिवर्ष ग्यारह सौ रुपए दान करने वाले सभी सदस्यों को समिति का पदेन सदस्य मनोनीत किया गया। नवगठित समिति ने सामाजिक समरसता के साथ सनातन धर्म कार्य पूर्ण समर्पण के साथ करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रदीप सोनोरे सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना*

 *नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना* खरगोन (लोक जाग्रति समाचार) सचिव गृह, मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर कार्यालय, खरगोन के कमरा नंबर 208 में नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। लोक सेवा प्रबंधक  दीपक रावत और प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बाढ़, अतिवृष्टि या अन्य किसी आपदा से संबंधित जनहानि, पशुहानि, फसल नुकसान, इत्यादि के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देश और अधीनस्थ स्तर से प्राप्त जानकारी अविलंब प्रसारित करने के लिए कंट्रोल रूम 24x7 संचालित रहेगा। कंट्रोल रूम से दूरभाष नंबर 07282-233601 पर संपर्क किया जा सकता है।

संभागायुक्त ने धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

*संभागायुक्त ने धूलकोट के प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित* ---  *संस्था का उचित नियंत्रण नहीं रखने और गंभीर लापरवाही बरतने पर की गई सख्त कार्रवाई*    खरगोन  संभागायुक्त  दीपक सिंह ने सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन के प्रभारी प्राचार्य  सत्यनारायण मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई कलेक्टर खरगोन से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। कलेक्टर खरगोन से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार  सत्यनारायण मालवीय, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता-कृषि) सांदिपनी विद्यालय धूलकोट जिला खरगोन का संस्था में नियन्त्रण नहीं होने एवं संस्था में कार्यरत पवन शर्मा, अंशकालीन मजदूर द्वारा स्कूल की छात्राओं के साथ अनुचित हरकत करने एवं छात्राओं द्वारा शिकायत किये जाने के उपरांत भी  सत्यनारायण मालवीय प्रभारी प्राचार्य द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने पर गत माह संस्था के छात्र/छात्राओं एवं उनके पालकों द्वारा पुलिस थाना भगवानपुरा का घेराव कर तीन से चार घण्टे तक भगवानपुरा-धुलकोट मुख्य मार्ग पर धरना दिया गया।      कलेक्टर खरग...