श्री सिद्धनाथ मंदिर प्रांगण में होगा खप्पर का कार्यक्रम
खरगोन। भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिध्दनाथ महादेव मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) में 407 वर्षों से लगातार जारी खप्पर कार्यक्रम परंपरागत अनुसार ही मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा। मंदिर प्रांगण (होली टेकड़ा) में 30 सितंबर मंगलवार की मध्यरात्रि में माता अंबे एवं 01 अक्टूबर बुधवार की मध्यरात्रि में माता महाकाली का खप्पर निकलेगा।
Comments
Post a Comment