किसानों के साथ जिनिंग संचालकों के लिए आफत साबित हो रही बारिश, खुले में पड़ा करोड़ों का कपास भीगा

कसरावद रोड़ पर तेज बारिश से जिनिंग में बाढ़ से हालात, तिनके की तरह कपास के ढ़ेर को बहा ले गया पानी खरगोन। शहर सहित जिले में मौसम में आया बदलाव राहत के बजाय आफत साबित हो रहा है। अचानक शुरु हुई बारिश किसानों के साथ जिनिंग संचालकों के लिए मुसीबत बन गई है। किसानों के अनुसार जिले में रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है, नतीजतन खेतों में खड़ी फसल गलने लगी है। खासकर कपास फसल को नुकसान हुआ है। वहीं जिनिंग संचालकों के लिए भी बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। कसरावद रोड़ पर शनिवार को तुफानी बारिश हुई। बारिश के चलते जिनिंग में बाढ़ से हालात निर्मित हो गए। इसका सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तेज बहाव के साथ जिनिंग में रखा सैंकड़ों क्विंटल बहते नजर आ रहा है। कसरावद रोड़ पर संचालित हो रही केके फायबर्स, टेमला रोड़ पर किसान जिनिंग सहित जुलवानिया रोड़ पर संचालित हो रही जिनिंग फैक्ट्रियों में तेज बारिश से करोड़ों रुपए का कपास भीगकर खराब होने के समाचार मिले है। केके फायबर्स जिनिंग संचालक प्रितेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार दोपहर में अचानक तेज बारिश का दौर शुरु हो गया। महज आधे घंटे ...