Posts

जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
                  खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के दौरान अपराधों के प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना बैडिया जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है । राज्य मे आगामी विधानसभा चुनावों को शातिपुर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु लगातार वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा ऐसे अपराधिक तत्व जो किसी भी रूप से चुनाव को प्रभावित कर सकते है, उनके विरूद्ध सतत एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैडिया निरीक्षक निर्मल श्रीवास के निर्देशन में थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चुनाव अचार संहिता के निर्देशों का पालन करने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही है ।...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 82 बैलगाड़ी व 675 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल  क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5100 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7300 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6925 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

मारपीट करने वाले आरोपियों को एक - एक वर्ष का सश्रम कारावास

Image
खरगोन। रास्ते से निकले की बात पर मारपीट करने वाले एक मामले में कोट ने दोष सिद्ध होने पर तीन आरोपियों को एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। जुर्माना भी लगाया है।पैरवीकर्ता अधिकारी सुनयना चौपड़ा ने बताया 28 फरवरी 2023 को लेहकू निवासी प्रभुलाल सुबह खेत में भैंस लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हीरालाल, दितला एवं कालू ने उसे रोक लिया। बोला कि यह रास्ता हमारा है। यहां से मत निकलो। इसी बात पर से प्रभुलाल को अश्लील गालियां दी। जब प्रभुलाल ने विरोध किया तो हिरालाल ने हाथ में रखी लकड़ी से उसके साथ मारपीट की तथा दितला ने पत्थर से मारा। उसे खून निकलने लगा। बीच-बचाव करने फरियादी का भाई पहुंचा तो उनके साथ भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। प्रभुलाल के पुत्र सचिन ने ऊन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विवेचना बाद अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया। जेएमएफसी कोर्ट राज पांडे ने हीरालाल, दितला एवं कालू को एक-एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

आदर्श आचार सहिता के चलते नगदी रुपये ले जाने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, 11 लाख 70 हजार जप्त

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग व पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस टीम के द्वारा सघन वाहनों की चेकिंग की जाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उस निर्देश पर जिले के थाना सनावाद क्षेत्र मे पुलिस टीम के द्वारा बड़ी मात्रा मे नगदी रुपये ले जाने वालों पर कार्यवाही की गई है । 01 नवंबर को थाना सनावद क्षेत्रअंतर्गत ग्राम सताजाना बेड़ियाँ रोड़ पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान सनावद तरफ से एक फार्च्युनर कार सफेद रंग की कार क्रमांक MP 09CT-8001 आयी जिसे चेक किया गया जिसमे बैठे लोगो का नाम पता पुछते ड्रायवर पुनमचंद पिता छगनलाल निवासी बडूद व अनिल कुमार गर्ग पिता राजेन्द्र प्रसाद गर्ग उम्र 64 वर्ष निवासी सनावद का होना बताया अनिल कुमार गर्ग पिता राजेन्द्र प्रसाद गर्ग के पास रखे बैग को चेक किया जिसे 09 लाख रुपये नगदी मिले ।  इसी दौरान मोटरसायकल क्रमांक MP 09JV-1592 को रोकने पर एवं चालक का नाम पता पुछने पर चालक द्वारा अपना नाम संजय पिता शिवराम वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम दोगावा थाना कसरावद का होना बताया जिसका बैग चेक करने पर उसके पास 2,70,000 ...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 80 बैलगाड़ी व 678 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 11400 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4205 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7405 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7080 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण करने वालो पर पुलिस की दबिश, आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने जिले के थाना बेड़िया पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 30 अक्टूबर को थाना बेड़िया पर मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पुनर्वास बकावा में खेत नाले के पास मे 02 व्यक्ति अवैध शराब की भट्टी मे शराब बनाकर आस पास के इलाको मे सप्लाय कर अवैध व्यवसाय कर रहे है । मुखबीर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँच कर देखा गया, जहां 02 व्यक्ति नाले के किनारे 03 केन लेकर खडे दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई जिसमे एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला व एक आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया । पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए आरोपी से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम छगन पिता नुरा अजनारे जाति भील उम्र 45 वर्ष निवासी पुनर्वास बकावा का होना बताया एवं भागने वाले व्यक्ति के का नाम पता पुछते चुन्नीलाल पिता झेतरिया निवासी पुनर्वास बकावा का हो...

नामांकन के अंतिम दिन 38 प्रत्याशियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र

Image
कुल 70 प्रत्याशियों ने भरे नाम निर्देशन पत्र  31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 02 नवंबर को होगी नाम वापसी खरगोन। विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने के छटवे और अंतिम दिन आज 30 अक्टूबर को 38 प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। इस प्रकार जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 70 प्रत्याशियों द्वारा 88 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।   30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से जवानसिंह सिंह सुखलाल मण्डलोई, अश्विन धुपे, सुरसिंह छतरसिंह, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182 बड़वाह से श्यामसिंह रावत, रामकुमार तुलसीराम, शांतिलाल आर्वे, लाखनसिंह गड़गोती, मणिशंकर डोंगरे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से फूलचंद वासन्दे, मंशाराम सोलंकी, कैलाश रोकड़े, सुश्री मयूरी धानक, रमेशसिंह सोलंकी, दीपक मोय, नरेन्द्र वासुरे, शंकरलाल बिल्लौरे, शोभाराम औंकार, अनिता मण्डलोई, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से शैरू ननसिंग यादव, राजाराम भीमा खाण्डे, नरेन्द्र गोपाल कंचोले, अ. सत्तार, केशरीलाल, संजय सोलंकी,...