जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव के दौरान अपराधों के प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य में थाना बैडिया जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है । राज्य मे आगामी विधानसभा चुनावों को शातिपुर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु लगातार वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा ऐसे अपराधिक तत्व जो किसी भी रूप से चुनाव को प्रभावित कर सकते है, उनके विरूद्ध सतत एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैडिया निरीक्षक निर्मल श्रीवास के निर्देशन में थाने के समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चुनाव अचार संहिता के निर्देशों का पालन करने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही है ।...