Posts

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल चने की 30 क्विंटल मक्के की 260 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 20 क्विंटल वही मूंग की 30 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2450 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4948 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1930 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9100 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹5140 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7296 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

शहर के मारु मोहल्ला में हुई चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

Image
पुलिस टीम द्वारा अबतक चोर गिरोह से कुल 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार  गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से चोरी का लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये का मश्रुका जप्त खरगोन। थाना कोतवाली पुलिस टीम को चोरी की घटना का खुलासा करने मे मिली सफलता । फरियादी राजेन्द्र जोशी निवासी मारु मोहल्ला ने थाना खरगोन पर आकर रिपोर्ट किया कि घटना 19 मई की रात्री मे कोई अज्ञात बदमाश सुने मकान का ताला तोडकर अन्दर घुसकर अलमारी मे रखे सोने व चाँदी के जेवरात व नगदी 1 लाख 50 हजार रुपये का मश्रुका चुराकर ले गये । फरियादी राजेन्द्र जोशी कि रिपोर्ट पर थाना खरगोन पर अपराध क्रमांक 285/2023 धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया । प्रकरण मे पूर्व मे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर फरार आरोपी हरिओम की तलाश की जा रही थी, 19 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की फरार आरोपी हरिओम बाजार मे घूम रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा हरिओम को पुराने पूल से गिरफ्तार किया गया । हरिओम को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी करना स्वीकार किया व पुलिस टीम द्वारा आरोपी हारिओम की निशानदेही पर उस...

अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
आरोपियों के कब्जे से 07 गाय ,01 भैंस, 02 गाय के बछड़ें किमती 02 लाख रुपये के जप्त परिवहन मे उपयोग किया गया आयशर वाहन किमती 07 लाख रूपये का जप्त खरगोन/सनावद। जिले में अवैध गौवंश तस्‍करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा जिले के समस्‍त अनुभिगीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारीयो को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्‍त निर्देशो पर थाना सनावद मे अवैध गौवंश तस्‍करो के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 20 जून को थाना सनावद पर मुखबिर से सूचना मिली की कुछ व्यक्ति एक लाल रंग की आयशर वाहन मे गाय भैंस को क्रुरता पूर्वक भरकर वध हेतु महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर ढकलगांव फाटे पर नाकाबंदी की गई । थोडी देर बाद सनावद की ओर से मुखबिर के बताये नंबर का आयशर वाहन दिखाई दिया जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका गया एवं वाहन की तलाश लेते उसमे 07 गाय, 01 भैंस व 02 गाय के बछड़े जिसमे एक बछड़ा मरा हुआ को ठुस-ठुस कर क्रुरता पुर्वक भरे हुये थे ।  वाहन के पीछे पटिये लगाकर बंद किया गया था वाहन मे बैठे व...

किसानों के खेतो से मोटर पंप व विघुत केबल चोरी करने वाले 02 आरोपी सहित 04 कबाड़ी गिरफ्तार

Image
खरगोन/बलकवाडा। जिले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर यादव के निर्देशन पर किसानो के खेतो से विद्युत मोटर पंप चोरों का पता करने व चोरी की गई मोटर पंप बरामद करने हेतु जिले के समस्त थानों प्रभारियों के निर्देश दिये। निर्देश पर विघुत मोटर पंप चोरों की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मंडलेश्वर मनोहर गवली के नेतृत्व में थाना बलकवाड़ा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है । थाना बलकवाड़ा पर मुखबीर द्वारा सुचना दी गई कि किसानों के खेत एवं नर्मदा नदी तट के आसपास से हो रही विद्धुत मोटरों की चोरी मे संदिग्ध लोगों द्वारा दुकानों पर आए दिन कुछ बेचते हुए नजर आते है । मुखबिर की उक्त सूचना पर से सभी संदिग्धो को पुलिस अभिरक्षा मे लिया व मनोवैज्ञानिक तरीके से पृथक- पृथक सघन पुछताछ की गई तो सभी संदिग्धों ने अपने अन्य 09 फरार साथियों के साथ मिलकर जुर्म करना स्वीकार किया किसानों के खेत व नर्मदा नदी के तटों पर से विद्धुत मोटरों को चोरी करना बताया । आरोपीयो द्वारा पूछताछ मे बताया की ढालखेड़ा में नर्मदा नदी के किनारे पर, मोटा खालिया नाले किनारे सैलानी से, दाता घाट नर्मदा किनारे अमलाथा से, नर्मदा नदी किनारे लेपा गाँ...

अभाविप ने ऋतुमती अभियान चलाया

Image
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन नगर इकाई द्वारा बस्तियों में ऋतुमती अभियान चलाया गया, बस्तियों में छात्राओं और महिलाएं को मासिक धर्म के विषय में जानकारी दी गई।  शिवानी राठौड़ ने बताया कि छात्रा को पोषक आहार लेने की जरूरत होती है, जो हमारे खून को बढ़ाती है और मासिक धर्म के दौरान हमारे रक्त की सफाई करती रहती है, जिससे हमारे अंदर बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं।  प्रांत कार्यकारणी सदस्य श्रेया सेन ने कहा कि मासिक धर्म कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। पुरानी अवधारणाओं को छोड़कर अब हमें अपनी शारीरिक क्षमता को देखकर ही काम करना चाहिए। कार्यक्रम में आंचल पाटिल, चेतना मंडलोई, आंचल यादव, रीना इंगले, स्वेदना पंधाने आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान युवतियों को सेनेटरी पेड भी वितरित किए गए।

मोबाइल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
आरोपी के कब्जे से 03 मोबाईल कीमत लगभग 30,000/- रुपये के जप्त  खरगोन। शहर के थाना कोतवाली पुलिस टीम को मोबाईल चोरों को पकड़ने मे सफलता मिली। 18 जून को फरियादी नितिन हाल मुकाम कान्हा कुन्ज काँलोनी खरगोन ने रिपोर्ट मैं कहा कि मैं कान्हा कुन्ज कालोनी में पंकज गुप्ता के मकान मे किराये से रहता हूं। मे अपने किराये के मकान में सोया था और मेरा दोस्त गणेश पाल व दिपेश वर्मा भी साथ मे सोये थे रात के करीब 02 बजे हम सो गये थे सुबह करीब 07.00 बजे हम उठे तो कमरे मे रखे हमारे अलग अलग कम्पनी के 3 मोबाईल नही दिखे आस पास तलाश करने पर नही भी मिले मोबाइल को कोई अज्ञात व्यक्ति हमारे कमरे में घुसकर चुराकर ले गया है ।  फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 356 / 2023 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया । चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी खरगोन  बी.एल.मंडलोई द्वारा पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 संदिग्ध शह...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 4000 क्विंटल चने की 70 क्विंटल मक्के की 800 क्विंटल सोयाबीन की 900 क्विंटल तुवर की 45 क्विंटल वही मूंग की 45 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2440 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5055 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1918 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9390 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹5076 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7401 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।