शहर के मारु मोहल्ला में हुई चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम द्वारा अबतक चोर गिरोह से कुल 04 सदस्यों को किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से चोरी का लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये का मश्रुका जप्त

खरगोन। थाना कोतवाली पुलिस टीम को चोरी की घटना का खुलासा करने मे मिली सफलता । फरियादी राजेन्द्र जोशी निवासी मारु मोहल्ला ने थाना खरगोन पर आकर रिपोर्ट किया कि घटना 19 मई की रात्री मे कोई अज्ञात बदमाश सुने मकान का ताला तोडकर अन्दर घुसकर अलमारी मे रखे सोने व चाँदी के जेवरात व नगदी 1 लाख 50 हजार रुपये का मश्रुका चुराकर ले गये । फरियादी राजेन्द्र जोशी कि रिपोर्ट पर थाना खरगोन पर अपराध क्रमांक 285/2023 धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया । प्रकरण मे पूर्व मे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर फरार आरोपी हरिओम की तलाश की जा रही थी, 19 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की फरार आरोपी हरिओम बाजार मे घूम रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा हरिओम को पुराने पूल से गिरफ्तार किया गया । हरिओम को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने उक्त चोरी करना स्वीकार किया व पुलिस टीम द्वारा आरोपी हारिओम की निशानदेही पर उससे चोरी का समान जप्त किया है । प्रकरण मे आरोपीयो गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया आरोपीयो से अन्य चोरी की घटना के संबध में पुछताछ की जा रही है ।

आरोपियो से जप्तशुदा कुल जप्तशुदा मशरुका –

क्र आरोपी का नाम कुल जप्तशुदा मशरुके का विवरण

1 आनंद उर्फ अन्ना चांदी के सिक्के – 16, चांदी की गाय की मूर्ति – 02, चांदी की बिछिया – 24 जोड़, चांदी के तार गोल रिंग – 16, सोने की छोटी भगवान की मूर्ति – 01, सोने के नाक के कांटे – 06 

कुल कीमत -1,30,000/- लगभग रुपये 

2 हरिओम सोने के मंगलसूत्र – 02 

सोने के नाक के आभूषण – 2 ग्राम 

कुल कीमत - 52,000/- लगभग रुपये

3 राज सोने की कान की बाली 

कुल कीमत -30,000/- लगभग रुपये

गिरफ्तार आरोपियो के नाम  -

1. आनंद उर्फ अन्ना पिता उल्लास पाल उम्र 24 वर्ष निवासी राधाकृष्ण मंदिर पहाड़सिंगपूरा खरगोन

2. राज पिता सुरेश वर्मा उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी टवड़ी मोहल्ला खरगोन

3. हरिओम प्रजापत पिता विष्णु प्रजापत जाति कुम्हार निवासी पहाडसिगपुरा खरगोन

4. मुकेश पिता बाबू वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी इंद्रा नगर खरगोन 

पुलिस टीम -

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खरगोन बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व में उनि अजय दुबे, मनमोहन बघेल, हरिओम मीणा, संतोष शुक्ला, रवींद्र जाधव, दीपक सिकरवार,  मंशाराम एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम टीम व साइबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश