मोबाइल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 03 मोबाईल कीमत लगभग 30,000/- रुपये के जप्त 

खरगोन। शहर के थाना कोतवाली पुलिस टीम को मोबाईल चोरों को पकड़ने मे सफलता मिली। 18 जून को फरियादी नितिन हाल मुकाम कान्हा कुन्ज काँलोनी खरगोन ने रिपोर्ट मैं कहा कि मैं कान्हा कुन्ज कालोनी में पंकज गुप्ता के मकान मे किराये से रहता हूं। मे अपने किराये के मकान में सोया था और मेरा दोस्त गणेश पाल व दिपेश वर्मा भी साथ मे सोये थे रात के करीब 02 बजे हम सो गये थे सुबह करीब 07.00 बजे हम उठे तो कमरे मे रखे हमारे अलग अलग कम्पनी के 3 मोबाईल नही दिखे आस पास तलाश करने पर नही भी मिले मोबाइल को कोई अज्ञात व्यक्ति हमारे कमरे में घुसकर चुराकर ले गया है ।  फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 356 / 2023 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

चोरी कि घटना को संज्ञान मे लेते हुए थाना प्रभारी खरगोन  बी.एल.मंडलोई द्वारा पुलिस टीम को माल-मुल्जिम की पतारसी के लिये पुलिस के सूचना तंत्र व मुखबीरो को सक्रीय कर चोरी के आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया ।

परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 02 संदिग्ध शहर खरगोन स्थित विद्दुत नगर कालोनी में घुम रहै है सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु गठीत टीम को भेजा गया । गठीत टीम के द्वारा बताये गये हुलिय व्यक्तियो को पकडा गया । उनके नाम पता पुछने पर अपने नाम रवि और हास्या उर्फ हासिराम थाना वरला जिला बडवानी के होना बताया । पकडे गये संदिग्ध व्यक्तियो को थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने कान्हा कुंज कालोनी मे हुई चोरी की घटना को करीत करना स्वीकार किया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से पंकज गुप्ता के मकान से चोरी गए 03 मोबाईल फोन को विधिवत जप्त किया गया ।

आरोपी का नाम-

रवि पिता झेदला उम्र 19 साल जाति बलाई निवासी थाने के सामने भगवानपुरा

हास्या उर्फ हासिराम पिता उम्र 18 साल जाति बलाई निवासी खपाडा थाना वरला जिला बडवानी

आरोपी से बरामद सामग्री

1. 03 मोबाईल फोन कीमत लगभग 30,000/- रुपये

पुलिस टीम-

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ल, थाना प्रभारी निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई, सउनि सुरेश चौहान, प्र.आर. श्रीकृष्णा मुजाल्दे, सियाराम डावर, आर अशोक बटोलिया, राहुल पाटीदार,म.आर. स्वाति तोमर का सराहनीय योगदान रहा  । 

गिरफ्तारशुदा आरोपी से पूछताछ करने पर मिली चोरी की मोटर साइकल

आरोपी के कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकल कीमत लगभग 10,000/- रुपये की जप्त 

खरगोन। थाना कोतवाली पुलिस टीम को मोटर साइकल चोर को पकड़ने मे सफलता मिली है । फरियादी राजेन्द्र ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि, विराज अस्पताज खरगोन के पास मेने मेरी मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.10 एमए 5773 किमती 10,000 को कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेनचा में लिया गया ।

प्रकरण मे सदर की विवेचना दौरान 14 जून को शहर खरगोन घाटी जिनिग की नकबजनी के मे थाने के अपराध क्रमांक 333/2023 धारा 457,380 भादवि में गिरफ्तार शुदा आरोपी सत्या पिता थावरिया जाति बारेला निवासी गंटया फलिया सिरवेल की पी.आर. अवधि के दौरान बारिक से पुछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे द्वारा पुर्व मे भी शहर के विराज अस्पताल खरगोन के पास खडी एक मोटर सायकल क्रमाक एम.पी. -10- एम.ए.-5773 की चोरी गई थी जिसे अपने घर ग्राम गटिया सिरवेल पर रखी होना बताया बाद पी.आर. शुदा गिरफ्तार आरोपी सत्या की निशानदेही पर किमती -10000 जप्त की गई । शहर खरगोन अन्य स्थानो पर हुई नकबजनी चोरी की घटनाओ के संबध आरोपीयो से पुछताछ की जा रही है ।

आरोपी का नाम-

सत्या पिता थावरिया जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी गंटिया फल्या सिरवेल महादेव 

आरोपी से बरामद सामग्री

1. 01 मोटर साइकल कीमत लगभग 10,000/- रुपये

पुलिस टीम-

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन राकेश मोहन शुक्ल, थाना प्रभारी निरीक्षक बनवारीलाल मण्डलोई, प्र.आर भुरला सोलंकी, रविन्द्र राठौर , सियाराम डावर , आर रमेश मण्डलोई का सराहनीय योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम