Posts

श्री महामृत्युंजय मंदिर समिति का पुनर्गठन

Image
गुप्ता अध्यक्ष,वाणी सचिव और नेपाल सिंह कोषाध्यक्ष चूने गए खरगोन। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति की बैठक ,3 अप्रैल रविवार दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुई जिसमे सर्वानूमती से श्री शंकरलाल गुप्ता को पुनः अध्यक्ष एवम नेपाल सिंह को पुनः कोषाध्यक्ष बनाया गया एवम श्री गजानंद वाणी को सचिव चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि समिति में राजू सोनी एवम सचिन गुप्ता को उपाध्यक्ष,राजेंद्र कर्मा एवम वीरेंद्र बर्ड को सहसचिव और दीप जोशी को संयोजक,रामदास चौधरी को पुजारी,एवम श्रीकृष्ण परसाई को व्यवस्थापक मनोनित किया गया। एवम सर्व श्री कालू कुशवाह, सीताराम भडोले, अजय पवार (शक्ति),कुलदीप सक्सेना,पंकज परिहार, लक्ष्मण इंगले,मिलाप जैन, संतोष कराले,को परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनित किया गया एवम राधाकृष्ण भावसार, शांतिलाल सोनी,राधेश्याम मालवीय, मोहन सेन, जगदीश सोनी, कुणाल चौधरी, अनिल सोलंकी, जितेंद्र परमार, प्रवीण गुप्ता एवम भवरसिंह चौहान को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। श्री महामृत्युंज धाम के समस्त भामाशाह,एवम गांधी नगर के सभी सनातन धर्मावलंबी मंदिर समिति के पदेन सदस्य होगे।

वर्ष प्रतिप्रदा पर दुर्गा वाहिनी ने राहगीरों को लगाया तिलक

Image
गुड धनिया खिलाकर किया स्वागत खरगोन।  तिलक लगाने की वैदिक परम्परा का पालन सनातन धर्मी अनंतकाल से करते आ रहे है इसी तारतम्य में हिन्दू नव वर्ष के शुभारंभ पर दुर्गावाहिनी की बहनो दवारा जेतापुर सनावद रोड पर राहगीरों को तिलक लगाकर एव गुड़ धनिया का प्रसाद खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया की चेत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 के शुभारंभ पर दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका आंचल गुप्ता की अगुवाई में दुर्गाहिनी की बहनो ने प्रातः काल में राहगीरों के ललाट पर तिलक लगा कर समाज को संदेश दिया की हमारा नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होता है हमे आज से ही हमारा नववर्ष मनाना चाहिए इस अवसर पर सोनाली आलिवाल ,निधि शुक्ला,रानी गोले, कृति यादव,आँचल गुप्ता (दुर्गवाहिनी विभाग सयोजिका खरगोन ) आदि उपस्थित थे।

विहिप करेगा गौ शालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य : वर्मा

Image
हिंदू नववर्ष पर विहिप सेवा प्रकल्प का हुआ शुभारंभ... खरगोन। हिन्दू धर्म में गाय को माता माना जाता है और उसकी हर तरह से सेवा एवं रक्षा करना पुण्य कर्म माना जाता है। गौ उत्पादों को आयुर्वेद में औषधी की मान्यता है। खरगोन जिले कुल 36 गौ शाला है जिसमे 12 शासकीय अनुदान से और 24 गौ भक्तो के द्वारा दि गई दान राशि से संचालित हो रही है आज वर्ष प्रतिपदा से विहिप गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कार्य करेगा जिससे गौशाला अपना खर्चा खुद निकाल सके ताकि दान व अनुदान पर निर्भरता कम हो उक्त उदगार विहिप प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मनोज वर्मा ने कामधेनु गौ शाला राजपुरा छटल में व्यक्त किए। विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि विक्रम सवंत २०७९ नव वर्ष के शुभावसर पर राजपुरा स्थित कामधेनु गौ शाला में गौ माता को गुड़ चने के महाभोग के साथ विहीप ने सेवा प्रकल्प का शुभारम्भ किया इसके माध्यम जिले की सभी गौ शालाओं को आपस में जोड़ कर गौ शालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक योजना बनाई जावेगी जिसके माध्यम से गौ उत्पादकों को बढ़ावा देना, जैविक खेती को बढ़ावा देना, नस्ल सुधार जैसे विषयों पर कार्य किया जाएगा...

नौकरी नहीं स्वयं का रोजगार स्थापित करना बनाएं लक्ष्य

Image
वैश्य महासभा युवा इकाई बैठक में प्रदेश महामंत्री ने किया आह्वान खरगोन। वैश्य महासभा युवा इकाई की जिला स्तरीय बैठक कुंदा तट स्थित गणेश मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के युवा शामिल हुए। वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी ने कहा कि वैश्य समाज मैं अनेकों प्रतिभाशाली युवा है, उन सभी से आग्रह करता हूं नौकरी ना करते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करें और रोजगार उपलब्ध करें।   संभागीय अध्यक्ष कल्याण अग्रवाल ने समाज के युवाओं को संगठित कर सामाजिक गतिविधियों एवं समाज उत्थान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। संचालन जिला महामंत्री युवा इकाई शुभम जायसवाल ने करते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठजनों से समय. समय पर मिलने वाले मार्गदर्शन से निश्चित युवा इकाई को नई ऊर्जा और समाज के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है। जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र महाजन, नगर अध्यक्ष राजेश महाजन, युवा इकाई जिला अध्यक्ष मयंक जिंदल, महिला इकाई जिला अध्यक्ष कीर्ति जैन एवं बाबूलाल महाजन ने भी युवाओं को उत्कृष्ट एवं समाजहित में काम करने के लिए प्रेरित किया।

चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी द्वारा सम्पत्ति संबधी अपराध विशेषतः चैन स्नेचिंग की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली द्वारा चैन स्नैचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के सदस्य को पकड़ने मे पाई सफलता ।  घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 06.11.2021 को भोकले काँलोनी खरगोन निवासी फरियादीया द्वारा रिपोर्ट की गई कि डाँक्टर तारे के घर के पास खरगोन में दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल पर सवार होकर आये और गले मे पहनी सोने का मंगलसुत्र झपट्टा मारकर छीनकर ले गये ।फरियादीयाँ कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 937/2022 धारा 392 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।                घटना को गंभीरत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार...

सांसद ने सांसद सेवा केंद्र खरगोन में सुनी समस्याएं,अफसरों से चर्चा कर दिया निराकरण का आश्वासन

Image
खरगोन। सांसद गजेंद्र पटेल ने रविवार को पुराने कलेक्टर परिसर में स्थित अपने सांसद सेवा केंद्र पर प्रवास के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण का मौके पर ही प्रयास किया। सांसद पटेल को शहर सहित ग्रामीण अंचलों से पहुंचे आवेदको ने शासकिय योजनाओं का लाभ दिलाने सहित रोजगार नहीं मिलने संबंधित समस्याएं सुनाई,और मेले व्यपारियो द्वारा समय अवधि को लेकर चर्चा की जिस पर सांसद ने तत्काल संबंधित विभाग के अफसरों से चर्चा कर समस्या निराकरण का भरोसा दिलाया।लोगों की समस्याओं का निवारण करना केंद्र एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सांसद के सामने लोगों ने बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद सहित अन्य विभागों की समस्याओं को रखा। जिस पर इनके समाधान के लिए सांसद ने फोन पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी लोगों की समस्या को गम्भीरता से समाधान करें।  प्रशासन प्रयास करें कि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल,राजेन्द्र यादव,मायाराम पाटीदार,कन्हैया कोठने, दयाराम पाटीदार,जिग्नेश पटेल,भोलू कर्मा और अन्य कार्...

सांसद से की देर रात्री तक मेला संचालन की मांग

Image
मेला 25 अप्रेल तक बढ़ाया जावे खरगोन। अपनी निर्धारित तिथि से लगभग दो माह विलम्ब से प्रारम्भ हुवे श्री नवग्रह मेले में दोपहर का व्यवसाय ठप्प सा हो गया है रात्री 8 के बाद आमजन की चहल पहल से आशा की किरण जागती है और रात्री 10 बजे खरगोन के कई सभ्रांत परिवार मेले का लुफ्त उठाते है मेला अपने रंग पर आता है कि रात्री 11 बजे पुलिस द्वारा  सिटी बजा कर मेला बंद करवा दिया जाता है जिससे जहाँ एक और निमाड़ की जनता स्वस्थ मनोरंजन से वंचित रह जाती है वही दूसरी और व्यापारियों का व्यवसाय प्रभावित होता है अतः आपसे निवेदन है कि पुलिस प्रशासन को मेला रात्री 12 बजे तक चालू रखने के निर्देश देवे... यह गुहार रविवार को श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष हरीश गोस्वामी के नेत्रत्व में खरगोन बड़वानी के लोकप्रिय सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल के सामने लगाई। श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दीप जोशी ने बताया की सांसद सेवा केंद्र खरगोन में रविवार दोपहर 2 बजे मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद श्री गजेंद्र पटेल से भेंट कर मेला भृमण का निमंत्रण देते हूवे अपनि व्यथा बताते ह...