नौकरी नहीं स्वयं का रोजगार स्थापित करना बनाएं लक्ष्य

वैश्य महासभा युवा इकाई बैठक में प्रदेश महामंत्री ने किया आह्वान



खरगोन। वैश्य महासभा युवा इकाई की जिला स्तरीय बैठक कुंदा तट स्थित गणेश मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के युवा शामिल हुए। वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी ने कहा कि वैश्य समाज मैं अनेकों प्रतिभाशाली युवा है, उन सभी से आग्रह करता हूं नौकरी ना करते हुए स्वयं का रोजगार स्थापित करें और रोजगार उपलब्ध करें। 

 संभागीय अध्यक्ष कल्याण अग्रवाल ने समाज के युवाओं को संगठित कर सामाजिक गतिविधियों एवं समाज उत्थान के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। संचालन जिला महामंत्री युवा इकाई शुभम जायसवाल ने करते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठजनों से समय. समय पर मिलने वाले मार्गदर्शन से निश्चित युवा इकाई को नई ऊर्जा और समाज के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है। जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र महाजन, नगर अध्यक्ष राजेश महाजन, युवा इकाई जिला अध्यक्ष मयंक जिंदल, महिला इकाई जिला अध्यक्ष कीर्ति जैन एवं बाबूलाल महाजन ने भी युवाओं को उत्कृष्ट एवं समाजहित में काम करने के लिए प्रेरित किया।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम