श्री महामृत्युंजय मंदिर समिति का पुनर्गठन

गुप्ता अध्यक्ष,वाणी सचिव और नेपाल सिंह कोषाध्यक्ष चूने गए



खरगोन। श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति की बैठक ,3 अप्रैल रविवार दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुई जिसमे सर्वानूमती से श्री शंकरलाल गुप्ता को पुनः अध्यक्ष एवम नेपाल सिंह को पुनः कोषाध्यक्ष बनाया गया एवम श्री गजानंद वाणी को सचिव चुना गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि समिति में राजू सोनी एवम सचिन गुप्ता को उपाध्यक्ष,राजेंद्र कर्मा एवम वीरेंद्र बर्ड को सहसचिव और दीप जोशी को संयोजक,रामदास चौधरी को पुजारी,एवम श्रीकृष्ण परसाई को व्यवस्थापक मनोनित किया गया। एवम सर्व श्री कालू कुशवाह, सीताराम भडोले, अजय पवार (शक्ति),कुलदीप सक्सेना,पंकज परिहार, लक्ष्मण इंगले,मिलाप जैन, संतोष कराले,को परामर्श दात्री समिति का सदस्य मनोनित किया गया एवम राधाकृष्ण भावसार, शांतिलाल सोनी,राधेश्याम मालवीय, मोहन सेन, जगदीश सोनी, कुणाल चौधरी, अनिल सोलंकी, जितेंद्र परमार, प्रवीण गुप्ता एवम भवरसिंह चौहान को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। श्री महामृत्युंज धाम के समस्त भामाशाह,एवम गांधी नगर के सभी सनातन धर्मावलंबी मंदिर समिति के पदेन सदस्य होगे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम