Posts

सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को शीर्ष नेतृत्व ने दी चार प्रदेशो की दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Image
खरगोन। भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व . श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर नमो एप के माध्यम से माईक्रोडोनेशन अभियान की शुरूआत की । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़कर 25 दिसम्बर से लेकर 11 फरवरी तक इस अभियान के तहत लोगो से संपर्क करेगें । कार्यकर्ताओं के द्वारा नमो एप के माध्यम से लोगो से जुड़ने का आग्रह किया जाएगा । इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारत के अति दुरस्थ क्षेत्रो से लेकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो तक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं , समाज के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े लोगो के बीच संपर्क कर 5,50,100,500 एंव 1000 रु . तक सहयोग करने की अपील करेगें । इसी अभियान के तहत मध्यप्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ( खरगोन - बड़वानी ) को महाराष्ट्र , गोआ , दमन - दीव , दादर नगर हवेली का प्रभारी नियुक्त कर शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास का अलख जगाया है । सांसद श्री गजेन्द्र पटेल ने माईक्रोडोनेशन अभियान के तहत सभी राज्यों में ...

अव्यस्क अभियोक्त्री से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाई 03 वर्ष कारावास की सजा

(विषेष न्यायाधीष सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी ने सुनाई सजा) विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष विषेष सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी के न्यायालय ने आरोपी निवासी- आरक्षी केन्द्र नटेरन अंतर्गत जिला विदिषा को धारा 354, भादवि में 03 वर्ष के सश्रम कारावास व 2000/- अर्थदण्ड एवं धारा 8 लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000/- अर्थदण्ड, से दण्डित किया। प्रकरण की पैरवी विषेष लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रतिभा गौतम द्वारा की गई एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमान जे. एस. तोमर के द्वारा समय-समय पर पैरवी के दौरान सहयोग प्रदान किया गया है।   घटना के संबंध में मीडिया सेल प्रभारी गार्गी झा ने बताया कि, दिनांक 03.06.2016 को अभियोक्त्री अपनी रिश्ते की बहन के साथ गॉव में दर्जी के यहां से कपड़े उठाकर बस में बैठकर वापिस अपने गांव पहुंची थी तभी आरोपी जो पिछले एक माह से उसका पीछा कर रहा था उसने एकदम बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ लिया था उसके व रिश्ते की बहन के चिल्लाने पर उसके चाचा ने मौके पर आकर उसे पकड़ लिया था, आरोपी एकदम से छूटकर भागा था फिर उसने घर जाक...

ठंड से बचने के लिए लोग जला रहे अलाव

5 डिग्री तापमान में छूट रही कंपकपी ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं। दिन-प्रतिदिन पारा लुढ़कने व सर्द हवाओं ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड की ठिठुरन को कुछ कम करने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। नगर के चौराहों, बाजारों व मुख्य स्थानों के अलावा गली-मौहल्लों व बजारो में भी अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे है। अलाव के चारों और बैठे हुए लोगों के झुंडों को देखा जा सकता है। खरगोन। जिले भर में शीतलहर ने सर्दी के कहर को बढ़ा दिया। जिससे वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं दिन भर चली ठंडी हवाओं के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर रहे। पिछले एक सप्ताह से हर रोज मौसम में बदलाव हो रहे हैं। इस कारण से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। नगर में सर्दी का प्रकोप तेजी के साथ बड़ा है और लगातार पारे में गिरावट के साथ सर्द हवाओं ने नगर को अपनी आगोश में ले लिया है। गुरूवार सुबह नगर समेत आसपास के इलाको में सर्द हवा ने लोगों को कंपकंपा देने वाली सर्दी का अहसास कराया। सुबह ...

आनंद उत्सव : क्रिकेट मैच के फाइनल में नगर परिषद ने पुलिस विभाग को दी पटखनी

Image
राजस्व विभाग, नगर परिषद, पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ मुकाबला मंडलेश्वर। बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में पुलिस विभाग टीम को 7 रनों से हराकर नगर परिषद टीम ने प्रथम ट्राफी अपने नाम की। नगर परिषद के सुभम कलोसिया ने 61 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन, अतिरिक्त तहसीलदार मनीष जैन ने सर्वश्रेष्ठ बालिंग और महेश्वर सीएमओ मनोज शर्मा ने आलराउंडर खिलाड़ी का खिताब जीता।      आयोजित क्रिकेट मैच में नगर परिषद, पुलिस थाना, राजस्व विभाग एवं नगर पत्रकार संघ मंडलेश्वर की चार टीमों ने भाग लिया। पहला मैच पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के बीच हुआ, जिसमें पुलिस विभाग ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरा मैच नगर परिषद एवं पत्रकार संघ के बीच हुआ जिसमें नगर परिषद ने जीत दर्ज की। फाइनल मैच पुलिस विभाग व नगर परिषद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नगर परिषद ने पहले बैटिंग चुनी और 10 ओवर में 138 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। पुलिस विभाग ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 10 ओवर में 132 रन बनाए।         फाइनल मैच मे...

श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ ने प्रभारी मंत्री एवम सांसद को दिया ज्ञापन

Image
खरगोन। श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ ने राष्ट्रीय पर्व  26 जनवरी पर परम्परा अनुसार जतरा पड़ाव पर झंडा वंदन वरिष्ठ व्यापारी श्री बिहारी काका चनेंवाले के करकमलों से किया।तत्पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल ने डीआरपी लाइन पहुंचकर प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल एवम सांसद श्री गजेन्द्र सिह पटेल को ज्ञापन देकर जतरा पड़ाव पर नवनिर्मित बस स्टॉप का नाम श्री नवग्रह बस स्टॉप किए जाने एवम 5 दशक पूर्व तत्कालीन राज्यपाल द्वारा जतरा हेतु अधिगृहीत कि गई 39 एकड़ भूमि का सीमांकन कर पूरी भूमि सिर्फ मेले हेतु सुरक्षित रखने कि मांग कि ज्ञापन प्राप्त करने पश्चात प्रभारी मंत्री एवम सांसद ने श्री नवग्रह बाबा कि जतरा हेतु अधिगृहीत भूमि अतिक्रमण मुक्त कर शीघ्र सीमांकन करवाने का विश्वास दिलाया।इस अवसर पर श्री नवग्रह मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश गोस्वामी, दीप जोशी, विवेक निगम, पप्पू यादव, अजय विजय वर्मा, देवानंद, असद खान,इमरान खान आदि व्यापारी उपस्तिथि थे।

गंदे नाले सूखने चाहिए, नर्मदा नहीं - भैय्याजी सरकार

Image
अन्न का कण और नर्मदा का जल कम हुआ तो जीवन का अंत हो जाएगा - भैय्याजी सरकार नर्मदा संरक्षण संवर्धन के लिए निराहार अखंड सत्याग्रह महाव्रत के 459 वें दिन नर्मदा आश्रय स्थल पहुंचे नर्मदा मिशन संस्थापक समर्थ सतगुरु भैय्याजी सरकार मंडलेश्वर(श्याम मेवाडे)। नर्मदा सरंक्षण संवर्धन के लिए 459 दिनों से निर्विकार निराहार अखंड सत्याग्रह महाव्रत कर रहे नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ सतगुरु दादाजी सरकार (भैय्याजी सरकार) बुधवार की शाम 7 बजे मंडलेश्वर स्थिति मां नर्मदा आश्रय स्थल पहुंचे। जहां आश्रय स्थल व्यवस्थापक रत्नदीप मोयदे एवं सदस्यों ने भैय्याजी सरकार का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कन्या अक्षता और आयुषी ने तिलक लगाकर आरती उतारी। स्वागत उपरांत भैय्याजी सरकार ने नर्मदा तट राम घाट पर नर्मदा पूजन किया और परिक्रमावासियो के हाथों नर्मदा का जल ग्रहण किया। शाम 7:30 बजे मां नर्मदा आरती मंडल द्वारा भगवान शिव एवं मां नर्मदा आरती एवं नर्मदा अष्टक में शामिल हुए। वहा मौजूद नर्मदा भक्तो को भैय्याजी सरकार ने मां नर्मदा की महत्ता बताते हुए कहा की नर्मदा देश ही नहीं दुनिया की धरोहर है। यह नर्मदा ही है जिसने हमें जीव...

होम कंपोस्टिंग : लोगों को होम कंपोस्टिंग कर खाद बनाने की विधि बताई

Image
खरगोन। घरों से निकलने वाले गीले कचरे,फलों के छिलके, खराब सब्जी से होम कंपोस्टिंग खाद बनाए जाने का प्रशिक्षण बुधवार को वीर रानी दुर्गावती वार्ड के सिघाड़ तलाई क्षेत्र के लोगों को दिया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में खरगोन की बेहतर रैंकिंग के लिए नगर पालिका के दल ने वार्ड स्तर पर होम कंपोस्टिंग खाद बनाए जाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान नगर पालिका की संस्था ओम साईं विजन टीम व रहवासी के साथ ब्रांड एंबेसडर नीला बाई सावले जी भी उपस्थित रहे।