ठंड से बचने के लिए लोग जला रहे अलाव

5 डिग्री तापमान में छूट रही कंपकपी

ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं। दिन-प्रतिदिन पारा लुढ़कने व सर्द हवाओं ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड की ठिठुरन को कुछ कम करने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। नगर के चौराहों, बाजारों व मुख्य स्थानों के अलावा गली-मौहल्लों व बजारो में भी अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे है। अलाव के चारों और बैठे हुए लोगों के झुंडों को देखा जा सकता है।

खरगोन। जिले भर में शीतलहर ने सर्दी के कहर को बढ़ा दिया। जिससे वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं दिन भर चली ठंडी हवाओं के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर रहे। पिछले एक सप्ताह से हर रोज मौसम में बदलाव हो रहे हैं। इस कारण से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है। लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। नगर में सर्दी का प्रकोप तेजी के साथ बड़ा है और लगातार पारे में गिरावट के साथ सर्द हवाओं ने नगर को अपनी आगोश में ले लिया है। गुरूवार सुबह नगर समेत आसपास के इलाको में सर्द हवा ने लोगों को कंपकंपा देने वाली सर्दी का अहसास कराया। सुबह से धूप भी नही खिली, लोग ठंड से कांपने लगे। शीतलहर से गलन बढ़ गई और लोगों को घरों में भी ठिठुरन महसूस हुई। ठंड से बचने के लिए लोगों ने घरों में हीटर, अंगीठी आदि की मदद ली। वहीं बाहर भी ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। आग जलाकर हाथ सेंक रहे मुकेश ठक्कर का कहना है कि ठंड से बचने के लिए यही उपाय है इसलिए वह और उनके साथी आग जलाकर हाथ सेंक रहे हैं ताकि इस ठंड से बचा जा सके । भागीरथ नामदेव ने बताया कि ठंड काफी बढ़ गई है.। वहीं काम बंद होने के कारण वह लोग खाली बैठे हैं. ऐसे में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग जलाकर हाथ सेंक रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश