सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को शीर्ष नेतृत्व ने दी चार प्रदेशो की दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी



खरगोन। भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व . श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर नमो एप के माध्यम से माईक्रोडोनेशन अभियान की शुरूआत की । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़कर 25 दिसम्बर से लेकर 11 फरवरी तक इस अभियान के तहत लोगो से संपर्क करेगें । कार्यकर्ताओं के द्वारा नमो एप के माध्यम से लोगो से जुड़ने का आग्रह किया जाएगा । इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारत के अति दुरस्थ क्षेत्रो से लेकर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो तक सभी पार्टी कार्यकर्ताओं , समाज के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर छोटे से छोटे एवं बड़े से बड़े लोगो के बीच संपर्क कर 5,50,100,500 एंव 1000 रु . तक सहयोग करने की अपील करेगें । इसी अभियान के तहत मध्यप्रदेश के युवा एवं ऊर्जावान सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ( खरगोन - बड़वानी ) को महाराष्ट्र , गोआ , दमन - दीव , दादर नगर हवेली का प्रभारी नियुक्त कर शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास का अलख जगाया है । सांसद श्री गजेन्द्र पटेल ने माईक्रोडोनेशन अभियान के तहत सभी राज्यों में बैठक कर समस्त कार्यकर्ताओं को विश्वास एवं ऊर्जा का मंत्र देते हुए नगो एप के माध्यम से माईक्रोडोनेशन अभियान में | लाखो लोगो से संपर्क कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य दिया । | राष्ट्र पहले , संस्कृति , समाज को जोड़ते हुए माईक्रोडोनेशन के माध्यम से पार्टी को | मजबुती मिलेगी || भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके पास 15 करोड कार्यकर्ताओं का केडर बेस है जो कि पार्टी का आधार स्तम्भ है ।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश