Posts

मारपीट करने वाले आरोपी को भेजा जेल

विदिशा।  पंकज बुटानी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला विदिषा ने अभियुक्त गुलाब सिंह पुत्र श्री मुन्नालाल दरोई आयु 65 वर्ष निवासी ग्राम-महुआखेडा जिला विदिषा को धारा 294, 323 (दो शीर्ष) विकल्प में 324 (दो शीर्ष), 506 (भाग-दो) भारतीय दण्ड संहिता में 06 माह का कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया।  अभियोजन घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी रामकेष द्वारा दिनांक 18.12.2017 को थाना हैदरगढ में रिपोर्ट लेख कराई गई कि, दिन के करीब 1.00 बजे वह अपने खेत की मेड पर से अपने ढोर चराकर पानी पिलाने झिरना में ले जा रहा था कि तभी गुलाब सिंह आदिवासी की भैस खेत की मेड पर आ गयी तब उसने गुलाब सिंह से कहा कि उसके गेहू तुम्हारी भैंस खा लेगी तो गुलाब सिंह बोला कि यही चराऊगा व गुलाब सिंह ने फरियादी की कुल्हाडी से मारपीट की, जिससे उसके शरीर में चोट आकर खून निकलने लगा और वह चिल्लाया तो उसकी माॅ बालोबाई आकर बीच बचाव करने लगी तो गुलाब सिंह ने उसकी भी मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई तथा भाई जुगराज बीच बचाव करने आया तो गुलाब सिह गुलाब सिह यह कहकर कि आज तो बच गये अब दुबारा मिला तो जान ...

सामाजिक संगठनों को षडयंत्रकारी बताकर समूचे आदिवासी समाज को अपमानित कर रहे सीएम : पंवार

अजजा मोर्चा बैठक में सीएम के आरोपों पर जयस ने जताई नाराजगी' सीएम को सार्वजनिक रुप से इसके लिए माफी मांगना चाहिए खरगोन। भोपाल में गत दिनों अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भरी सभा में जयस, भीम आर्मी और गोंडवाना पार्टी को षडयंत्रकारी संगठन कहे जाने पर जयस ने नाराजगी दर्ज कराई है। जयस संरक्षक राजेंद्र सिंह पंवार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि सीएम द्वारा एक सामाजिक संगठन जो समाज के बीच पहुंचकर समाज की मुख्यधारा से पिछड़े आदिवासी समाज को शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने, शिक्षा के प्रति जागरुक करने के साथ ही अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए एकजुट करने दायित्व निभा रहे है, ऐसे संगठनों को संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री द्वारा षडयंत्रकारी कहना शोभा नहीं देता। पंवार ने कहा जयस सरकार की उपलब्धि समाज तक पहुंचाता है तो नाकामियां उजागर करना उनका दायित्व है, यदि सरकार का कोई फैसला जनविरोधी, समाज विरोधी होता है तो जयस हमेशा समाज के साथ खड़ा रहा है, इसे षडयंत्र कहकर न केवल मुख्यमंत्री इन संगठनों को बदनाम कर रहे बल्कि समूची आदिवासी समाज को अपमानि...

खरगोन पुलिस द्वारा गौवंश की मास टुकड़े फेकने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 15 घंटे मे किया मामले का खुलासा मले से जुड़े 03 आरोपी गिरफ्तार खरगोन। शुक्रवार शाम को पुलिस थाना कोतवाली खरगोन मे सूचना मिली कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाइट हॉस्टल के पास बी.टी.आई रोड खरगोन पर गौवंश को काटकर उसके अवशेष जगह-जगह बिखरा दिए गए है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया । फरियादी की सूचना पर थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्र 825/21 धारा 4/9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्यों को संकलित किया गया । उक्त घटना की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अति. पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया । निर्देशों के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री रोहितसिंह अलावा के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी श्री प्रकाश ...

सनसनीखेज प्रकरण में नाबालिग बालिका के साथ बलात्संग करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास व 15000/-रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया

विदिषा। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी/एस.पी.ओ गंजबासौदा श्री दिनेष कुमार असैया के द्वारा बताया गया कि माननीय न्यायालय श्रीमती नीलम मिश्रा द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष (पॉक्सो) तहसील गंजबासौदा जिला विदिषा ने आज अपने निर्णय 16.09.2021 को अभियुक्त देषराज अहिरवार पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र-23 वर्ष निवासी ग्राम-देहलवाड़ा थाना पठारी हाल मायाखेड़ी जिला इन्दौर  को धारा 366, 376(2)एन भादवि एवं 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में आजीवन कारावास व कुल 15000/-रूपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया। अभियोजन घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 10.03.2019 का पीड़िता के पिता ने थाना त्योंदा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा बताया था कि मैं, उसकी पत्नि तथा नाबालिग लड़की खाना खाकर सो गये थे। रात में पत्नि ने बताया कि बेटी घर पर नहीं है बिना बताए कहीं चली गई है जिसकी तलाष रिष्तेदारों ने की कोई पता नही ंचला उसे आरोपी देषराज अहिरवार पर शंका थी कि वह उसकी नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है। जिस पर से थाना त्योंदा में अपराध क्रमांक 57/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिय...

जनभावनाओं के खिलाफ हुए लोकार्पण के विरोध में सौपा ज्ञापन

Image
  मण्डलेश्वर (श्याम मेवाड़े)। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम के निर्देशन में महेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने किया। प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनसहयोगी नागरिको एवं संस्थाओं को आमंत्रित नही किया गया। जिसके विरोध में नगर के नागरिको ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया को सौपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े ने बताया कि लोकार्पण के आयोजन में जनसहयोगी नागरिको या संस्था को नही बुलाना जनसहयोग की अवमानना प्रतीत हो रहा है। जिसमे स्थानीय प्रशासन का भी योगदान है। क्योंकि कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रस्तावित किया गया था। ज्ञापन के माध्यम से नागरिको ने जनमानस में फैले असंतोष का हवाला देते हुए संबंधित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ साधौ के श्रेय लेने की राजनीति करने के उद्देश्य पर कानूनी कार्यवाही की मांग की। ज्ञात हो कि रविवार को महेश्वर में आयोजित लोकार्पण के शासकीय आयोजन...

10 दिनों के उत्सव के बाद विदा हुए गजानन

शहर में गूंजे गणपति बप्पा मौरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे  गाजे बाजे के साथ शहर में निकले चल समारोह खरगोन। दस दिनों के गणेशोत्सव का समापन रविवार को हुआ। गणेश विसर्जन को लेकर शहर में जगह-जगह हवन पूजन के बाद गजानन विदा हुए। सडक़ों पर ढोल ,तासे के साथ चल समारोह निकाले गए। भक्ती में लीन युवा गजानन की विदाई में शामिल हुए। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे गूंजते रहे। गणेशजी की विदाई के पहले शनिवार को कुंदा तट पर गणेश मंदिर में   श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कुछ पंडालों में एक दिन पहले शनिवार को ही हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न हो गया वहीं कुछ जगह रविवार को हवन-पूजन के बाद गणेशजी की विदाई की गई।   सुबह से ही गली मोहल्लों व कालोनियों से चल समारोह निकलना शुरू हो गए। प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन को लेकर अधिक संख्या में पहुंचने पर प्रतिबंध लगाया है। जिसके कारण सीमित संख्या में लोग शामिल हुए। कालोनियों में सुबह की आरती के बाद भगवान श्रीगणेश को विदाई देने के लिए तैयारियां की गई।  विसर्जन को लेकेर नगर पालिका का अमला भी सतर्क रहा। कुंदा नदी तट पर श्री गणेश व...

गेहूं का कट्टा चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 06 माह का कारावास

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री पंकज बूटानी जेएमएससी द्वारा आरोपी मुकेष अहिरवार पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र-30 वर्ष निवासी-सुभाष नगर सागर पुलिया जिला विदिषा को धारा 379 भादवि 06 माह का कारावास एवं 500/-रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।  सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी सुश्री किरण काॅपसे ने घटना के संबंध में बताया कि, फरियादी ने दिनांक 03.07.2012 को थाना सिविल लाईन विदिषा में उपस्थित होकर इस आषय की रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि वह कृषि उपज मंडी विदिषा में सचिव के पद पर कार्यरत है। घटना दिनांक को नवीन मंडी प्रांगण मिर्जापुर समर्थन मूल्य के गेहूं परिवहन किया जा  रहा था कि ट्रक क्र0 डच्.09.ज्ञक्.9905 में 320 बोरी भरकर महावीर कांटा तोल कराने भेजी जा रही थी कि माता मंदिर के पास ट्रक लाईन में लगे थे, तभी एक लड़का ट्रक पर पीछे से चढ़ कर एक प्लास्टिक की गेहूं की 50 किलो की कट्टी उतारकर चेारी कर ले जा रहा था, कि खबर मिलने पर वह अन्य लोग गये लड़के को मट्टी ले जाते समय रंगे हाथों पकड़ा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेष पुत्र घासीराम अहिरवार उम्र-21 वर्ष निवासी सुभाषनगर बताया। उक्त घटना की शिकायत पर...