Posts

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

Image
बैडीया (से राजेन्द्र नामदेव)। 29 जून2021 को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील सनावद एवं ब्लाक इकाई द्वारा तहसीलदार महोदय को अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया गया जिसमें उन्होंने शासन से यह मांग की कि शिक्षकों को शीघ्र पद नाम दिया जाए ।गत वर्ष से जो ङी ए द और वेतन वृद्धि रुकी हुई है वह दी जाए तथा अध्यापकों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ज्ञापन देते समय तहसील इकाई सनावद के  अध्यक्ष शिशिर देसाई ,बाबूलाल इंगले, दिनेश बिरला ,महेंद्र सिंह मंडलोई, लचछीराम चौधरी, महेंद्र सिंह कछवाहे,संगीता देसाई ,शिवानी मौर्य जगदीश शाह ओमप्रकाश कुमरावत आदि शिक्षक गण उपस्थित थे। 

शराब के लिए पैसे मांगने व मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिषा। विषेष लोक अभियोजक/उपसंचालक आई.पी. मिश्रा पैरवीकर्ता के तर्कों से सहमत होकर विषेष सत्र न्यायालय अनु. जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) के अधीन विषेष सत्र न्यायाधीष (एट्रोसिटी) श्रीमती माया विश्वलाल ने आरोपी लक्ष्मण लोधी उम्र 46 साल निवासी ग्राम अमारी थाना त्यौदा जिला विदिषा को भादवि की धारा 327, 294, 323, 506, 34 एस.सी.एस.टी एक्ट की धारा 3(2)(टं), 3(1)(द), 3(1)(घ) के गंभीर अपराध मे जमानत आवेदन निरस्त कर दी। इस प्रकरण मे विशेष लोक अभियोजक द्वारा तर्क प्रस्तुत कर प्रकरण की गंभीरता के आधार पर जमानत आवेदन का कडा विरोध किया गया। घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 03.06.2021 को फरियादी हरनाम सिंह अहिरवार अपने खेत से पानी देकर आ रहा था तभी बबलेश मिला और हरनाम से बोला दारू पीने के लिए पैसे दो फरियादी ने कहा कि मेरे पास पैसे नही है। तो उसने डंडे से फरियादी को दाहिने हाथ मे मारा जिससे खून निकल आया तभी घटना स्थल पर कल्लू आ गया और फरियादी को नीचे पटक दिया एवं फरियादी के साथ डंडे से मारपीट की। आरोपी लक्ष्मण के द्वारा फरियादी को जाति सूचक अश्लील शब्द कहे गये थे और मारपीट की। अभियुक्तगण के द्वार...

पेशवा समाधि के जीर्णोद्धार के लिए राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Image
श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि पर बनेगा एक भव्य स्मारक बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव )। हिंदवी स्वराज्य के सर सेनापति श्रीमंत बाजीराव पेशवा प्रथम की समाधि मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद तहसील के रावेर खेड़ी नामक ग्राम में स्थित है। यह समाधि स्थल पिछले कई वर्षों से जीर्णोद्धार होने की राह देख रहा है। नर्मदा नदी पर बनने वाले महेश्वर बांध के बैक वाटर में यह समाधि डूब में आ रही है लेकिन पिछले कई वर्षों से महेश्वर बांध का काम पूर्ण नहीं हो पाया है। इसलिए यह समाधि अभी तक बची हुई है। पिछले कई वर्षों से स्थानीय जनता एवं बाजीराव प्रेमी श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के माध्यम से इस समाधि के रख रखाव और जीर्णोद्धार की व्यवस्थाएं संभाल रहा है । श्रीमंत बाजीराव पेशवा स्मृति प्रतिष्ठान के सचिव विवेक भटोरे ने बताया कि अखिल भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी भी पिछले कुछ वर्षों से इस जीर्णोद्धार हेतु प्रयासरत है । शुक्रवार पुणे के कुछ बाजीराव समिति के सदस्य एवं डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे जी की भेंट भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से हुई ड...

भुलगाव में टीकाकरण केंद्र चालू करने की मांग

Image
बेडिया(राजेन्द्र नामदेव)। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने के लिए ग्रामीण आगे आ रहे हैं । बेड़िया क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण वैक्सीन लगवाने के लिए बेड़िया आना पड़ता है । इसको लेकर ग्राम भुलगाव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मध्यम से टिकाकरण केंद्र चालू करने की मांग की है । ग्राम पंचायत सरपंच नानकी बाई व ग्रामीण दिनेश बिरला ने बताया कि भुलगाव से नीलकंठ व निमखेड़ी गांव भी लगे हुए हैं । तीनो गावो की कुल आबादी करीब 4300 है । टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को 6 किलोमीटर दूर बेड़िया टीके लगवाना जाना पड़ता है । जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है । इसको लेकर एसडीएम बडवाह व  मुख्य कार्यपालन अधिकारी बडवाह को लिखित आवेदन देकर भुलगाव में टीकाकरण केंद्र खोलने की मांग की है । ग्रामीणों में कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से ग्रामीण दहशत में है इसके लिए टीकाकरण केंद्र भुलगाव में जल्द से जल्दशुरू करना चाहिए ताकि  समय पर कोविड 19 के टीके लग सके ।

युवाओं द्वारा 3 घंटे थाने का किया घेराव

Image
पुलिस की समझाइश के बाद माने युवा कहा- FIR निरस्त नही हुई तो करेंगे विधानसभा का घेराव बड़वानी। 23 जून को रोजगार की मांग के लिए कलेक्टर को ज्ञापन देने पंहुचे बेरोजगार युवाओं के खिलाफ धारा 144 का उलंघन सहित धारा 188 143 149,341 आपदा प्रबंधन अधिनियम 205 की धारा 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के बाद आज बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा थाना बड़वानी पंहुचे। वहा उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर FIR वापस लेने की मांग की। युवाओं का हंगामा देख पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी थाने जा पंहुचे जहा काफी समझाइश के बाद युवाओं ने हंगामा खत्म किया। युवा प्रमोद नामदेव की माने तो आज सरकार नोकरियों को पूरी तरह खत्म करते जा रही है। वैकेंसी नाम की कोई चीज नजर नही आती। ऐसे में डिग्री धारी यूवाओं के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो रहा है। युवा अपनी उम्र पार कर डिग्रियों को सिर्फ देखने का काम कर रहे है। न सरकार को चिंता न कोई एक्शन लेती है। ऐसे में जब युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर ज्ञापन दिया तो 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर कर दी जिसका हम विरोध करते है।  हमे एफआईआर वापस लेने का आश्वासन मिला है इसलिए घे...

अवयस्क बालिका का व्यपहरण कर गलत काम करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो) सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी न्यायाधीश ने आरोपी अमित खंगार आयु 23 वर्ष निवासी ग्राम सतपाडा थाना करारिया जिला विदिशा की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी। उक्त मामले में विशेष लोक अभियोजक श्रीमती प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर कड़ा विरोध किया गया। घटना इस प्रकार है कि आरोपी अमित खंगार द्वारा पीडिता को व्यपहरण कर अपने साथ भोपाल ले गया था और उसके साथ गलत काम किया था। जिसके संबंध मे पीडिता के द्वारा थाना करारिया मे आरोपी के विरूद्ध धारा 363, 366, 376 एवं लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3/4 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था। वर्तमान समय मे महिलाओ एवं बालिकाओ के प्रति बढते अपराधो को देखते हुए एवं आरोपी के कृत्य की गंभीरता एवं प्रकरण की परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नही होता है। न्यायालय द्वारा आरोपी अमित खंगार का जमानत आवेदन निरस्त कर, जेल भेजा गया।   उक्त प्रकरण में विषेष लोक अभियो...

नवागत विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

Image
महेश्वर(शिवम कर्मा)। स्थानीय हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. बसन्त वर्मा महेश्वर ब्लॉक के नए विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाएं गए । वे बबलाई हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रिंसिपल पद पर भी बने रहकर  बी ई ओ का प्रभार संभालेंगे।  गुरुवार को  वर्तमान बी ई ओ अखिलेश पारे ने श्री वर्मा को पद भार सौंपा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्राचार्य ए बी गुप्ता, एम एल बामनिया, एम पी पाटीदार व जन शिक्षक बलवीर सिंह सोलंकी,संजय पटेल,राजेन्द्र कर्मा , लेखपाल हिम्मत चौहान,सुभाष राठौड़, छात्रावास अधीक्षक विनोद राठौड़,राजेन्द्र सिंह रावत, अशोक पाटीदार ने श्री वर्मा का स्वागत किया। फोटो -  पदभार ग्रहण करते महेश्वर ब्लॉक के नवागत बी ई ओ बसंत वर्मा नवागत बी ई ओ का स्वागत करते शिक्षा विभाग के कर्मचारी