Posts

आदेश की अवहेलना कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले आरोपी को न्यायालय ने जुर्माने से किया दंडित

विदिशा। माननीय श्रीमान अभिजीत सिंह जेएमएफसी द्वारा आरोपी कमरूउद्दीन खां उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बवचिया अंतर्गत थाना शमशाबाद जिला विदिशा को धारा 184, 112/183, 179(1) मोटर यान अधिनियम में कुल 7000/- रूपये के जुर्माने से दण्डित किया।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सपना दुबे ने घटना के संबंध में बताया कि, दिनांक 07.02.2021 को वाहन चैकिंग के दौरान नेपाल सिंह चंदेल द्वारा जब पिकअप वाहन जिसका नंबर एम0पी0-40-एल0ए0-2196 को रोकने का आदेश दिया तब आरोपी कमरूउद्दीन द्वारा आदेश की अवहेलना की गई एवं खतरनाक एवं तेज गति से वाहन चलाना पाया गया जिस पर से पुलिस के द्वारा इस्तगासा क्रमांक 1/2021 अंतर्गत धारा 184, 112/183, 179(1) मोटर यान अधिनियम में न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया था। न्यायालय के द्वारा आरेापी को धारा 184, 112/183, 179(1) मोटर यान अधिनियम में कुल 7000/- रूपये के जुर्माने से दण्डित किया।   शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सपना दुबे के द्वारा की गई। मारपीट करने वाले आरोपीगणों को 300/-रूपये जुर्माना व न्यायालय उठने तक की सजा विदिशा...

सहकारी समिति के कर्मचारीयो ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल

Image
  बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। सहकारी समिति के कर्मचारीयो ने ब्लाक स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सोसायटी गोडाऊन के सामने अपनी मागो को ले कर हड़ताल शुरू कर दी l बडवाह ब्लाक अध्यक्ष बलिराम बिरला, उपाध्यक्ष भुवानीराम बिरला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बिरला आदि ने मांगो को लेकर बुधवार को विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन दिया l वही विधायक भी इनके समर्थन में उतरे है l विधायक बिरला ने कहा कि सहकारी संस्था के कर्मचारियों की मांग जायज है l अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति इनको भी पूरी सुविधाएं मिले l में भी मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री को पत्र लिखूंगा l वही संग के ब्लाक अध्यक्ष बलिराम बिरला ने कहा कि सहकारी समिति के समस्त कर्मचारियों को मप्र सरकार के कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते, बीमा व अन्य सुविधाएं दी जावे । सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शासन द्वारा जो राशन काटा गया है उसे तुरंत आवंटन जारी किया जावे । साथ ही गेंहू, चना, सरसो धान आदि उपार्जन कार्य का कमीशन, प्रासंगिक व्यय जो कई वर्षों से भुगतान नही किया गया जिसे तुरंत भुगतान के आदेश प्रसारित किए जाए l

नाबालिग बालिका का आपहरण कर बलात्संग करने वाले आरोपीगण को 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास व 19000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

विदिशा। श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीष (पॉक्सो)े गंजबासौदा द्वारा नाबालिग बालिका का आपहरण कर बलात्संग करने वाले आरोपीगण को अपने निर्णय दिनांक 09.02.2021 में आरोपी मनफूल शर्मा और सिंगराम सिंह निवासी ग्राम भन्नाखेड़ा शमषाबाद को 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास व 19000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी/एसपीओ गंजबासौदा श्री दिनेष कुमार असैया के द्वारा बताया गया कि मामला थाना देहात बासौदा का है, दिनांक 01.11.2014 को शाम 18ः05 बजे करीब पीड़िता के पिता ने सतपुड़ा चौकी शमषाबाद में इस आषय की रिपोर्ट लिखबाई की ग्राम भन्नाखेड़ा तिराहे पर रहता है , चाय नस्ता एवं पंचन जोड़ने का काम करता एवं परिवार भी दुकान पर रहता है। कल रात करीब 09ः00 बजे व खाना खाकर खेत पर चला गया था। घर पर उसकी घरवाली लड़का तथा अभियोक्त्री थे। उक्त दिनांक को सुबह करीब 5 या 6ः00 बजे लड़का आया और बोला जल्दी घर चलों तो वह घर आया तो घरवाली ने बताया कि रात करीब 2 या 2ः30 बजे अभियोक्त्री के भाई ने पंचर की दुकान बंद कर बाहर सौ गया और वे लोग बहार सौ रहे थे सुबह 6 बजे उसकी नींद खुली तो देखा कि अभियोक्त्री बिस...

पत्रकारिता के बदले परिवेश पर स्टेट्स रिपोर्ट तैयार करे एनयूजे-आई: रामबहादुर राय

पत्रकारों में पनपा असुरक्षा बोध कम करना हमारी जिम्मेदारी : अच्युतानंद मिश्र नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के स्वर्ण जयंती आयोजनों का शुभारंभ बेबिनार के माध्यम से किया गया। इस ऑनलाइन में 21 राज्यों के पत्रकार शामिल हुए। आयोजन में देश भर के पत्रकारों के मार्गदर्शन के लिए जाने माने वरिष्ठ पत्रकार अच्युतानंद मिश्र, राम बहादुर राय, के. एन. गुप्ता शामिल थे।  आयोजन के शुरू में स्वर्ण जयंती आयोजन समिति के संयोजक अच्युतानंद मिश्र ने एनयूजे (आई) की संस्थापकों तथा बाद में इसका नेतृत्व संभालने वाले उन 15 उन वरिष्ठ पत्रकारों को याद किया जिनके प्रयासों का प्रतिफल आज नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के रूप में है। देश भर से जुड़े पत्रकारों ने मौन रहकर उन सभी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। एनयूजे (आई) स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने कहा कि इन दिनों जो पत्रकारिता हो रही है वह पूरी तरह से बदल चुकी है। पत्रकारिता ने अपने मूल चरित्र को खो दिया है। आज सार्थक पत्रकारिता कैसे हो यह सबसे बड़ा प्रश्न है। खबर बेच कर मुनाफा कमाने की प्रवृति हो जाये तो पत्रकारों पर कई ...

कालोनी के नाम पर खेत में अवैध रूप से प्लाट काटकर बैचने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

बड़वानी। न्यायालय  न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय सेधवा जफर खान द्वारा अवैध काॅलोनी में प्लाॅट काटकर बेचने वाले आरोपी महेन्द्र पिता मदनलाल निवासी  सेंधवा जिला बड़वानी कि धारा 420 भादवि एवं म.प्र. पंचायत राज अधिनियम ग्राम स्वराज की धारा 61 (घ) के तहत आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेजा गया।    अभियोजन मीडिया प्रभारी  कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 07.08.2012 से 17.12.2020 तक की है। आरोपी महेन्द्र पिता मदनलाल ने देवदर्शन काॅलोनी सेंधवा में काॅलोनी वासियों को आवश्यक मूलभूल सुविधाए उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर प्लाॅट विक्रय किये थे। आरोपी ने काॅलोनी वासियों को बिजली, पानी आदि की सुविधाये  नहीं दी जिससे काॅलोनी वासियों बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा आरोपी अपने द्वारा दिये गये आश्वासन से भी वह मुकर गया तथा काॅलोनी वासियों के साथ धोखाधड़ी कर उनके साथ छल किया गया है  आरोपी महेन्द्र द्वारा विक्रय की गई रजिस्ट्रियों में भी काॅलोनी का नाम दर्ज नहीं किया गया है तथा कृषि भूमियों का विक्रय किया गया है जिससे काॅलोनी वासियों द्वारा बनाए गए मकान अवैध कालोनी...

नाबालिग बालिका का आपहरण करने वाले आरोपीगण को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

गंजबासौदा। श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीष (पॉक्सो)े गंजबासौदा द्वारा नाबालिग बालिका का आपहरण करने वाले आरोपीगण को अपने निर्णय दिनांक 08.02.2021 में आरोपी राजू सहरिया को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी/एसपीओ गंजबासौदा श्री दिनेष कुमार असैया के द्वारा बताया गया कि मामला थाना देहात बासौदा का है, दिनांक 27.07.14 को अभियोक्त्री के पिता ने थाना देहात बासौदा आकर इस आषय की रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि वह मजदूरी का काम करता है। उसकी लडकी आयु 13 वर्ष शासकीय प्राथमिक सेटेलाईट शाला बनवा जागीर में कक्षा 05वी में पढ़ती थी। उसकी पत्नि बड़ी लड़की बाजार में थी। वह मजदूरी करने के लिए सुबह 07 बजे गया था। वह शाम को काम से घर आया। थोड़ी देर बाद उसकी पत्नि और बडी लडकी आ गयी और बोले कि अभियोक्त्री आने के बाद छोटे बच्चों के अनुसार बोरी में सामान लेकर, रकम वगैरह व पैसा लेकर बाजार जाने का बोलकर गई वापस नहीं आयी ।तब उसने अभियोक्त्री को तलाष किया, नहीं मिली। पता चला कि उसके लडके के साथ राजू सहरिया आता-जाता था। राजू की  तलाष की, तो वह भी घर से गायब...

विधायक बिरला ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

Image
बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। विधायक सचिन बिरला ने सोमवार को ग्राम टोकलाय में अजा समाज एवं  निहाल समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया।बिरला ने अजा समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु पांच लाख और निहाल  समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु दो लाख रुपए विधायक निधि से प्रदान किए। बिरला ने आंगनवाड़ी और मोहल्ला स्कूल  का निरीक्षण किया और बच्चों से रूबरू हुए। बिरला ने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों से सुझाव मांगे। बिरला ने बच्चों से प्रश्न पूछकर उनकासामान्य ज्ञान परखा। बिरला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही बच्चों की आधारशिला होती है। इसलिए बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन की बाउंड्रीवाल का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया है और बाउंड्रीवाल जगह-जगह से टूट रही है। बिरला ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि घटिया निर्माण की जांच कराई जाएगी।ग्रामीणों ने बिरला से मांग की कि ग्राम की स्कूल का उन्नयन कर 10 वीं तक कक्षाएं प्रारंभ कराई जाए। बिरला ने कहा कि इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे। इस दौरान कांग्र...