सहकारी समिति के कर्मचारीयो ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल

 


बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। सहकारी समिति के कर्मचारीयो ने ब्लाक स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सोसायटी गोडाऊन के सामने अपनी मागो को ले कर हड़ताल शुरू कर दी l बडवाह ब्लाक अध्यक्ष बलिराम बिरला, उपाध्यक्ष भुवानीराम बिरला, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बिरला आदि ने मांगो को लेकर बुधवार को विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन दिया l वही विधायक भी इनके समर्थन में उतरे है l विधायक बिरला ने कहा कि सहकारी संस्था के कर्मचारियों की मांग जायज है l अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति इनको भी पूरी सुविधाएं मिले l में भी मुख्यमंत्री व सहकारिता मंत्री को पत्र लिखूंगा l वही संग के ब्लाक अध्यक्ष बलिराम बिरला ने कहा कि सहकारी समिति के समस्त कर्मचारियों को मप्र सरकार के कर्मचारियों की भांति वेतन भत्ते, बीमा व अन्य सुविधाएं दी जावे । सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शासन द्वारा जो राशन काटा गया है उसे तुरंत आवंटन जारी किया जावे । साथ ही गेंहू, चना, सरसो धान आदि उपार्जन कार्य का कमीशन, प्रासंगिक व्यय जो कई वर्षों से भुगतान नही किया गया जिसे तुरंत भुगतान के आदेश प्रसारित किए जाए l

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार