नावड़ातौड़ी में प्रारंभ हुआ प्रदेश का पहला हेंडलूम कसरावद आर्ट क्लस्टर
जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग की बैठक संपन्न खरगोन। केंद्र सरकार के सुक्ष्म एवं लघु मंत्रालय के सहयोग से नावड़तौड़ी में प्रदेश का पहला हेंडलूम कसरावद आर्ट क्लस्टर प्राथमिक तौर पर प्रारंभ हो गया है। हालांकि इसका विधिवत शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा फरवरी के पहले सप्ताह में करने की संभावना है। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग की बैठक में आर्ट क्लस्टर की सचिव ने इस कलस्टर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सचिव श्रीमती सीमा मिश्रा ने बैठक में अवगत कराया कि महेश्वर पूर्व से ही एक टूरिज्म प्लेस स्थापित है। ठीक इसके सामने नावड़ातौड़ी भी अपनी पहचान स्थापित किए हुए है। यहां एक शालिवाहन प्राचीन शिव मंदिर भी है। साथ ही इस गांव में कई ऐसे बुनकर है, जो नजदीक ही कसरावद नगर में अन्य दुकानों पर कार्य करना पड़ रहा है। इन सबकों आत्म निर्भर भारत से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग से यह कलस्टर स्थापित किया गया है। इस क्लस्टर में साड़ी, स्टोल, शूट, खादी के कपड़े और कुर्ते बनाए जाएंगे। बै...