Posts

नावड़ातौड़ी में प्रारंभ हुआ प्रदेश का पहला हेंडलूम कसरावद आर्ट क्लस्टर

जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग की बैठक संपन्न खरगोन। केंद्र सरकार के सुक्ष्म एवं लघु मंत्रालय के सहयोग से नावड़तौड़ी में प्रदेश का पहला हेंडलूम कसरावद आर्ट क्लस्टर प्राथमिक तौर पर प्रारंभ हो गया है। हालांकि इसका विधिवत शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा फरवरी के पहले सप्ताह में करने की संभावना है। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति व जिला स्तरीय लघु उद्योग की बैठक में आर्ट क्लस्टर की सचिव ने इस कलस्टर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सचिव श्रीमती सीमा मिश्रा ने बैठक में अवगत कराया कि महेश्वर पूर्व से ही एक टूरिज्म प्लेस स्थापित है। ठीक इसके सामने नावड़ातौड़ी भी अपनी पहचान स्थापित किए हुए है। यहां एक शालिवाहन प्राचीन शिव मंदिर भी है। साथ ही इस गांव में कई ऐसे बुनकर है, जो नजदीक ही कसरावद नगर में अन्य दुकानों पर कार्य करना पड़ रहा है। इन सबकों आत्म निर्भर भारत से जोड़ने की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग से यह कलस्टर स्थापित किया गया है। इस क्लस्टर में साड़ी, स्टोल, शूट, खादी के कपड़े और कुर्ते बनाए जाएंगे। बै...

अवैध गौवंश परिवहन करने वाले 04 पीकअप वाहन सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस को सुचना मिली की पशुओं का अवैध रुप से परिवहन करने हेतु 03-04 पीकअप गाडीयों में भर कर महाराष्ट्र तरफ वध हेतु लेकर जाने वाले है ।            उक्त सुचना पर उपनिरीक्षक चैनसिंह सोलंकी, उनि. सुदर्शन कुमार,उनि. दीपक यादव, सउनि मोहन सिंगला सउनि रघुनाथ तिरोले प्रआर.636 जितेन्द्र गुप्ता, प्रआर 647 संतोष शुक्ला,आर.277 हेमन्त सपकाले,आर.668 दिनेश मण्डलोई एवं सैनिक15 मुबारिक को शामिल कर अलग-अगल टीम बनाकर  रहना किया गया । मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम रेहगॉव नहर  से पीकअप गाडिया थोडी-थोडी देरी के अन्तराल में नहर पुलिया के पास आई । जिन्हे रोककर चेक करते पीकअप क्रमांक MP-68-G0289 में 03 बैल पीकअप क्रमांक एमपी-09-जीजी-3305 में 03 बैल पीकअप क्रमॉक एमपी-12-जीए 0468 में 03 बैल तीनों गाडीयो में बैल ठुस-ठुस कर भरकर महाराष्ट तरफ वध हेतु ले जाते पकडा । गाडीयों में बैठे व चालक सहित कुल 06 व्यक्तियों को पकडा । जिनके नाम पता पुछते दिलीप पिता जयसिंह हंजाराउम्र 29 वर्ष,राहुल पिता जयसिंह बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी लखापुर,प्रधान पिता नरसिंह बंजारा उम्...

श्रीराम जन्मभूमि तिर्थ क्षेत्र निधी समपर्ण कार्यालय का शुभारंभ

बैडीया(राजेंद्र नामदेव)। नगर मे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधी कार्यालय उपखण्ड बैडीया का शुभारंभ पिपलगोन रोड़ स्थित भवन पर समाज सेवी एव वरिष्ठ कार्यकृता जिवनलाल जी बिरला ने दिप परजलीत कर एव श्रीराम स्तुति एव ऊँ उच्चारण से विश्व हिन्दू परीषद जिला मंत्री जितेन्द्र राठौड़ व्दारा संचालन से शुभारम्भ से किया विभाग पर्चारक अरूण जैन एव जिला कार्यवाहक विवेक भटोरे ने कार्यकृताओ को संबोधित करते समर्पण निधी टोली के जरिए प्रत्येक हीन्दु परिवार के घर घर जा कर ईस महान कार्य मे जो भी श्रध्दा से दे उसे लेना है ईस अवसर पर जिला प्रचारक केशव जी चौहान जिला संघ चालक राजेन्द्र साद खण्ड निधी समपर्ण अभियान प्रमुख कमल नामदेव दिलीप पटेल राजेन्द्र नामदेव जितेन्द्रसिंह चौहान मनोज बिरला गम्भीर मालवीय हेमराज चौहान विजय बिरला सही विश्व हिन्दु परीषद बजरंग दल आर एस एस के कार्यकृता उपस्थित थे।

नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को 04 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

विदिशा। श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीष (पॉक्सो)े गंजबासौदा ने आरोपी सुरेश अहिरवार को धारा 363 भादवि में 04 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000/- रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। उक्त प्रकरण में पैरवी एडीपीओ दिनेष कुमार असैया बासौदा के द्वारा की गई थी।  सहायक जिला लेाक अभियोजन अधिकारी श्री दिनेष कुमार असैया के द्वारा बताया गया कि मामला थाना देहात बासौदा का है। घटना दिनांक 19.11.2016 को फरियादी ग्यारसपुर गया था। घर पर उसकी छोटी बहन और छोटा भाई थे, मॉ मजदूरी करने गयी थी। रविवार दिनांक 20.11.2016 को जब वह घर आया और उसने छोटे भाई से अपनी बहन के बारे में पूछा तो उसके छोटे भाई ने बताया कि वह मम्मी से लाल पठार का कह कर गयी थी और तब से वापस नहीं आई। उसने बहन को आसपास और रिष्तेदारों में तलाश किया पर वह नहीं मिली। दिनांक 22.11.16 को पीडिता के भाई ने थाना देहात बासौदा जाकर अपनी बहन के गुम हो जाने की रिपार्ट लेख कराई थी जिस पर से गुम इंसान क्रमांक 29/16 पर गुदशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। अन्वेषण के दौरान थाना देहात बासौदा में आरोपी सुरेष अहिरवार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 39...

शहर की सड़कों का होगा सुधार

विधायक रवि जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रखी शहर की बात खरगोन। शहर की समस्याओं को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रवि जोशी के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शहर की बदहाल सड़को ओर हो रहे बड़े बड़े गड्डों के साथ ही, सब्जी मंडी यातायात, भाडली की ओद्योगिक भूमि के सीमांकन ओर वंहा के रहवासियो की समस्या, जलावर्धन ओर सीवरेज लाइन के कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही शहर से गुजर रहे चित्तौड़ भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक श्री जोशी ने बदहाल सड़को के शीघ्र सुधार करने को कहा । कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने एक दो दिन में सड़कों के सुधार कार्य प्रारंभ करने के लिए आश्वस्त किया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखे गए अन्य बिंदुओं के भी शीघ्र समाधान की बात कही। इस अवसर पर पूर्णा ठाकुर,नरेन्द्रसिंह चावला, द्वारकादास भंडारी, नवीन मोडक, नीमा गौर, डॉ शरद दिंडोरकर, जैनुद्दीन बोहरा,अल्ताफ आजाद, शिव तिवारी, मोहन पाटीदार, रवि नाईक, राजेश मंडलोई, आनंद भंडारी , कांता सोनी आदि उपस्थित थे।

मोहनपुरा में आदिवासी जनजागृति सम्मेलन संपन्न

खरगोन। भगवानपुरा जनपद के मोहनपुरा में आदिवासी जनजागृति सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल शामिल हुए। उन्होंने इस सम्मेलन में आदिवासी परंपरा के अनुरूप ढ़ोल की थाप पर थिरकते हुए आदिवासी समाज व संस्कृति के बारे में संबोधित भी किया। पारंपरिक नृत्य के दौरान उन्होंने तीर और धनुष लेकर पदयात्रा में भी शामिल हुए। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद श्री पटेल ने संबोधन में कहा कि संविधान में आरक्षण को लेकर संशोधन कराएंगे। जो व्यक्ति धर्म बदलकर आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण का लाभ लेते है। गैर आदिवासियों को आदिवासियों को प्राप्त संवैधानिक आरक्षण प्राप्त न हो, ऐसा संशोधन कराने के प्रयास करेंगे। सोमवार को 615 वाहन व 142 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए खरगोन। सोमवार को कपास के 615 वाहन एवं 142 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 6000, न्यूनतम भाव 4500 व औसत भाव 5300 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1871, न्यूनतम भाव 1680 व औसत भाव 1760 रहा। वहीं ज्वार का अधिकतम भाव 1100, न्यूनतम भाव 1070 व औसत भाव 1...

महिलाओं के प्रति सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए कार्य करें-एसपी

महिला सम्मान अभियान की हुई शुरूआत खरगोन। सोमवार 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिलाओं के सम्मान के प्रति महिला जन जागरूकता अभियान प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक और महिला बाल विकास अधिकारियों के साथ वीसी कर अभियान की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। इस वीसी के पश्चात स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में महिला सम्मान अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग के अलावा नगर पालिका, पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमला उपस्थित रहा। कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान बढ़ाने की दिशा में प्रत्येक विभाग इसमें अपना योगदान सुनिश्चित करेगा। क्योंकि यह कार्य किसी एक विभाग का नहीं, बल्कि सभी विभागों को मिलकर दायित्व निभाना होगा। इस पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। फिलहाल नगर पालिका, राजस्व व पुलिस विभाग शहर सहित जिले के प्रत्येक नगरीय निकायों में ऐसे स्थान चिन्हित करें, जहां महिलाओं व बालिकाओं को आने-जाने में डर रहता है। सबसे पहले यह संबंधित विभाग महिलाओ...