शहर की सड़कों का होगा सुधार

विधायक रवि जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रखी शहर की बात

खरगोन। शहर की समस्याओं को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक रवि जोशी के नेतृत्व में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शहर की बदहाल सड़को ओर हो रहे बड़े बड़े गड्डों के साथ ही, सब्जी मंडी यातायात, भाडली की ओद्योगिक भूमि के सीमांकन ओर वंहा के रहवासियो की समस्या, जलावर्धन ओर सीवरेज लाइन के कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही शहर से गुजर रहे चित्तौड़ भुसावल राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक श्री जोशी ने बदहाल सड़को के शीघ्र सुधार करने को कहा । कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने एक दो दिन में सड़कों के सुधार कार्य प्रारंभ करने के लिए आश्वस्त किया।

साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखे गए अन्य बिंदुओं के भी शीघ्र समाधान की बात कही। इस अवसर पर पूर्णा ठाकुर,नरेन्द्रसिंह चावला, द्वारकादास भंडारी, नवीन मोडक, नीमा गौर, डॉ शरद दिंडोरकर, जैनुद्दीन बोहरा,अल्ताफ आजाद, शिव तिवारी, मोहन पाटीदार, रवि नाईक, राजेश मंडलोई, आनंद भंडारी , कांता सोनी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश