Posts

8 दुकानों को सील कर 1 लाख 70 हजार 604 रूपए की वसूली की

खरगोन 12 मार्च 2020। वित्तीय वर्ष 2019-20 में शासन के लक्ष्यनुसार वसूली के संबंध में नपा प्रशासक एवं कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिए गए थे। इनमें जलकर, संपत्तिकर, दुकान किराया, ब्लाक लीज आदि समस्त प्रकार के करों कि वसूली 31 मार्च 2020 के पूर्व की जाना है। राजस्व अधिकारी संजय रावल ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व समस्त करों की शत-प्रतिशत वसूली के लिए दल का गठन किया गया है। गठित दल द्वारा जलकर बकायादारों से बकाया जमा न करने से नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही लगातार जारी है। साथ ही संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर, ब्लाक लीज एवं दुकान किराया आदि करों के बकायादारों की अचल संपत्ति जब्त व कुर्की की कार्यवाही के लिए वारंट वसूली के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी के अंतर्गत गुरूवार को 8 दुकानों के बकाया जमा नहीं कराने पर सील किया गया और उनसे 1 लाख 70 हजार 604 रूपए की वसूली भी की गई।

देशी बीजों को संधारित करने लगा खरगोन का किसान

Image
खरगोन 11 मार्च 2020। देशभर के कृषि वैज्ञानिक हमारे देशी किस्म की प्राचीन बीजों के लोप होने को लेकर चिंतित होने लगे है। इसका कारण हमारा प्राचीन बीज “जीओम“ किसानों के पास नहीं रह गए है। यदि ऐसा हुआ, तो किसी भी फसल की नई-नई वैरायटियां (किस्म) बनाने का कार्य रूक जाएगा। क्योंकि हमारे प्राचीन या देशी बीजों में ही वह शक्ति है, जिससे उन्नतशील किस्म बनाई जा सकती है। भारत सरकार ने इन स्थितियों को समझते हुए वर्ष 1976 में हरित क्रांति के बाद नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक्स एंड इंडियन रिसोर्सेस इंडियन की स्थापना की। देश में हरित क्रांति के बाद कई नई-नई हाई ब्रिड वैरायटियां सामने आई। इससे पूर्व किसान अपने पास मौजूद बीजों को ही उपजता रहा, लेकिन इस क्रांति ने अधिक उत्पादन ने लालच को बढ़ावा दिया, जिससे किसान उन्नत बीजों की और झूके और आज स्थिति यह है कि हमारे प्राचीन देशी बीज किसानों के पास नहीं बचें। ============ खरगोन में बिस्टान के कृषक अविनाशसिंह दांगी ने भी 7 वर्ष पूर्व इन परिस्थितियों को समझते हुए पुराने देशी किस्म की तलाश शुरू कर दी थी। उनकी यह तलाश आज वाकई सहीं साबित हुई और वे आज एक दर्जन से अधि...

शिविर में 1950 नागरिकों को वितरित की गोलियां

Image
खरगोन 12 मार्च 2020। होम्योपैथी चिकित्सा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक उपाय के लिए गुरूवार को विकासखंड गोगावां में आयुष विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि शिविर के माध्यम से करीब 1950 नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आर्सेनिकम एल्बम-30 की गोलियां वितरित की गई। साथ ही इस बीमारी की जन जागरूकता के लिए पांपलेट् भी वितरित किए गए। डॉ. आसलकर ने नागरिकों से कहा कि आर्सेनिकम एल्बम-30 को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में अपनाया जा सकता है। आर्सेनिकम एल्बम-30 की एक डोज की सिफारिश की है, जो प्रतिदिन खाली पेट में तीन दिनों के लिए उपयोग की जाती है। शिविर के दौरान डॉ. मुकेश कुमार सैते, डॉ. केडी चौहान, डॉ. योगेंद्र सिंह सिसोदिया, अनिल गोस्वामी, दयाराम वर्मा, रमेशचंद्र मंडलोई, सुनिता चौहान आदि द्वारा सेवाएं दी गई। शिविर में स्थानीय पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा।

जिले के पर्यटनों को लेकर कलेक्टर ने जारी किया वीडियो

Image
खरगोन 12 मार्च 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वीडियों जारी किया है। 5 मिनट 3 सेकंड के इस वीडियों में जिले के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है, जिन्हें कई लोगों ने करीब से देखे होंगे। इसके अलावा अन्य भी कई पर्यटन स्थल है, जिन्हें अब तक कई लोगों ने नहीं देखा होगा। इस वीडियों में कलेक्टर श्री डाड ने खरगोन जिले में आने वाले सभी पर्यटकों को आमंत्रित करते हुए आव्हान किया कि जिले के पर्यटन स्थलों को करीब से देखे और जाने। यह पर्यटन स्थल नर्मदा किनारे बसे खरगोन को अलग पहचान दिलाता है। यहां देश का एक मात्र नवगृह मंदिर के अलावा प्रसिद्ध मां अहिल्या का किला, अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल, ऊन के जैन व महालक्ष्मी माता मंदिर, चोली स्थित प्राचीन गौरी सोमनाथ मंदिर, सहस्त्रधारा, दत्त मंदिर, सिरवेल स्थित महादेव मंदिर, नन्हेश्वर धाम, जाम गेट सहित जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित वीडियो है। फोटो-01,02(चोली स्थित प्राचीन गौरी सोमनाथ मंदिर)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला स्वास्थ्य माह का होगा शुभारंभ

खरगोन 07 मार्च 2020। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आज रविवार को महिला स्वास्थ्य माह का शुभारंभ किया जाएगा। इसका उद्देश्य सभी विभागों में कार्यरत समस्त महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार उपचार प्रदान करना है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य माह के अंतर्गत 11 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को समस्त स्वास्थ्य सेवाओं (हेल्थ एंड वैलनेंस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल एवं जिला अस्पताल) पर 30 वर्ष से अधिक आयु की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी की एनिमिया, उच्च रक्तचाप, सवाईकल कैंसर एवं ओरल कैंसर जैसी बीमारियों का उपचार किया जाएगा। वहीं 30 वर्ष से कम आयु वाली महिला अधिकारी व कर्मचारी की केवल एनिमिया की जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि किसी महिला में चिन्हांकित बीमारी पाई जाती है, तो उसका उपचार किया जाएगा।

कोरोना से बचते हुए मनाएं होली व रंगपंचमी-कलेक्टर श्री डाड

Image
शांति समिति की बैठक में सर्वसहमति ने गैर नहीं निकालने का लिया निर्णय ============== खरगोन 07 मार्च 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचते हुए त्यौहार मनाने पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोराना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए देशभर के लिए एडवाईजरी जारी की है। इस एडवाईजरी के अनुसार हम ऐसे मुकाम पर है कि यदि बड़ी संख्या में एकत्रित होते है, गले मिलते है, हाथ मिलाते है या रंग लगाते है, तो कोरोना से संक्रमित होने के अवसर बढ़ जाते है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम सब एक-दूसरे के सहयोगी हो सकते है। भारत सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी को अगर शांति समिति सर्वसहमति से पारित करती है, तो जिले में रंगपंचमी के दौरान आयोजित होने वाली गैर को आयोजित करने से रोक सकते है। शांति समिति में इस मसले को बड़े ध्यान से समझते हुए गैर नहीं निकालने पर सहमति जताई। ==============...

आरटीई के तहत स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए समय सारणी की जारी

खरगोन 07 मार्च 2020। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाईन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में समय सारणी जारी की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि ऑनलाईन लॉटरी के लिए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा 6 से 11 मार्च तक चयन किया जाएगा। वहीं स्कूल की ग्राम, वार्ड, पड़ोस एवं विस्तारित पड़ोस से मेपिंग भी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा 6 से 13 मार्च तक की स्थिति में की जाएगी। प्रायवेट स्कूलों द्वारा आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए इंट्री कक्षा एवं आरक्षित सीटों को संबंधित अशासकीय स्कूल लॉगिन से 6 से 20 मार्च तक, निःशुल्क प्रवेश के लिए स्कूल द्वारा दर्ज आरक्षित सीटों को बीआरसी द्वारा परीक्षण करना तथा लॉक कर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा 23 मार्च तक जिला परियोजना समन्वयक को फारवर्ड किया जाएगा। इसके अलावा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा अग्रेषित की गई आरक्षित सीटों को चेक कर जिला परियोजना द्वारा 24 मार्च तक लॉक किया जाएगा। स्कूलवार कक्...