आरटीई के तहत स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए समय सारणी की जारी



खरगोन 07 मार्च 2020। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाईन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में समय सारणी जारी की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि ऑनलाईन लॉटरी के लिए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा 6 से 11 मार्च तक चयन किया जाएगा। वहीं स्कूल की ग्राम, वार्ड, पड़ोस एवं विस्तारित पड़ोस से मेपिंग भी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा 6 से 13 मार्च तक की स्थिति में की जाएगी। प्रायवेट स्कूलों द्वारा आरटीई के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए इंट्री कक्षा एवं आरक्षित सीटों को संबंधित अशासकीय स्कूल लॉगिन से 6 से 20 मार्च तक, निःशुल्क प्रवेश के लिए स्कूल द्वारा दर्ज आरक्षित सीटों को बीआरसी द्वारा परीक्षण करना तथा लॉक कर विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा 23 मार्च तक जिला परियोजना समन्वयक को फारवर्ड किया जाएगा। इसके अलावा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा अग्रेषित की गई आरक्षित सीटों को चेक कर जिला परियोजना द्वारा 24 मार्च तक लॉक किया जाएगा। स्कूलवार कक्षावार आरक्षित सीटों तथा उनके पड़ोस व विस्तारित पड़ोस सहित पोर्टल पर अनंतिम रूप से प्रदर्शित 27 मार्च तक किया जाएगा। वहीं 27 मार्च से 2 अप्रैल तक दावा आपत्ति एवं निराकरण किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम