जिले के पर्यटनों को लेकर कलेक्टर ने जारी किया वीडियो


खरगोन 12 मार्च 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वीडियों जारी किया है। 5 मिनट 3 सेकंड के इस वीडियों में जिले के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है, जिन्हें कई लोगों ने करीब से देखे होंगे। इसके अलावा अन्य भी कई पर्यटन स्थल है, जिन्हें अब तक कई लोगों ने नहीं देखा होगा। इस वीडियों में कलेक्टर श्री डाड ने खरगोन जिले में आने वाले सभी पर्यटकों को आमंत्रित करते हुए आव्हान किया कि जिले के पर्यटन स्थलों को करीब से देखे और जाने। यह पर्यटन स्थल नर्मदा किनारे बसे खरगोन को अलग पहचान दिलाता है। यहां देश का एक मात्र नवगृह मंदिर के अलावा प्रसिद्ध मां अहिल्या का किला, अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल, ऊन के जैन व महालक्ष्मी माता मंदिर, चोली स्थित प्राचीन गौरी सोमनाथ मंदिर, सहस्त्रधारा, दत्त मंदिर, सिरवेल स्थित महादेव मंदिर, नन्हेश्वर धाम, जाम गेट सहित जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित वीडियो है।


फोटो-01,02(चोली स्थित प्राचीन गौरी सोमनाथ मंदिर)


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश