Posts

खरगोन में पहली बार आयोजित हुआ राज्य स्तरीय दंत सम्मेलन

Image
दात साफ होंगे तो शरीर और स्वास्थ्य भी स्वस्थ्य होगा-संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ============== खरगोन 07 दिसंबर । प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं सस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने खरगोन में पहली बार आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य दंत सम्मेलन में कहा कि दात साफ होंगे तो शरीर और स्वास्थ्य भी स्वस्थ्य होगा। राज्य स्तरीय दंत सम्मेलन का यह पहला आयोजन खरगोन तथा रिमोट क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी प्रोत्साहित करेगा। अब समय आ गया है कि बड़े शहरों के बजाय छोटे शहरों व गांवों में सेवा देने वाले डॉक्टर भी नई-नई तकनीकों से अपडेट रहें। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि प्रतिभाएं हर जगह होती है। जरूरत है सिर्फ उनकों सही फ्लेटफार्म मिलने की। इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 39वें दंत सम्मेलन में डॉ. प्रकाश दीक्षित ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का संदेश भी पढ़ा। कार्यक्रम में निमाड़ के कई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में बड़वानी व खरगोन क्षेत्र में दंत चिकित्सा के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया। ============== ईश्वर जन्म देता है और डॉक्...

खेत में कपास व तुअर के बीच लगे गांजे के पौधों को पुलिस ने किया जब्त

Image
खरगोन 07 दिसंबर । थाना गोगावां क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौंडी डुडवा फाल्या के निवासी चैनसिंग पिता तेरसिंग के खेत में कपास व तुअर के बीच में गांजे को पौधे लगाकर गांजे का अवैध व्यवसाय कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी दिलीप गंगराड़े के नेतृत्व में अहिरखेड़ा चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस जवानों के साथ टीम गठित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। टीम द्वारा चैनसिंह के खेत में पहुंचकर वहां से 90 गांजे के नीले हरे पौधे कुल वजन 1 क्विंटल 16.340 किग्रा जब्त किए, जिनकी किमत 5 लाख 81 हजार 700 रूपए है। साथ ही आरोपी चैनसिंग को गिरफ्तार कर थाना गोगावां में अपराध क्रमांक 354/19 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया।

डकैटी की योजना बनाते हुए पकड़े गए 5 आरोपी, लूट की घटनाओं का किया खुलासा

Image
खरगोन 07 दिसंबर ।  शनिवार को बड़वाह थाना अंतर्गत डकैटी की योजना बनाते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार के पश्चात इनके द्वारा की गई लूट की घटनाओं का खुलासा भी किया है। बड़वाह अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गत शुक्रवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सेंधवा के कुछ बदमाश चांदनीपुरा सनावद में भीमा सेठ से लिए किराए के मकान में बड़वाह की खोड़ी वाली शराब फेक्ट्री में डाका डालकर भारी नगद लूटने का प्लान बना रहे है। वहीं बदमाशों का एक साथी कुछ देर पहले शराब, नमकीन, पानी  लेकर भीमा सेठ के मकान की तरफ ही गया है। मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी द्वारा तत्काल गवाहान को तलब कर दबीश देने के लिए तीन टीम तैयार की। तीनों टीमों ने घेराबंदी करते हुए दबीश दी और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुछताछ पर उस्मान पिता शब्बीर मंसूरी निवासी रामकटोरा नाला पार सत्तार का मकान सेंधवा जिला बड़वानी का होना बताया, जिसकी जामा तलाशी पर एक पिस्टल, 6 जिंदा कारतुस, 420 रूपए बरामद किए। वहीं दूसरे आरोपी आदिल पिता सलीम कुरैशी निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड...

दो अलग-अलग स्थानों पर गांजा की तस्करी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
खरगोन 07 दिसंबर । गत शुक्रवार को खरगोन पुलिस द्वारा गांजे की तस्करी करने वाले दो अलग-अलग स्थानों से 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन 5 आरोपियों मे से दो आरोपी इंदौर तथा तीन आरोपी जिले के है। थाना प्रभारी ललितसिंह डागुर ने बताया कि जिले में अवैध गांजा होने की सूचनाएं प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय एवं एएसपी श्री शशिकांत कनकने द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अवैध रूप से मादक पदार्थों के विक्रय करने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे। गत शुक्रवार को मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो अलग-अलग स्थानों से अवैध गांजे की तस्करी होने वाली है। दोनों स्थानों से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी श्री डागुर के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी ने एक दल को पप्पू मोर्य के नेतृत्व में हमराही बल को साथ उमरखली रोड़ पर भेजा। यहां एक मोटर साईकिल पर बैठकर आ रहे तीन व्यक्ति को रोककर उनकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपियों पास रखी सफेद रंग की बोरी, जिसमें 1 लाख 60 हजार रूपए का गांजा तथा 80 हजार रूपए का वाहन जब...

शत-प्रतिशत मरीजों का लिया जाए फीडबेक-कलेक्टर श्री डाड

Image
रोगी कल्याण समिति की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय ================== खरगोन 07 दिसंबर । जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले सभी मरीजों से व्यवस्थाओं व सुविधाओं सहित अन्य आवश्यकताओं वाली सेवाओं को लेकर प्रत्येक मरीज की प्रतिक्रिया ली जाएगी। मरीजों से प्रतिक्रिया करीब 15 से अधिक बिंदुओं पर बने निर्धारित फार्मेट में लिया जाना तय किया गया है। पूर्व में 18 जुलाई को आयोजित हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी निर्धारित किया गया था कि मरीजों से प्रतिक्रिया ली जाए। इसके पालन में सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर आंशिक रूप से मरीजों की प्रतिक्रिया ली गई थी, जिसमें ठीक व उत्तम के मध्य अंक प्राप्त हुए। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने शनिवार को आयोजित हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में शत-प्रतिशत मरीजों का फीडबेक लेने का निर्णय लिया है। अब जिस समय मरीज भर्ती होगा, उसी समय निर्धारित प्रारूप दिया जाएगा और डिस्चार्ज से पहले एक निर्धारित बाक्स में आवश्यक रूप से रखेगा। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। जिला चिकि...

गर्भवती महिलाओं से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने की गृहभेंट, किया पंजीयन

Image
खरगोन 04 दिसंबर । प्रदेश सहित संपूर्ण जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का सप्ताह चल रहा है। सप्ताह के दौरान रोजाना अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं से गृहभेंट कर उनका पंजीयन किया गया। शहरी पर्यवेक्षक सुश्री सरस्वती सोनी ने बताया कि सेक्टर क्रमांक-3 के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गभर्वती महिलाओं के घर-घर जाकर गृहभेंट की और उनका पंजीयन किया गया। साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली जानकारियों के बारे में भी विस्तार से बताया। पर्यवेक्षक सुश्री सोनी ने बताया प्रधानमंत्री मातृत्व योजनांतर्गत गर्भवती महिलाओं को पंजीयन के उपरांत 1 हजार रूपए प्रथम किश्त, स्वास्थ्य जांच पश्चात द्वितीय किश्त 2 हजार रूपए तथा तीसरी किश्त प्रसव पश्चात शिशु के साढ़े तीन माह की आयु में टीकाकरण चक्र पूरा होने जाने के बाद 2 हजार रूपए प्रदान किए जाते है। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना के तहत 1 हजार रूपए भी गर्भवती महिला को प्रदान किए जाते है।

माकड़खेड़ा की शासकीय हाईस्कूल में आयोजित किया शिविर

Image
खरगोन 04 दिसंबर । ग्राम माकड़खेड़ा की शासकीय हाईस्कूल में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश श्री भारतसिंह रावत ने कहा कि मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुरा द्वारा एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 2 से 6 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एचआईवी एड्स से पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारवालों के संबंध में सहायता व जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 संगीता डावर मौर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर अकिल खान, स्कूल प्राचार्य गणेश वर्मा सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहा।