खरगोन में पहली बार आयोजित हुआ राज्य स्तरीय दंत सम्मेलन

दात साफ होंगे तो शरीर और स्वास्थ्य भी स्वस्थ्य होगा-संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ
==============
खरगोन 07 दिसंबर । प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं सस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने खरगोन में पहली बार आयोजित हुए तीन दिवसीय राज्य दंत सम्मेलन में कहा कि दात साफ होंगे तो शरीर और स्वास्थ्य भी स्वस्थ्य होगा। राज्य स्तरीय दंत सम्मेलन का यह पहला आयोजन खरगोन तथा रिमोट क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी प्रोत्साहित करेगा। अब समय आ गया है कि बड़े शहरों के बजाय छोटे शहरों व गांवों में सेवा देने वाले डॉक्टर भी नई-नई तकनीकों से अपडेट रहें। संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि प्रतिभाएं हर जगह होती है। जरूरत है सिर्फ उनकों सही फ्लेटफार्म मिलने की। इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 39वें दंत सम्मेलन में डॉ. प्रकाश दीक्षित ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का संदेश भी पढ़ा। कार्यक्रम में निमाड़ के कई प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में बड़वानी व खरगोन क्षेत्र में दंत चिकित्सा के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया।
==============
ईश्वर जन्म देता है और डॉक्टर जीवन
==============
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. साधौ ने कहा कि जनता और समाज ने डॉक्टरों को बहुत बड़ा दर्जा दिया है। क्योंकि सब जानते है ईश्वर उन्हें जन्म देता है, तो डॉक्टर उन्हें जीवन देता है। समाज में डॉक्टरों की कितनी आवश्यकता है, इस बात को डॉक्टर्स भी मानते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल ने कहा कि सभी की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता दात है, जो शरीर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। वैसे तो शरीर का हर अंग महत्वपूर्ण है ही, लेकिन साफ दातों की अलग भूमिका है। सांसद श्री पटेल ने निमाड़ में आयोजित इस कार्यक्रम को एक अवसर बताते हुए कहा कि नवीन तकनीकों से यहां के डॉक्टरों व दंत रोगियों को लाभ ही होगा तथा ऐसे बड़े कार्यक्रमों के होने से खरगोन की पहचान स्थापित होगी। कार्यक्रम में दंत चिकित्सा पर आधारित पत्रिका का भी विमोचन किया। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम