दो अलग-अलग स्थानों पर गांजा की तस्करी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



खरगोन 07 दिसंबर । गत शुक्रवार को खरगोन पुलिस द्वारा गांजे की तस्करी करने वाले दो अलग-अलग स्थानों से 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन 5 आरोपियों मे से दो आरोपी इंदौर तथा तीन आरोपी जिले के है। थाना प्रभारी ललितसिंह डागुर ने बताया कि जिले में अवैध गांजा होने की सूचनाएं प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय एवं एएसपी श्री शशिकांत कनकने द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अवैध रूप से मादक पदार्थों के विक्रय करने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे। गत शुक्रवार को मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो अलग-अलग स्थानों से अवैध गांजे की तस्करी होने वाली है। दोनों स्थानों से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी श्री डागुर के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी ने एक दल को पप्पू मोर्य के नेतृत्व में हमराही बल को साथ उमरखली रोड़ पर भेजा। यहां एक मोटर साईकिल पर बैठकर आ रहे तीन व्यक्ति को रोककर उनकी तलाशी ली। इस दौरान आरोपियों पास रखी सफेद रंग की बोरी, जिसमें 1 लाख 60 हजार रूपए का गांजा तथा 80 हजार रूपए का वाहन जब्त किया। वहीं तीनों आरोपी वाहन चालक खटिक मोहल्ला बड़ी ग्वाल टोली इंदौर निवासी जितेंद्र उर्फ जितु पिता शंकर परमार, ग्राम डोंगरगांव थाना मेनगांव निवासी कपिल पिता बलीराम तथा नगर वर्ल्डकप चौराहा इंदौर निवासी पंकज पिता विक्रमसिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना प्रभारी ने एक दल को छात्रपालसिंह धुर्वे के नेतृत्व में हमराही बल को बिस्टान रोड़ पर भेजा। यहां खड़े हुए दो व्यक्तियों शिकारिया पिता डोंगरसिंह निवासी काजलमाता थाना बरूड़ तथा दशरथ पिता ओंकार निवासी काकड़िया थाना भगवानपुरा की लताशी लेने पर उनके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया जिनकी किमत 40 हजार रूपए है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम